Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Oct-2020

नोट बांटते दिखे शिवराज के मंत्री 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारिखों का ऐलान हो चुका है। तारिखों के ऐलान होने के साथ ही प्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। वहीं दूसरी ओर नेताओं की बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है, लगातार नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फोटो का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में मंत्री बिसहुलाल सिंह का वीडियो वायरल होने लगा है। वायरल वीडियो में वे नोट बांटते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये वीडियो कहां की है। प्रदेश में उपचुनाव के मद्देनजर कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस एक्ट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस की लीगल सेल ने नेताओं- कार्यकर्ताओं को अलर्ट कर दिया है. बीजेपी लीगल सेल के प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद कोविड-19 की तमाम गाइडलाइन का पालन सभी को करना पड़ेगा. यदि इसका पालन नहीं किया जाता है तो चुनाव के दौरान महामारी एक्ट के तहत प्रशासन कार्रवाई कर सकता है. लीगल सेल ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस संबंध में जानकारी दी है. इस एक्ट के तहत यदि कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इंदौर जिले में सोमवार को कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हल्ला बोला। हाथरस गैंगरेप कांड को लेकर कांग्रेसियों ने गीता भवन चौराहे पर माैन प्रदर्शन किया, लेकिन तख्तियों पर लिखे स्लोगन से सरकार पर जमकर प्रहार किया। कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश में भी बेटियों की सुरक्षा को लेकर जमकर लामबंदी की और हाथरस पीड़िता को जल्द न्याय दिलवाने की मांग की। प्रदेश में सभी उपचुनाव वाले जिलों में आचार संहिता लगा दी गई है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रचार में लगे है. उप चुनाव में हॅाट सीट इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा मानी जा रही है. जहां प्रेमचंद गुड्डू ने रविवार को इंडेक्स मेडिकल कॅालेज पहुंचकर तकरीबन 2 हजार से ज्यादा फर्जी वोटर को जोड़ने का काम करने वालों का रंगे हाथों पकड़ा है. इंडेक्स मेडिकल कॅालेज पहुंच कर अपने समर्थकों के साथ गुड्डू ने काफी देर तक हंगामा किया वहीं,अधिकारियों को भी खरी खोटी सुनाई. नरसिंहपुर के तेंदूखेडा तहसील मुख्यालय तेंदूखेडा के वार्ड क्रमांक 12 निवासी सागोनी ढोंगा पर रहने वाले बबलू पिता बाबूलाल ठाकुर के 10 वर्षीय पुत्र अर्जुन को बीती रात सर्प ने काट दिया था, जिसे तत्काल नरसिंहपुर ले जाया गया था। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि मृत्यु उपरांत शरीर में हुई हलचल को देखकर उसे पुनः तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहाँ भी डाक्टरों ने उसे जैसे ही मृत घोषित होने की जानकारी दी। पिता यह सदमा सहन नहीं कर सका और असमय बबलू ठाकुर 36 वर्ष की मौत हो गई। इस गंभीर घटना को लेकर वार्ड में मातम छा गया है। प्रदेश में ट्यूशन फीस को लेकर कोर्ट में दोनों पक्षों पालकों और स्कूल प्रबंधन को मंगलवार तक अपना पक्ष रखना है। दोनों की तरफ से अगर कोई सुझाव नहीं दिया जाता है, तो कल ही इस मामले में निर्णय आ सकता है। हालांकि अभी एक सितंबर को जारी अंतरिम आदेश को अगली सुनवाई तक के लिए जारी रखा गया है। कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों को बीच का रास्ता निकालने को कहा गया है। प्रदेश में 28 सीटों के होने वाले उपचुनाव के लिए 24 सीटों पर टिकट तय कर चुकी कांग्रेस पार्टी 4 टिकटों को लेकर उलझ गई है। ये सीटें मेहगांव, मुरैना, ब्यावरा और बड़ा मलहरा हैं। इनमें खासतौर पर भिंड जिले की मेहगांव सीट है, जहां से पार्टी अब तक नाम शार्ट लिस्ट नहीं कर पाई है कि किसे टिकट देना है। इस सीट पर प्रत्याशी चयन को लेकर शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात कमलनाथ व दिग्विजय सिंह के बीच चर्चा हुई। सिंह ने चर्चा को सामान्य बताया है। पहली से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने की अटकलों के बाद बाल आयोग ने स्टैंर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर्स (एसओपी) जारी की है। आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी को पत्र लिखकर शुरू होने वाली कक्षाओं के संबंध में भी एसओपी जारी की है। योग ने कोरोना के बढ़ते केसों की संख्या को देखते हुए पहली से आठवीं तक के बच्चों की कक्षाएं नहीं लगाए जाने की सिफारिश की है। वहीं आयोग ने हायर क्लासेस में भी केवल बोर्ड एग्जाम वाली कक्षाएं ही संचालित करने की बात कही है। आयोग सदस्य ब्रजेश चौहान ने बताया कि आयोग ने यह एसओपी पेरेंट्स, टीचर्स, डॉक्टर्स और एजुकेशन एक्सपर्ट से सुझाव लेकर तैयार की है। दाे-तीन दिन बाद मप्र के कई हिस्सों में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है। माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि ओडिशा के दक्षिणी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसके प्रभाव से भाेपाल, रीवा, शहडाेल और जबलपुर में माैसम में बदलाव आ सकता है। इसके बाद मध्यप्रदेश के कई हिस्साें से मानसून की विदाई भी हाेने की संभावना है। नगरीय प्रशासन के उन कर्मचारियों को निलंबित किया जाएगा, जिन्होंने ट्रांसफर के बाद नई पोस्टिंग पर ज्वाइनिंग नहीं दी है। नगरीय प्रशासन आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव ने सभी नगर निगम आयुक्तों व संभागीय संचालकों को पत्र लिखकर कार्यवाही करने के लिए कहा है। ट्रांसफर किए गए जो कर्मचारी 5 अक्टूबर तक नई पोस्टिंग पर ज्वाइनिंग नहीं देंगे, उनके खिलाफ निलंबन के प्रस्ताव संचालनालय में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। श्रीवास्तव ने एक जनवरी 2020 से अब तक स्थानांतरित कर्मचारियों को एकतरफा कार्यमुक्त करने के निर्देश भी दिए। शाहगढ़-टीकमगढ़-ओरछा मार्ग को नेशनल हाइवे में तब्दील की करने की सेंट्रल मिनिस्ट्री से अनुमति मिलने के बाद तैयारियां शुरू हो गई हैं। साथ ही इस नेशनल हाइवे का नंबर भी बदला जा चुका है। शाहगढ़ से टीकमगढ़ और ओरछा तिगैला तक 173 किमी लंबे इस नेशनल हाइवे को अब 539 के नाम से जाना जाएगा। अधिकारियों की मानें तो इस क्रम में सबसे पहले बेतवा नदी के पुल बनाने को प्राथमिकता दी गई है। जिसका केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से उद्घाटन कर चुके हैं। मध्य प्रदेश में सभी उपचुनाव वाले जिलों में आदर्श आचार संहिता लगा दी गई है। दोनों ही दल प्रचार में लगे हैं। उप चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण सीट इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा मानी जा रही है। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू भी पूरी ताकत से चुनाव में उतर गए हैं। प्रेमचंद गुड्डू ने रविवार को इंडेक्स मेडिकल काॅलेज पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी और बीजेपी के नेताओं पर नकली मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने का आरोप लगाया। गुड्डू ने कहा कि पटवारी और बीएलओ द्वारा चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए करीब 850 फर्जी मतदाताओं को जोड़ने का काम कर रहे थे, जिन्हें उन्होंने रंगे हाथ पकड़ा है। पूरे मामले की शिकायत खुड़ैल थाने में की गई है। परिवहन विभाग ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों की सहूलियत के लिए नियमों में बदलाव का फैसला किया है। अब लाइसेंस आवेदक परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने पर मिलने वाले समय को दो बार बदलवा (अपाइंटमेंट को री-शेड्यूल कर) सकेगा। तीसरी बार उसे तय शुल्क चुकाना होगा। फिलहाल आवेदक को समय मिलने के बाद सात दिन के भीतर समय बदलवाने के लिए आरटीओ को कारण बताकर विशेष अनुमति लेनी होती है। जिस किसान को फसल बीमा का कम क्लेम मिला या सैकड़ों-हजारों रुपये का प्रीमियम जमा करने के बाद दो-चार रुपये जैसी रकम का क्लेम (दावा भुगतान) देकर किसान के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई गई हो, ऐसे किसानों का पक्ष राज्य सरकार खुद बीमा कंपनी के सामने रखकर उन्हें पूरा लाभ दिलाएगी। यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुलाई गई बैठक में लिया गया। मुख्यमंत्री शनिवार को मंत्रालय में प्रदेश के किसानों को बीमा कंपनियों से प्राप्त दावा राशि के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक ले रहे थे। पंजाब मेल, झेलम एक्सपेस व भोपाल-बीना लोकल मेमू को चलाने की तैयारी है। ये ट्रेनें इसी महीने चलने लगेंगी। इनके चलने से हजारों यात्रियों को फायदा होगा। पंजाब मेल व झेलम को चलाने के लिए मध्य रेलवे मुंबई के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक मध्य रेलवे को 1 अक्टूबर को प्रस्ताव भेज दिया है तो भोपाल रेल मंडल मेमू ट्रेन को चलाने की तैयारी कर रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण मार्च से बंद की गई ट्रेनों को रेलवे बोर्ड अब पटरी पर उतार रहा है।