1 उपचुनावों के पास आते ही कांग्रेस लगातार प्रदेश में हुए घोटालों का आरोप लगाकर सरकार को घेर रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवराज सरकार पर किसानों के कल्याण की योजनाओं में प्रशासकीय स्तर पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। गुप्ता ने कहा कि किस तरह योजना की गाइड लाइन में सिर्फ एक शब्द बदल कर ही 100 करोड़ से ज्यादा का घोटाला कर लिया। कांग्रेस के मुताबिक केंद्र सरकार ने जैविक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए साल 2015-16 में 110 करोड़ से अधिक की राशि सरकार को दी थी जिसमें सेस्बेनिया बीज खरीदा जाना था। लेकिन सेस्बेनिया में रोस्ट्रेटा शब्द जोड़कर गाइडलाइन में फेरबदल कर कृषि विभाग के तत्कालीन पीएस और चंद अधिकारियों ने मिलकर एक ही कंपनी को सारा काम दे दिया। 2 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने एक बयान में कहा कि अब लैपटॉप के नाम पर शिवराज सरकार बड़ा फर्जीवाड़ा करने जा रही है। इसकी खरीदी प्रक्रिया में जमकर अनियमितता है और इसको लेकर अजीबो-गरीब शर्त रखी गई है। सरकार 10 साल पुराने लैपटॉप खरीदने जा रही है। इनकी कीमत 20 हजार रुपए है, लेकिन सरकार यह 50 हजार रुपए में खरीदेगी। सलूजा ने कहा कि प्रदेश के सभी पटवारियों को सरकार ने लैपटॉप देने की योजना बनाई है। जिसके तहत कुछ शर्तें भी तय की गई हैं। बाकायदा विभागीय आदेश जारी कर निर्देश दिया गया है कि 6वें जेनरेशन के प्रोसेसर वाला खरीदी लैपटॉप मान्य होगा। 3 मध्य प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अत्याचार और दुष्कर्म के मामलों को लेकर सियासत छिड़ तेज हो गई है। कांग्रेस ने सोमवार को पूरे प्रदेश में मौन धरना देकर महिला अत्याचार के खिलाफ गुस्से का इजहार किया है। भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष मौन धरना देकर महिला अत्याचार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं ने मौन धरना दिया। अंबेडकर की प्रतिमा के सामने दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नारेबाजी की। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि यूपी के हाथरस से लेकर मध्य प्रदेश में बीते छह महीनों में सात गैंगरेप के मामले हो चुके हैं। सरकार की पुलिस पर पकड़ नहीं बची है 4 प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा के प्रत्याशियों की लिस्ट भी जल्द जारी होगी और बीजेपी के सभी उम्मीदवार लगभग घोषित हैं । यह बयान गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दिया है । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि जिन प्रत्याशियों को चुनाव लड़ना है। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य नेतागण लगातार क्षेत्रों में सभाएं कर रहे हैं । 5 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में किसी भी प्रकार के माफिया और जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कम्पनियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश की जनता के साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कम्पनियों को जड़ से उखाड़ा जाएगा और उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी, जिससे धोखाधड़ी करने वालों के मन में खौफ पैदा हो और प्रदेश की जनता धोखाधड़ी से बच सके। 6 मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले गाय और गौशाला के मुद्दे के बाद अब गोबर और गोपालकों को लेकर भी सियासत गर्म हो गई है। प्रदेश कांग्रेस ने 28 सीटों के उपचुनाव को लेकर जारी अपने वचन पत्र में इस बात का दावा किया है कि यदि कांग्रेस सत्ता में वापस आती है तो छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की गोधन न्याय योजना की तर्ज पर प्रदेश में भी पशुपालकों के लिए योजना लागू की जाएगी। इस योजना के तहत पशु पालकों से सरकार गोबर खरीदेगी। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने 2018 के चुनाव में गौशाला बनाने का ऐलान किया था और 1000 गौशाला बनाई गईं थीं। अब अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों को आर्थिक मदद देने का काम किया जाएगा। पशुपालकों से गोबर खरीद कर खाद बनाई जाएगी और पशुपालकों को सीधे फायदा पहुंचाया जाएगा। कांग्रेस ने अपने उपचुनाव वाले वचन पत्र में इस बिंदु को शामिल किया है। 7 ॉमध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले बागियों की टेंशन बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने चुनाव में खर्च करने से मना कर दिया है। उसका कहना है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने के समय नेताओं को करोड़ों रुपए थमाए गए थे, अब वे चुनाव का खर्च उसी से पूरा करें। पार्टी के इस फरमान से बागियों की नींद उड़ गई है। अब तक बागी इसी उम्मीद में बैठे थे कि चुनाव के समय पार्टी फंड से उन्हें सहायता मिलेगी, मगर ऐसा होता दिख नहीं रहा है। ले-देकर पूरी जिम्मेदारी अब खुद के मत्थे आ गई है। सिंधिया समर्थक नेता भी आगे कुआं-पीछे खाई वाली स्थिति में हैं। कांग्रेस में जा नहीं सकते और भाजपा छोड़ नहीं सकते। लिहाजा, वे हर फरमान मानने को विवश हैं। भाजपा ने भी इसी का फायदा उठाते हुए पैसा देने से मना कर दिया है। 8 सभी जिलों को आदेश जारी कर स्वास्थ्य संचालनालय ने कहा है कि प्रदेश में अब कोरोना की आधी जांच आरटी-पीसीआर तकनीक से की जाएगी। स्वास्थ्य संचालनालय ने यह व्यवस्था इस?लिए की है ता?कि जांच के नतीजे जल्दी मिल सकें। चार दिन पहले तक रैपिड किट से हर दिन जांच की क्षमता पांच हजार थी, लेकिन करीब तीन हजार जांच ही की जा रही थी। अब जांच क्षमता 15030 तक बढ़ाने के बाद रोजाना 12000 से 13000 जांच की जा रही है। 15030 जांच हर दिन आरटी-पीसीआर तकनीक से भी करने का लक्ष्य है। ॉ 9 मध्य प्रदेश के उपचुनाव में प्रचार में जुटी भाजपा अब कांग्रेस पार्टी के खिलाफ हल्ला बोलने जा रही है। पार्टी का दावा है कि इसके लिए खुद सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी की पोल खोलेंगे। इसमें कांग्रेस के अत्याचारों को गिनाया जाएगा। चुनाव प्रबंध समिति के प्रदेश संयोजक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यह निर्णय सोमवार को प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक के बाद लिया गया है। कांग्रेस को घेरने की पूरी रणनीति तय कर दी गई है। 10 मध्य प्रदेश में ट्यूशन फीस को लेकर हाईकोर्ट में दोनों पक्ष अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को मंगलवार तक अपना पक्ष रखना है। दोनों की तरफ से अगर कोई सुझाव नहीं दिया जाता है तो कल ही इस मामले में निर्णय आ सकता है। हालांकि अभी एक सितंबर को जारी अंतरिम आदेश को अगली सुनवाई तक के लिए जारी रखा गया है। कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों को बीच का रास्ता निकालने को कहा गया है। 11 मध्य प्रदेश के रीवा में एक दलित विधवा महिला को दबंग घर से उठाकर ले गए। उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और गंभीर हालत में फेंक कर फरार हो गए। भाई और बेटे ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। करीब 2 दिन बाद रविवार दोपहर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने गैंगरेप का केस दर्ज करके 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 2 की तलाश की जा रही है। 12 रविवार को खुड़ैल में फर्जी मतदाता सूची बनाने के आरोप को लेकर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, सांवेर से प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू डीआईजी से मिलने पहुंचे। उनका आरोप था कि भाजपा द्वारा कहीं ना कहीं उपचुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन सरकार की पूरी तरह मदद कर रहा है। हम उन सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के नाम लिख रहे हैं जो गड़बड़ कर रहे हैं, इन सभी को एक-एक कर सजा मिलेगी। 13 इंदौर का सुखलिया क्षेत्र लगातार बढ़ते हुए मरीजों के कारण कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है। अब तक वहां से 495 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। यह आंकड़ा जिले में सबसे ज्यादा है और जल्द ही यह 500 का आंकड़ा पार करने वाला है। शहर के तीन इलाके ऐसे हैं, जहां मरीजों का आंकड़ा 400 पार जा चुका है।