राज्य
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आइफा अवार्ड के आयोजन को तमाशा बताने पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पलटवार किया है । उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यह जनता तय करती है कि क्या तमाशा है और क्या गैर तमाशा है , शिवराज जी यह तय करने वाले कौन होते हैं ? वह शिवराज जी जिन्होंने 15 वर्ष सिर्फ तमाशा किया । वो आईफ़ा के आयोजन को तमाशा बता रहे हैं। और जिन शिवराज जी के राज में प्रदेश की पहचान माफियाओ से थी मिलावट खोरो से थी , उनको तो ऐसे आयोजन तमाशे ही लगेंगे।