Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Oct-2020

प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए राजनेता अब कितनी भी भीड़ जुटा सकते हैं। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इसके लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नई गाइडलाइन चुनाव वाले इलाकों के लिए जारी की गई है। जहां पर अभी चुनाव होने वाले हैं। अब स्टेट गवर्नमेंट अन्य कार्यक्रम के लिए भी नई गाइडलाइन जारी कर सकती है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के चुनाव अप्रभावित 33 ज़िलों में 1,359 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 4,120 किमी लंबी 12,960 ग्रामीण सड़कों का ई-लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के दौरान भी हमने निर्माण कार्य जारी रखा और इतनी सड़कें निर्मित की। इन सभी सड़कों को मैं आप सभी ग्रामवासियों को समर्पित करता हूँ। जो गांव अभी छूट गए हैं, उन्हें भी सड़क की सौगात दी जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को इंदौर दौरे पर हैं। सीएम के आने के पहले ही कांग्रेसियों उनके विरोध में नारियल की दुकान सजा ली। उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणाएं कर नारियल फोड़ने का काम कर रहे हैं। प्रदेश के विकास पर उनका कोई ध्यान नहीं है। वे नारियल फोड़ना बंद करें और प्रदेश के विकास पर ध्यान दें। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का मुखौटा लगाकर नारियल की दुकान लगाई। उद्यानिकी विभाग में हुए करीब 100 करोड़ रुपये के घोटाले (Scam) की जांच EOW ने तेज कर दी है. EOW की भोपाल यूनिट ने विभाग के कमिश्नर को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. यंत्रीकरण योजना में 100 करोड़ के घोटाले का आरोप है. भोपाल यूनिट ने ये शिकायत दर्ज करने के बाद आगे की जांच शुरू कर दी है. ईओडव्लू निरीक्षक पंकज गौतम ने उद्यानिकी विभाग के आयुक्त को नोटिस जारी किया है. इसमें लिखा है कि उद्यानिकी विभाग के करीब 100 करोड़ रुपये के यंत्रीकरण घोटाले की जांच ईओडव्लू ने दर्ज की है. इस मामले में वर्ष 2011 से शुरू हुई यंत्रीकरण योजना से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएं. इस योजना में किसानों को जो यंत्र दिए जाते थे, उनका नाम और उस पर दी जाने वाली अनुदान राशि की जानकारी भी मांगी गई है. प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा उपचुनाव की घड़ियां नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे सियासी पारा गरमाता जा रहा है. नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. यहां तक कि चुनावी रण के बीच में सियासी महाभारत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे के किरदार तय करने में जुटे हैं. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कमलनाथ को कृष्ण बताया है. उन्होंने कहा कि k फ़ॉर कमलनाथ, K फ़ॉर कृष्ण. इतना ही नहीं महाभारत का उदाहरण देते हुए पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री को सकुनी मामा तक बता दिया. वहीं कांग्रेस के इस वार पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. सत्तारूढ़ पार्टी के प्रवक्ता रजनीश ने कहा कि क से कुशासन,क से काइयांपन, क से कांग्रेस, क से कोरोना...जनता सब जानती है कौन हितेषी है. भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में 26 साल की एक शादीशुदा लड़की से सोने के हार के लिए उसके प्रेमी ने रेप किया। आरोपी मंदसौर का कारोबारी है और उसकी पहचान सोशल मीडिया के जरिए पीड़िता से हुई थी। आरोपी ने उसे बहाने से होटल में मिलने बुलाया था। घर से अपना सोने का हार लेकर नहीं आने पर लड़की से रेप किया। जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया। रोते हुए लड़की टैक्सी से घर पहुंची और सोने का हार लाकर उसे दिया। देर रात पीड़िता ने शाहपुरा पुलिस थाने में एफआईआर करवाई। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी रंग चढ़ रहा है। नेताओं के धुंआधार दौरे जारी हैं। बुधवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के भिंड जिले में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोमर भी सड़क से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने सड़क किनारे चाट के ठेले पर पहुंचकर अपने समर्थकों के साथ पानी पूरी खाई। भिंड के गोहद चौराहे पर केंद्रीय मंत्री तोमर को अपने समर्थकों के साथ पानी पूरी खाते देखकर लोग कुछ देर ठिठक गए। साथ ही केंद्रीय मंत्री का अपने समर्थकों के साथ चाट के ठेले पर पानी पूरी खाना बदलते हालात का संदेश देने वाला भी है। मतलब कोरोना का डर भी अब कम हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने कहा कि कोरोना संकट के कारण हमारे हाथ तंग रहे, इसके बावजूद गरीब के कल्याण और सेवा में किसी तरह की कमी नहीं होने दी गई। वे यहां सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लाेकार्पण समाराेह काे संबाेधित कर रहे थे। चाैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर गरीब कल्याण सप्ताह मनाकर प्रदेश के 37 लाख लोगों को खाद्यान्न पर्ची दी गई। किसानों को फसल बीमा की राशि का भुगतान किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में वोट की नहीं नोट की सरकार है। 2018 में आपने वोट देकर कांग्रेस की सरकार बनाई थी लेकिन 2020 में भाजपा ने नोट देकर यह सरकार गिरा दी। वे यहां कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह के समर्थन में सभा काे संबाेधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि मेरी सरकार 15 महीने रही। ढाई महीने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता और उसके बाद 1 महीने सरकार बचाने की कवायद। कुल साढ़े ग्यारह महीने का समय मुझे मिला, जिसमें मैंने मप्र के विकास की हरसंभव कोशिश की। कमलनाथ ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में उपचुनाव की व्यवस्था की थी किंतु यह उपचुनाव किसी विधायक या सांसद की मौत के पश्चात प्रावधान में लाया गया था। बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा ने मध्‍य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। तीसरी सूची में 9 सीटों पर प्रत्‍याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। पार्टी अब तक 27 सीटों पर अपने उम्‍मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। इससे पहले पार्टी पहली सूची में आठ और दूसरी सूची में 10 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। 28 सीटों पर इसके साथ ही त्रिकोणीय मुकाबले होने के पूरे आसार बन गए हैं। ग्वालियर-चंबल में कई सीटों पर बसपा के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर भी रहे हैं। प्रदेश के 3 लाख 30 हजार कारोबारियों के रिटर्न दाखिल करने और आर्थिक गतिविधियां व कारोबार शुरू होने से प्रदेश में जीएसटी राजस्व बढ़ने लगा है। इसके बढ़ने, पेट्रोल-डीजल की खपत अधिक होने से अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत मिल रहे हैं। डीजल की खपत को सीधे अर्थव्यवस्था से जोड़कर देखा जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार, जून में पुराने रिटर्न दाखिल करने से जीएसटी कलेक्शन बीते साल से 550 करोड़ रुपए अधिक हुआ। इसी तरह काउंसिल की छूट के चलते पुराने सालों के बकाया व सभी रिटर्न भरने का मौका कारोबारियों को मिला, इससे इस महीने 100 करोड़ अधिक कलेक्शन आया और कुल राजस्व 9415 पर पहुंच गया, जो पिछले साल से 616 करोड़ अधिक है। राजधानी में रावण दहन के लिए पुतले की ऊंचाई के लिए किसी प्रकार का बंधन नहीं रहेगा। इसी के साथ आतिशबाजी के लिए भी कोई रोक नहीं रहेगी। लेकिन, जिला प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना और भीड़ को नियंत्रित करना है। अब रावण दहन के लिए क्या किया जाए इसके लिए जिला प्रशासन ने मंथन शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि समिति अपनी ओर से किसी को आमंत्रित नहीं करेगी, जिससे भीड़ जुटे। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि दशहरे पर रावण दहन के लिए अनुमति रहेगी, लेकिन आयोजन समिति को यह देखना होगा कि यहां भीड़ न जुटे। शहर में बुधवार को 469 नए कोरोना मरीज मिले, जबकि 7 की मौत हाे गई। अब एक्टिव केस 4401 हो गए हैं। वहीं कोरोना मरीजों पर पतंजलि ट्रस्ट की आयुर्वेदिक औषधियों के रिसर्च की मंजूरी मिलने के बाद ट्रस्ट के आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि पतंजलि की कोरोनिल सहित कई तरह की औषधियां हैं, जिनका इंदौर के मरीजों पर अनुसंधान करेंगे। परिणाम आने पर इसे राज्य सरकार और आयुष विभाग के साथ साझा किया जाएगा। महाकालेश्वर मंदिर में 101 रुपए से भी सामान्य दर्शन सुविधा का विरोध होने के बीच बुधवार को मंदिर प्रबंध समिति ने स्पष्ट किया कि कोरोना संक्रमण के चलते प्री-बुकिंग से ही दर्शन व्यवस्था की जाएगी। महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं को प्री-बुकिंग पर ही नि:शुल्क दर्शन की व्यवस्था की है। प्री-बुकिंग नहीं करा पाने वाले श्रद्धालु 250 रुपए की शीघ्र दर्शन व्यवस्था से दर्शन कर सकते हैं। ग्वालियर-चंबल अंचल की 11 विधानसभा सीटों पर उसी प्रत्याशी की जीत होगी, जिसका साथ युवा देंगे। इन सभी सीटों पर 18 वर्ष से 39 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या कुल मतदाताओं की संख्या में आधे से ज्यादा है। यानी इस चुनाव में जो उम्मीदवार युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब होगा उपचुनाव की जीत का सेहरा उसी के सिर बंधेगा। दोनों ही विधानसभा में भाजपा, कांग्रेस, बसपा और दूसरे राजनीतिक दल युवाओं को लेकर अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में सीपीएस पीजी डिप्लोमा करने वाले डा. सचिन नायक के कार्य की भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने सराहना की है। कोहली व चहल ने वेबिनार के जरिए डा. नायक से चर्चा की और कोरोना काल में आई मुश्किलों के बारे में पूछा। डा. नायक ने जब बताया कि वे सैंपलिंग एवं आइसीयू वार्ड में तैनात थे, तब घर नहीं गए और कार को ही घर बना लिया था। इस पर कोहली-चहल ने उनके जज्बे को सलाम किया। अनलॉक में अब ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा चुकी है, ऐसे में रेलों में यात्रियों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। रेल के अंदर यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए अब स्टेशन पर ही डिस्पोजेबल बेडरोल मिलेंगे। इसके लिए झांसी, ग्वालियर, मुरैना, ललितपुर, चित्रकूट एवं खजुराहो स्टेशनों का चयन किया गया है, जिसमें से ग्वालियर एवं मुरैना स्टेशनों पर कियोस्क सेंटरों की स्थापना के लिए स्वीकृति पत्र जारी हो गया है। स्टेशन पर यात्रियों को डिस्पोजेबल चादर 60 रुपये, डिस्पोजेबल तकिया 50 रुपये और डिस्पोजेबल कंबल 100 रुपये में मिल सकेगा।