1 कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा उप चुनाव के लिए चार सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। अब सिर्फ ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी घोषित होना बाकी रह गया है। यह कांग्रेस की तीसरी सूची है। मंगलवार को जारी सूची में बदनावर से कमल पटेल को टिकट दिया गया है। यहां पहले अभिषेक सिंह टिंकू बना को प्रत्याशी बनाया गया था। मुरैना से राकेश मावई को और मेहगांव से हेमंत कटारे को टिकट दिया गया है। वहीं मलहरा से राम सिया भारती को उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है। 2 शिवराज सरकार ने खासगी ट्रस्ट की बेची गई संपत्ति, अवैध निर्माण और संपत्ति खुद-बुर्द करने के आरोपों की जांच ईओडब्ल्यू करेगी। मंगलवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदेश दे दिए हैं। हाईकोर्ट ने सोमवार को आदेश में कहा था कि खासगी ट्रस्ट ने जितनी भी संपत्तियां बेची हैं, उनके सौदे शून्य करवाकर शासन इन संपत्तियों पर कब्जा लेने का प्रयास करे। इसके साथ ही कोर्ट ने 250 संपत्तियां शासन के अधीन करने का आदेश सुनाया था। 3 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में आज उनके निवास पर इंदौर जिले के भाजपा एवं आप पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पर नाथ ने कहा कि आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती लोकतंत्र को बचाने और सौदेबाजी कर बोली लगाकर सरकार बनाने वाली भाजपा को मुहतोड़ जबाव देने की है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव साधारण उपचुनाव नहीं है। यह मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है जो यह तय करेगा कि हमारे प्रदेश की राजनीति और सरकारें सौदेबाजी और बोलियां लगाकर नहीं बनेंगी। 4 सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में महत्वपूर्ण जानकारी रखने का दावा करने वाली एक महिला ने इंदौर पहुंचकर स्थानीय पुलिस से सुरक्षा मांगी है। पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बताया कि मुंबई में रहने वाली एक महिला हाल ही में मुझसे मिली। उसका कहना है कि वह राजपूत को लंबे समय से जानती रही है और उनकी मौत के मामले में उसके पास महत्वपूर्ण जानकारी है। उसने कहा कि मांगे जाने पर वह संबंधित मंच के सामने इसका तथ्यात्मक ब्योरा पेश करेंगी। 5 मास्टर प्लान 2031 के ड्राफ्ट में बड़ा तालाब, फॉरेस्ट व बाघ विचरण क्षेत्र में निर्माण के प्रावधानों को लेकर आपत्तिकर्ता और सुनवाई समिति के सदस्य जनप्रतिनिधि आमने-सामने आ गए। आपत्तिकर्ताओं ने कहा कि तालाब के आसपास, वन क्षेत्र में रोड प्रस्तावित करने से इनका अस्तित्व ही संकट में आ जाएगा। केरवा रोड किनारे जिस तरह उस लाउंज-रेस्टोरेंट खुल गए हैं, उसी तरह रसूखदारों को इन सड़कों के किनारे निर्माण करने से नहीं रोक पाएंगे। 6 हमीदिया अस्पताल के बाहर ही पता चलेगा कि बेड उपलब्ध हैं या नहीं। इसके लिए अस्पताल में रेलवे की तर्ज पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे। बोर्ड पर जनरल वार्ड, आइसीयू व एचडीयू के बिस्तरों की जानकारी होगी। हमीदिया अस्पताल प्रदेश का पहला ऐसा अस्पताल होगा, जहां ऐसे डिस्प्ले बोर्ड होंगे। 7 मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टियों ने धुंआधार चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इस बीच, भाजपा के एक और मंत्री और मुंगावली से भाजपा के संभावित प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह साड़ी बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके एक दिन पहले बिसाहूलाल सिंह का लोगों को नोट बांटने का वीडियो वायरल हुआ था। इसे लेकर कांग्रेस एक बार फिर से हमलावर हो गई है। कांग्रेस इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग की है। 8 रेलवे द्वारा शताब्दी, मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, एक्सप्रेस चलाने के बाद अब पैसेंजर ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। कोरोना संकट के बाद अब रेलवे ने पूरी क्षमता से ट्रेनों का संचालन करने की योजना बनाई है। यही वजह है कि जबलपुर रेल मंडल ने करीब 11 पैसेंजर ट्रेनों को दोबारा शुरू करने के लिए रेलवे बोर्ड मुख्यालय से स्वीकृति मांगी है, पर टिकट को लेकर असमंजस बना हुआ है। कोरोनाकाल में ट्रेनों के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार आरक्षित टिकट लेने वाले यात्री को ही स्टेशन परिसर में प्रवेश व ट्रेन में सफर करने की अनुमति है। जबकि पैसेंजर ट्रेन में आरक्षण नहीं होता, जनरल टिकट लेकर ही सफर करने की व्यवस्था है। 9 मंडी शुल्क घटाने और निराश्रित शुल्क हटाने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश की मंडियों में हड़ताल की वजह से अब तक करीब ढाई हजार करोड़ रुपये के कारोबार का नुकसान हुआ है। इस कारण महंगाई भी बढने लगी है और सोयाबीन किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। पिछले 12 दिन से चले रही मंडी हड़ताल के कारण कृषि जिंसों की आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। सकल अनाज दलहन-तिलहन व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष गोपालदास अग्रवाल के मुताबिक मंडियों में रोजाना करीब 200 करोड़ रुपये का कारोबार होता है। 10 बिजली कंपनियों की खराब वित्तीय स्थिति का असर कोयला आपूर्ति पर पड़ सकता है। बकाया पैसा जमा करने के लिए मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी पर खदानों से कोयले की आपूर्ति को रोकने के लिए बार-बार दबाव डाला जा रहा है। दरअसल, कोल कंपनियों की हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की देनदारी बनी हुई है। कोरोना संक्रमण में उधारी तेजी से बढ़ी है। इधर, परेशानी यह है कि बिजली पैदा करने वाली मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी को खुद करीब नौ हजार करोड़ रुपये के आसपास उधारी वितरण कंपनियों से वसूलनी है। 11 मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव में मतदान होगा। 10 नवंबर को नतीजे आएंगे। कोरोना महामारी के दौर में चुनाव बड़ी चुनौती है। इसके चलते चुनाव प्रचार से लेकर वोटिंग और काउंटिंग तक पहले के चुनावों से काफी अलग होगी। कोरोना के चलते इस उप चुनाव में बड़ी-बड़ी रैलियां, रोड शो, नेताओं का भीड़ के साथ घर-घर जाकर प्रचार करना नहीं होगा। पोलिंग बूथ पर भी वोटरों की लंबी-लंबी लाइनें नहीं दिखेंगी, क्योंकि इस बार एक पोलिंग बूथ पर 1500 की बजाय 1000 वोटरों को ही बुलाया जाएगा और यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखनी होगी। चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस जारी की हैं। 12 सिनेमा जगत के मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर मंगलवार को राजधानी भोपाल पहुंचे । उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य भेंट की । बताया जा रहा है कि अनुपम खेर फिल्मांकन के काम से मध्यप्रदेश के प्रवास पर हैं । 13 मध्य प्रदेश सरकार शासकीय अशासकीय महाविद्यालय में सीटों की संख्या में वृद्धि करने जा रही है... उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने जनसंपर्क संचनालय में आयोजित हुई प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय और अशासकीय महाविद्यालय तथा उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान में स्नातकोत्तर स्तर पर 15ः की वृद्धि की जाती है...मगर विशेष परिस्थितियों में आवश्यकता होने पर आयुक्त उच्च शिक्षा संचनालय की अनुमति से संचालित पाठ्यक्रम की संख्या में वृद्धि की जा सकेगी... उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि नवीन विषयों के लिए प्रोफाइल का सत्यापन 7 और 8 अक्टूबर को ई प्रवेश पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा... वही सीएलसी तृतीय चरण के लिए 9 अक्टूबर से पोर्टल शुरू होगा... 14 उपचुनाव के चलते भाजपा और कांग्रेस की जुबानी जंग तेज हो गई है । गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसा । उन्होंने कांग्रेस के दोनों नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहली बार कोई किसान लग्जरी सोफा , लग्जरी जैकेट , लग्जरी जूते और बिसलरी की बोतल लेकर कोई निकला है । ऐसा व्यक्ति किसानों का नेतृत्व कर रहा है जो जानता है ना मानता है । और जिससे यह नहीं पता कि आलू खेत में पैदा होता है या पेड़ पर । 15 वहीं गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट पहुंचे । जहां उन्होंने कोरोना काल में आम लोगों को मास्क का वितरण किया । इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना पहली प्राथमिकता है । जिससे कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है । 16 उप चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है । पूर्व मंत्री इस शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस ने दो हजार अट्ठारह में जो वचन पत्र जारी किया था उसे पूरा किया जाएगा । यह संकल्प 28 विधानसभा के उपचुनाव को लेकर लिया गया है । लेकिन भाजपा केवल झूठ पत्र लेकर आती है । 15 सालों में जितनी भी बातें कहीं उनमें से एक भी पूरी नहीं हुई ।