मध्यप्रदेश में करोड़ो की नगदी बरामद, उपचुनाव से पहले हवाला कारोबार का शक जबलपुर में शासकीय रेलवे पुलिस ने करोड़ों रुपए की नगद राशि के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. शक है कि ये हवाला कारोबार की रकम है. युवक से चांदी के गहने भी बरामद किए गए. इनका कोई हिसाब युवक नहीं दे पाया.जबलपुर जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली कि जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में एक शख्स मुंबई जाने के लिए सवार हुआ है.उसके पास नगदी रकम है.पुलिस ने जब संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया और उसके बैग की तलाशी ली तो पुलिस करोडो की नगदी देखकर सन्न रह गई जीआरपी ने इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दे दी है,जो अब इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जीआरपी एसपी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से लगातार बड़ी रकम के साथ लोग एक शहर से दूसरे शहर जा रहे हैं. अब तक की कार्रवाई में तकरीबन तीन करोड़ रुपए की राशि जब्त की गई है. जिसका अब तक कोई दावेदार नहीं आया है. इस पूरी घटना को हवाला के धंधे से भी जोड़कर देखा जा रहा है. खास बात ये भी है कि जब जब प्रदेश मे चुनाव होते हैं,सरगर्मी तब हवाला कारोबार से जुड़े ऐसे मामले सामने आने लगते हैं. यूपी के हाथरस से बलरामपुर और मध्यप्रदेश के सतना, खरगोन, भोपाल और जबलपुर के बाद अब नरसिंहपुर जिले में दलित महिला से सामुहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैं. इतना ही नहीं, पीड़िता पिछले चार दिनों से एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने के चक्कर लगा रही थी. पर रिपोर्ट नहीं लिखे जाने पर अंत में हार मान उसने आत्महत्या ही कर ली. मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रदेश के सीएम ने नरसिंहपुर के एएसपी राजेश तिवारी और एसडीओपी गाडरवाड़ा सीताराम यादव को हटाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्कालीन कमलनाथ सरकार के आईफा आयोजन पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं आईफा जैसे तमाशे को पंसद नहीं करता हूं। चौहान ने कहा कि मुझे तो पता चला है कि आईफा आयोजन के नाम पर कई उद्योगपतियों से राशि वसूली गई। खबर आई है कि आईफा के नाम पर चार करोड़ रुपए ले लिए गए, यह सब ठीक नहीं है। कोरोना संकटकाल में इस तरह के आयोजन तर्कसंगत नहीं हैं। इस समय लोग संकट में प्रदेश में कोरोना फैला हुआ है। आईआईटी इंदौर जल्द ही एनशियंट इंडियन लैंग्वेज सेंटर बनाने जा रहा है। यहां पुरातन भारतीय भाषाओं में मौजूद विज्ञान और तकनीक सहित अन्य जानकारियों को पढ़ाया जाएगा, जो आज के समय में प्रासंगिक हैं। आईआईटी इंदौर के प्रभारी निदेशक प्रोफेसर नीलेश जैन ने ये जानकारी संस्कृत भाषा के कोर्स के समापन अवसर पर दी। ऑनलाइन हुए इस कार्यक्रम में आईआईटी इंदौर बोर्ड के चेयरमैन डॉ. दीपक फाटक सहित अन्य लोग मौजूद थे। कांग्रेस के लिए मेहगांव और मुरैना विधानसभा सीट पर प्रत्याशी का चयन का मामला पेचीदगी भरा बन गया है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने दोनों सीटों पर दावेदारी जता रहे प्रत्याशियों से वन-टू-वन चर्चा की। वासनिक ने दो घंटे तक प्रत्याशियों से अलग-अलग बात कर सभी का पक्ष जाना। मेहगांव सीट से दावेदारी जता रहे चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी, हेमंत कटारे, राजेंद्र सिंह गुर्जर, राहुल भदौरिया और ब्रजकिशोर शर्मा ने पक्ष रखा। इसके बाद दोनों नेताओं ने मुरैना से दावेदार राकेश मावई और दिनेश गुर्जर से बात की। इस सीट से दोनों में एक का टिकट होना तय है। .ग्वालियर में ब्लैक पैंथर मिला है. वन विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है. ये ब्लैक पैंथर यहां कैंसर पहाड़िया के जंगल में दिखाई दिया. उसकी तस्वीरें यहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. ब्लैक पैंथर दुर्लभ प्रजाति का है.ग्वालियर के कैंसर पहाड़िया के जंगल में एक ब्लैक पैंथर दिखने से वन विभाग जहां उत्सुक है वहीं इलाके के लोग दहशत में हैं. जंगल से सटा ये रिहायशी इलाका है, जहां एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में ब्लैक पैंथर की तस्वीरें कैद हुई हैं.वन विभाग ने पैंथर होने की सूचना पर जंगल में तलाशी शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों को इलाके में बाहर और अकेले नहीं निकलने की सलाह दी है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में साल 2019 में बुजुर्गों से मारपीट के देशभर में सर्वाधिक मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस की जांच में अधिकांश मामलों में बुजुर्गों से मारपीट करने वाले कोई और नहीं बल्कि उनके ही रिश्तेदार निकले हैं। अब तक बुजुर्गों से मारपीट के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे हुआ करता था। साल 2019 में देशभर में बुजुर्गों से मारपीट के 6002 मामले दर्ज हुए थे। इनमें से 2012 मामले मध्य प्रदेश में हुए हैं। जबकि बुजुर्गों की हत्या, लूट समेत सभी तरह के अपराध मिला लिए जाएं तो देशभर में 27,696 अपराध हुए हैं। इनमें से मध्य प्रदेश में 4184 अपराध हुए हैं। इस लिहाज से मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर है। जबकि महाराष्ट्र 6163 अपराधों के साथ पहले स्थान पर है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने वर्ष 2020 का नया एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें 7 परीक्षाओं को शामिल किया गया है। इनमें प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए प्राइमरी पात्रता परीक्षा भी शामिल हैं, लेकिन इसका आयोजन जनवरी-2021 में कराया जाएगा। वहीं अन्य 3 भर्ती परीक्षाएं इस साल के कैलेंडर से हटा दी गई हैं। इसमें से दो परीक्षाएं भी 2020-21 में जनवरी-फरवरी में प्रस्तावित की गई हैं। बुजुर्गों की चिंता नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के 2019 के आंकड़ों को देखते हुए लाजिमी भी है। रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में साल 2019 में बुजुर्गों से मारपीट के देशभर में सर्वाधिक मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस की जांच में अधिकांश मामलों में बुजुर्गों से मारपीट करने वाले कोई और नहीं बल्कि उनके ही रिश्तेदार निकले हैं। अब तक बुजुर्गों से मारपीट के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे हुआ करता था। साल 2019 में देशभर में बुजुर्गों से मारपीट के 6002 मामले दर्ज हुए थे। इनमें से 2012 मामले मध्य प्रदेश में हुए हैं। जबकि बुजुर्गों की हत्या, लूट समेत सभी तरह के अपराध मिला लिए जाएं तो देशभर में 27,696 अपराध हुए हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद इंदौर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 25 हजार को पार कर गया। संक्रमण की दर भी लगातार बढ़ रही है। हालत यह है कि मरीजों की संख्या शून्य से पांच हजार तक पहुंचने में 107 दिन लगे थे लेकिन 20 से 25 हजार का सफर इसने मात्र 12 दिन में तय कर लिया। पहले पांच हजार में संक्रमण की दर 5 प्रतिशत थी, लेकिन 20 से 25 हजार के बीच यह तीन गुना से ज्यादा बढ़कर 16 प्रतिशत पर पहुंच गई। राहत की बात यह है कि मृत्यु दर में लगातार आ रही गिरावट आ रही है। शून्य से पांच हजार तक यह 5 प्रतिशत से ऊपर थी जो अंतिम पांच हजार में डेढ़ प्रतिशत पर आ गई। इंदौर के व्यापारियों ने स्वैच्छिक लॉकडाउन से कदम पूरी तरह पीछे खींच लिए हैं। शनिवार को भी शहर के बाजार पूरी तरह खुले रहेंगे और रविवार को भी सभी बाजार बंद नहीं रहेंगे। शुक्रवार को शहर के तमाम व्यापारिक संगठनों और बाजारों के पदाधिकारियों ने स्वैच्छिक लॉकडाउन समाप्त करने की सूचना सदस्य व्यापारियों को भेज दी। व्यापारियों ने कह दिया है कि जब ट्रेन-बस से लेकर हर गतिविधि सामान्य रूप से शुरू हो चुकी है तो दुकानें बंद रखने का औचित्य ही नहीं बचा। देहव्यापार के लिए बांग्लादेश से खरीदी 27 वर्षीय लड़की ने विजयनगर थाना पुलिस व जिला कोर्ट में बयान दर्ज करवाए हैं। उसने बताया कि बांग्लादेश में मजबूर लड़कियों को दलाल बख्तियार व उसकी पत्नी शबाना भारत भेजते हैं। ट्रेनिंग के लिए उन्हें मुंबई के नाला सुपारा की एक बस्ती में रखा जाता है। उसका दावा है कि बख्तियार आसानी से अवैध तरीके से सीमा पार कर लेता है। वह कोलकाता के रास्ते मुंबई आता है। 27 वर्षीय इस लड़की ने बताया कि उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है। वर्ष 2009 में बख्तियार व शबाना ने उसे 5 हजार रुपये महीने की नौकरी का झांसा दिया। प्रदेश में तय समय से पहले ठंड की शुरुआत होने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विज्ञानियों ने इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ने की भी संभावना जताई है। वर्ष 1950 के पहले राजधानी में न्यूनतम तापमान दो डिग्री से नीचे भी चला जाता था। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि ठंड के सीजन में तापमान का गिरना पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता और हवा के रुख पर निर्भर रहता है। अमूमन पश्चिमी विक्षोभ मानसून की विदाई होने पर ही उत्तर भारत में उपस्थिति दर्ज कराते हैं,लेकिन इस बार अभी दस दिन में एक के बाद एक कर तीन पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में आ चुके हैं। इसके प्रभाव से पिछले दिनों हिमालय क्षेत्र में कुछ बर्फबारी भी हुई थी। देश के टेलीकॉम ट्रेनिंग का मुख्य सेंटर जबलपुर से छीन लिया गया है। इसे अब आंचलिक ट्रेनिंग सेंटर में तब्दील कर दिया गया है। करीब 150 साल पुराना भारत रत्न भीमराव आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान (टीटीसी) से चीफ जनरल ऑफिस को गाजियाबाद के एएलटीटीसी ले जाया जा चुका है। करीब 10 माह पहले ये सौगात जबलपुर से गई लेकिन यहां के नेताओं को इसकी भनक तक नहीं है।