Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Oct-2020

1 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आइफा अवार्ड के आयोजन को तमाशा बताने पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पलटवार किया है । उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यह जनता तय करती है कि क्या तमाशा है और क्या गैर तमाशा है , शिवराज जी यह तय करने वाले कौन होते हैं ? वह शिवराज जी जिन्होंने 15 वर्ष सिर्फ तमाशा किया । वो आईफा के आयोजन को तमाशा बता रहे हैं। और जिन शिवराज जी के राज में प्रदेश की पहचान माफियाओ से थी मिलावट खोरो से थी , उनको तो ऐसे आयोजन तमाशे ही लगेंगे। 3 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गांधी -शास्त्री जयंती पर दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की तस्वीर पर मुख्यमंत्री निवास में पुष्प अर्पित कर आदरांजलि दी। मुख्यमंत्री चौहान ने गांधी भवन में राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्प हार चढ़ाकर नमन् किया। मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर गांधी भवन सभा कक्ष में आयोजित जयंती कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार आज भी विश्व के लिए न सिर्फ उपयोगी हैं बल्कि उनके विचारों और दर्शन में अनेक समस्याओं का समाधान भी छिपा है। 4 गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद गोयल ने जन जागरण यात्रा निकाली । उनकी यह जन जागरण पदयात्रा मिसरोद से शुरू हुई जो राजधानी के विभिन्न मार्गों से होते हुए मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा पर जाकर संपन्न हुई । जहां कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के साथ उनके समर्थकों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए । गोविंद गोयल ने बताया कि इस यात्रा को निकालने का उद्देश्य लोकतंत्र को बचाना है । 5 उत्तर प्रदेश के हाथरस में राहुल गांधी , प्रियंका गांधी और मीडिया के साथ हुई बदतमीजी को लेकर कांग्रेस पार्टी में खासी नाराजगी है । घटना के विरोध में भोपाल जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष आसिफ जकी ने रोशनपुरा चौराहे पर योगी सरकार की अर्थी निकालकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया । जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में काले झंडे लेकर और कंधे पर अर्थी रखकर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सीएम योगी से इस्तीफा देने और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की 6 संयुक्त संघर्ष मोर्चा मप्र मंडी बोर्ड की अनिश्चितकालीन हडताल सातवें दिन भी जारी रही । लेकिन सात दिन बीतने के बाद भी कर्मचारियों की मांगों पर शासन प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया है । जिसके बाद गांधी जयंती के दिन से प्रदर्शनकारी मंडी बोर्ड के कर्मचारियों ने भूख हडताल शुरू कर दी है । संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने बताया कि भूख हडताल के दौरान अगर किसी भी प्रदर्शनकारी को कुछ भी होता है तो इसके लिये सरकार जिम्मेदार होगी । 7 पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह गांधी भवन, भोपाल में गांधी जयंती पर वामपंथी व धर्मनिरपेक्ष संगठनों द्वारा आयोजित साझा कार्यक्रम ष्भाईचारा बचाओ, संविधान बचाओ, देश बचाओष् में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर असंगठित मजदूर, किसान और गरीब शोषित वर्गों की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया 8 मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में 28 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को ब्लैक पेपर जारी किया है। इसमें भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार और घोटालों का जिक्र है। भाजपा के 15 साल के शासन की तुलना कांग्रेस के 15 महीने से की गयी है। उप चुनाव के इस माहौल में प्रदेश कांग्रेस अब भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गई है। पीसीसी ने भाजपा सरकार के पहले 15 साल और मौजूदा 5 महीने पर ब्लैक पेपर जारी किया है। कांग्रेस ने जनता के आरोप नाम से जारी पत्र में भाजपा पर लोकतंत्र की हत्या करने, घोटालों और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इस आरोपपत्र में प्रदेश बेहाल होने का स्लोगन दिया है। 9 मध्यप्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 10 नाम है। यह प्रत्याशी भाजपा-कांग्रेस दोनों का ही गणित बिगाड़ सकते हैं। इससे पहले बसपा 8 प्रत्याशियों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तैयारी अब और तेज हो गई है। कांग्रेस भी 15 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। वहीं भाजपा के प्रत्याशियों की सूची भी एक-दो दिनों में फाइलन हो जाएगी। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के आदेश पर मध्यप्रदेश के बसपा अध्यक्ष इंजी रमाकांत पिप्पल की ओर से शुक्रवार को यह घोषणा की गई है। 10 कोरोना काल में एक तरफ शिवराज सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था का गुणगान कर रही है, दूसरी तरफ पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने दावों की पोल खोलकर रख दी है। भार्गव गुरुवार आधी रात को स्कूटी चलाकर गढ़ाकोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच गए। उन्होंने रात को 2.30 बजे औचक निरीक्षण किया। वे उस समय हैरान रह गए जब वहां न तो कोई डाक्टर ड्यूटी पर था, न नर्स और न ही कोई स्वास्थ्य कर्मचारी था। गोपाल भार्गव पूरे अस्पताल के सभी कमरों का भ्रमण करके आ गए। वे आवाज लगाते रहे, लेकिन कोई कर्मचारी नहीं नजर आया। मामला सामने आने के बाद सीएमएचओ ने डॉक्टरों और बीएमओ को नोटिस दिया है, वहीं 3 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। 11 प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने सैंपलिंग कम कर दी है। सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने टीम को 25 फीसदी सैंपलिंग कम करने का आदेश दिया है। माना जा रहा है कि सैंपलिंग कम होने से एकबारगी केस की संख्या कम हो जाएगी, मगर खतरा और बढ़ जाएगा। केस कम होने पर लोग बेफिक्र होंगे और सावधानी कम होगी। यह स्थिति तब है जब कोरोना संक्रमण के लिहाज से अक्टूबर का महीना आफतभरा हो सकता है। अक्टूबर में प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव केस बढ़ेंगे। इसमें सर्दी का मौसम और त्योहार मुख्य चुनौती होंगे। त्योहारों के दौरान ग्रामीण क्षेत्र से शहरों में और शहरों से गांवों में आवागमन बढ़ेगा तो कोरोना के केस और बढ़ सकते हैं। 12 महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के कार्यक्रम पर इंदौर में पीएम मोदी का मुखौटा पहनकर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। भाजपा कार्यकर्ता का आरोप है कि शुक्रवार को वे पीएम नरेंद्र मोदी की वेशभूषा में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं अपना आपा खो बैठे। भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि वे पीएम मोदी का मुखौटा पहनकर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। प्रतिमा को माला पहनाकर जैसे ही वह नीचे उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई और जमकर झूमा-झटकी भी हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे पेश आई। 13 मध्य प्रदेश की भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया का एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं। सभा को संबोधित करते हुए फूल सिंह बरैया ने कहा कि अभी भी वक्त है कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को जाग जाना चाहिए वरना सवर्ण देश को हिंदू राष्ट्र बना देंगे। समाजिक कार्यकर्ता अजय दुबे ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है। सोशल मीडिया पर वायरस एक अन्य में वे सवर्ण महिलाओं को लेकर विवादास्पद बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमानों से भारत छोडने की बात करने वाले सवर्णों को पहले खुद देश छोडना चाहिए क्योंकि वह मुसलमानों के बाद भारत आए हैं। 14 बैतूल में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला सामने आया है। घटना जिले के चिचोली तहसील के चूडिया गांव की है। कुत्ते को लेकर हुए विवाद में गांव के दबंगों ने महिला के साथ बेरहमी से मारपीट की, फिर उसे पीटते हुए बीच सड़क पर निर्वस्त्र तक कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर, दबंगों ने महिला को उड़ाने की धमकी दी है। जिला अस्पताल में भर्ती महिला ने बताया कि कुत्ते को लेकर गांव के ही दबंग परिवार के सदस्यों से कहासुनी हो गई थी। तब विवाद शांत हो चुका था, लेकिन इसके बाद दोबारा आरोपी आए और घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। मारपीट करने वालों में महिलाएं भी थी। सभी उसे खींचकर बीच सड़क पर ले आए और उसके कपड़े फाड़ दिए। 15 प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बहुरंगी वचन पत्र का फोल्डर जारी कर दिया है। इसमें कमलनाथ सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल की 51 उपलब्धियां बताई गई हैं तो भाजपा के 15 साल के झूठे मायाजाल का पर्दाफाश भी किया गया है। फोल्डर में स्व. इंदिरा गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जगह दी गई है तो राहुल-प्रियंका को स्थान नहीं मिला है। फोल्डर का नाम कमलनाथ के सवा साल जनता थी खुशहाल्य के साथ-साथ कमलनाथ का फोटो इसमें लगाया गया है।