Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Oct-2020

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की लोकप्रियता चरम पर है। उप चुनाव में कमल नाथ की जन सभाओं में जमकर सैलाब उमड़ रहा है। बुधवार को ख़राब मौसम के वाबजूद अनूपपूर की चुनावी सभा में जमकर जान सैलाब उमड़ा। प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने में पसीने छूट गए। कमल नाथ को लेकर लोगों की दीवानगी इतनी थी कि पंडाल फुल होने पर लोगों ने खड़े होकर कमल नाथ का भाषण सुना। सभा के दौरान जिधर नजर दौडाओं उधर लोग ही लोग नजर आ रहे है। हलाकि मंगलवार को भीड़ इकट्ठी करने को लेकर कमल नाथ पर fir भी दर्ज हो चुकी है l कांग्रेस का कहना है कि लोगों को इकठ्ठा नहीं किया जा रहा है बल्कि लोग अपने नेता को सुनने खुद ही घरो से निकलकर आ रहे है । वही भाजपा कमल नाथ की सभा में भीड़ देखकर सकते में है।