1 बहुजन समाज पार्टी यानी बसपा ने मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। तीसरी सूची में 9 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। पार्टी अब तक 27 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। इससे पहले पार्टी पहली सूची में आठ और दूसरी सूची में 10 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। 28 सीटों पर इसके साथ ही त्रिकोणीय मुकाबले होने के पूरे आसार बन गए हैं। ग्वालियर-चंबल में कई सीटों पर बसपा के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर भी रहे हैं। इससे कुछ सीटों पर मुकाबले दिलचस्प होने के आसार राजनीतिक हलकों में लगाए जा रहे हैं। 2 प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना का खतरे में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण काल के बीच राजनीतिक गलियारे से नेताओं के बयान चर्चा में सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है जिसमें उन्होने पूर्व सीएम कमलनाथ को चेतुआ की संज्ञा दे दी उन्होने कमलनाथ के चुनावी दौरे को लेकर कहा कि, कमलनाथ फसल कटाई के समय खेतो में आने वाले चेतुआ के समान है, जो फसल कटने के टाइम आते है। 3 वहीं गृह मंत्री के इस बयान की कांग्रेस ने निंदा की है । कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद गुप्ता ने कहा कि इस तरह का बयान देना एक पढ़े-लिखे मंत्री को शोभा नहीं देता । यह बहुत ही घटिया बयान है । और वे स्वयं चेतुआ हैं । 4 भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया लगातार विवादित बयान दे रहे हैं । हाल ही में उन्होंने सवर्ण महिलाओं को लेकर एक विवादित बयान दिया था । जिसे लेकर सवर्ण समाज के लोगो में भारी नाराजगी है । जिसके चलते बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के समक्ष सपाक्स पार्टी ने फूल सिंह बरैया का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया । और कांग्रेस पार्टी से उन्हें निष्कासित करने की मांग की । सपाक्स पार्टी के पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फूल सिंह बरैया को जल्दी निष्कासित नहीं किया गया तो फिर उनके खिलाफ पूरे प्रदेश भर में जगह-जगह उग्र आंदोलन किए जाएंगे । 5 बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अनूपपुर दौरे पर थे । जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप उन्हें काले झंडे दिखाए । इस दौरान एक युवक ने उनके काफिले पर पत्थर भी फेंका । इसे कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ के ऊपर भाजपा द्वारा हमला किए जाने की बात कह रही है । पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा पर कई आरोप भी लगाए । 6 पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ के दौरे को लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने उन पर तंज कसा है । उन्होंने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ जी सिर्फ चुनाव के समय आते हैं और चुनाव जाने के बाद तब आते हैं जब दोबारा चुनाव आते हैं । इतना ही नहीं उन्होंने कमलनाथ को गेहूं की फसल आने के समय , फसल काटने आने वाले लोगों से तुलना करते हुए उन्हें चेतुआ की संज्ञा दे डाली है । आई आपको सुनाते हैं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान । 7 भांडेर में चुनावी सभा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और अन्य कांग्रेसी नेताओं पर एफ आई आर दर्ज होने को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधा है । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि भाजपा रोजाना बड़ी बड़ी सभाएं और रैलियां कर रही है लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही । जबकि कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ भाजपा के इशारे पर एफ आई आर दर्ज कराई जा रही है । लेकिन ऐसी-पित से कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है । 8 मध्य प्रदेश में सांवेर समेत जहां विधानसभा के उप चुनाव हो रहे हैं वहां पर शोभायात्रा और राजनीतिक रैली में 100 से ज्यादा लोग भीड़ के रूप में जमा हो रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। रोकथाम के लिए जारी केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन भी नहीं हो रहा है। इन आरोपों को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी किया है। दो सप्ताह में सरकार इस पर जवाब देगी। यह कोरोनाकाल में राजनीतिक आयोजनों में उमड़ रही भीड़ के खिलाफ दूसरी याचिका है। 9 हाईकोर्ट के फैसले को लेकर खासगी ट्रस्ट के संचालकों में असंतोष है। उनका कहना है कि वे अदालत के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करेंगे। ट्रस्ट की संपत्ति के विक्रय को लेकर दिए गए फैसले और की गई टिप्पणी पर एतराज जताते हुए ट्रस्ट के वकील जहां सर्वोच्च न्यायालय की शरण में जाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं ट्रस्ट के सचिव का कहना है कि कोर्ट के फैसले से ईमानदारी से काम कर रहे ट्रस्ट संचालकों का अपमान हुआ है। अदालत ने ट्रस्ट द्वारा दिए गए कई तर्कों पर विचार नहीं किया हैै, जिसे लेकर सर्वोच्च न्यायालय मेें अपील दायर की जाएगी। 10 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अनेक जनप्रतिनिधियों के साथ सतना जिले के ग्राम पडिया पहुँचकर शहीद धीरेन्द्र त्रिपाठी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि धीरेन्द्र जी ने भारत माता की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया। ऐसे अमर शहीद के चरणों में मध्यप्रदेश के समस्त नागरिकों की ओर से श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूँ। 11 मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने उज्जैन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। वे अपने जन्मदिन पर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे थे। मंत्री ने कहा कि सत्ता जाने के बाद कमलनाथ और जीतू पटवारी समेत पूरी कांग्रेस सठिया गई है। कमलनाथ छिंदवाड़ा के कुएं के मेंढक हैं। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में बैंड बजाने का कॉलेज, ढोर चराने का ट्रेनिंग सेंटर खोला है। अब सभी कांग्रेसी बेरोजगार हो गए हैं, इसलिए कमलनाथ के साथ छिंदवाड़ा जाकर बैंड बजाने और ढोर चराने की ट्रेनिंग लेकर अपनी बेरोजगारी को दूर करें। 12 आईआईटी इंदौर ने अपने ताजा शोध के आधार पर चेताया है कि कोविड-19 वायरस अब तक जितना सोचा गया है, उससे कहीं ज्यादा खतरनाक है। शोध में कहा गया है कि कोविड-19 वायरस मस्तिष्क को क्षतिग्रस्त करने की क्षमता रखता है। ठीक हो चुके कोरोना मरीजों में लंबे समय बाद स्नायविक (न्यूरोलॉजिकल) रोग लंबे समय के बाद सामने आ सकते हैं। आइआइटी के बॉयोसाइंस और बॉयोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापकों ने कहा है कि कोरोना वायरस पर काबू पाने के बाद उसके स्नायविक प्रभाव से मुकाबले के लिए हमें तैयार हो जाना चाहिए। 13 प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस का फोकस ग्वालियर-चंबल अंचल है। क्योंकि जिन 28 सीटों पर चुनाव होना है उनमें से इसी अंचल की सबसे ज्यादा 16 सीटें हैं। इस अंचल में चुनाव पर फोकस करने के लिए भाजपा ने अपना वाररूम तैयार कर लिया है जबकि कांग्रेस अभी तक अपना वार रूम तैयार नहीं कर पाई है इसकी वजह यहां कांग्रेस में फाड़ भी बताई जा रही है। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि उम्मीदवारों के नामांकन भरने के बाद वाररूम बनाया जाएगा। 14 केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। हालांकि केंद्र ने सभी राज्यों को फैसला लेने को भी कहा है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही राज्यों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करनी होगी। हालांकि, इसे लेकर मप्र स्कूल शिक्षा विभाग ने अभी कोई गाइडलाइन तैयार नहीं की है। प्रदेश में जिस एसओपी के आधार पर 21 सितंबर से नौवीं से 12 वीं तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इसी आधार पर अभी 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन होगा। 15 राजधानी भोपाल में आज 292 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। भोपाल में 4 दिन से लगातार 300 से कम कोरोना केस आ रहे हैं। वहीं, रिकवरी के मामले में भोपाल प्रदेश में सबसे आगे निकल गया है। छह महीने में पहली बार सीएम हाउस में कोरोना का केस सामने आया है। यहां पर बुधवार को एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।