डीजी ने शिवराज से ही किया सवाल शिवराज सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या इमरती देवी को हार का डर सता रहा है? डबरा विधानसभा में चुनावी सभा के दौरान इमरती कह रही हैं कि अगर इमरती हार भी जाएगी तो भी मंत्री रहेगी. लगभग 32 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने दावा किया है कि इमरती हार रही हैं, जिसके बाद अब उनके अजीबो-गरीब बयान सामने आ रहे हैं. निलंबित स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने ऊपर हुई कार्रवाई को गलत बताया है. अपने बचाव में शर्मा ने कहा कई बड़े अफसरों के महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो सामने आ चुके हैं, फिर उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने हवाला के सवा करोड़ रुपए से अधिक नकद पकड़े हैं। जानकारी के मुताबिक देर रात मुंबई जा रहे एक सराफा कारोबारी के पास सवा करोड़ से अधिक की राशि और चांदी के 6 किलो 150 ग्राम जेवरात जप्त किए गए है। कई दिनों से हवाला के पैसे ट्रेन से ले जाने की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद जीआरपी ने सुरक्षा बढ़ा दी थी। इसी दौरान यह पैसे बरामद किए गए। सितंबर का एक महीना कोरोना काल के छह महीनों पर भारी पड़ा। भोपाल में शुरुआती पांच महीने में जहां 295 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी, वहीं अकेले सितंबर में 121 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। यही नहीं, कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी कहीं अधिक है। यहां मार्च से अगस्त तक जहां 11314 मरीज मिले थे, वहीं सितंबर में 7897 मरीज सामने आए हैं। इंदौर में अब तक के सबसे ज्यादा 495 नए मरीज सामने आए, जबकि 6 की मौत हो गई। यहां अब एक्टिव मरीज 4567 हो गए हैं। यहां अब तक 24970 संक्रमित मिल चुके हैं और 19825 ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 79.39 है। 578 मरीजों की मौत हो चुकी है। उधर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। गुरुवार सुबह खांसी और हाथ-पैर दर्द के बाद जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसके बाद वे आइसोलेट हो गए, लेकिन बुधवार तक पार्टी के सभी कार्यक्रमों और बैठकों में शामिल हुए। नवरात्र उत्सव के लिए गृह विभाग नई गाइडलाइन तैयार करेगा। केंद्र के अनलॉक-5 के बाद विभाग को नवरात्र में हर चीज के लिए स्पष्ट निर्देश जारी करने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए इसके निर्देश दिए। गृह विभाग ने पिछले दिनों नवरात्र उत्सव के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसमें प्रतिमाओं की ऊंचाई अधिकतम छह फीट और पांडाल का आकार 10 बाई 10 फीट रखने के निर्देश दिए गए हैं। जुलूस व गरबा पर भी प्रतिबंध है। प्रतिमा विसर्जन में 10 लोगों से ज्यादा को अनुमति नहीं दी जाएगी। मध्य प्रदेश में पत्नी की पिटाई मामले में निलंबित डीजी रैंक के अफसर पुरुषोत्तम शर्मा ने आईपीएस एसोसिएशन और डीजीपी को सख्त लहजे में पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि थोड़ी-सी शर्म बची हो तो मुख्यमंत्री को ज्ञापन दें। अब तक कितने आईएएस और आईपीएस के आपत्तिजनक वीडियो आ चुके हैं, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं की गई। मैंने तो अपनी रक्षा में पत्नी का सामना किया। जधानी में 15 अक्टूबर से मल्टीप्लेक्स की स्क्रीन पर शहर के लाेग फिल्म देखने का लुत्फ उठा सकेंगे, लेकिन टाॅकीजों में फिल्मों का प्रदर्शन नहीं होगा। इसकी वजह टाॅकीज काे दर्शकाें की आधी क्षमता के साथ संचालित करने पर संचालन खर्च की भरपाई नहीं हाेना है। शहर की विभिन्न माॅल और शापिंग काम्प्लेक्स में संचालित मल्टीप्लेक्स के प्रबंधन से जुडे अधिकारियाें ने बताया कि मल्टीप्लेक्स में काेविड गाइडलाइन के अनुसार जरूरी बदलाव भी किए जाएंगे। मुरैना जिले के पोरसा में अनिरुद्ध का पुरा में रहने वाले रिटायर्ड फौजी शिवराज माहौर के इकलौते बेटे नागेंद्र(22) का बुधवार को अपहरण हो गया। नागेंद्र बुधवार को दोपहर 2.30 बजे घर से बाइक लेकर नागाजी जिम के लिए निकला था। बाइक एक खेत में खड़ी मिली। तड़के 4.39 बजे अपहरणकर्ता ने युवक के मोबाइल से ही शिवराज को कॉल कर 23 मिनट बात की और फिरौती के रूप में 50 लाख रुपए की रकम मांगी। पोरसा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ फिरौती के लिए अपहरण करने का मुकदमा दर्ज किया है। नागेंद्र लॉकडाउन से पहले ग्वालियर में निमार्ण कोचिंग में पीएससी की तैयारी कर रहा था। राज्य कर विभाग की एंटी एवेजन विंग ने ग्वालियर के साथ ही भिंड और मुरैना की पंचायतों में सीमेंट, बजरी, सरिया, गिट्टी सप्लाई करने वाली फर्म टीआईएस ट्रेडर्स पर गुरुवार को छापा डाला। छापे की कार्रवाई फर्म के सात नंबर चौराहा मुरार स्थित ऑफिस और बड़ागांव के पास स्थित व्यावसायिक ठिकाने पर की गई। प्रारंभिक जांच में फर्म संचालक विजय राणा द्वारा डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) की चोरी करना पाया गया है। दलित बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में मध्य प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। यह जानकारी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मंगलवार रात जारी आंकड़ों में सामने आई है। यह आंकड़े 2019 के हैं। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार साल 2019 में मध्य प्रदेश में दलित बच्चियों के साथ दुष्कर्म की 214 घटनाएं हुई हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में दलित बच्चियों के साथ दुष्कर्म की 181 घटनाएं हुई हैं। तीसरे नंबर पर हरियाणा है। यहां दलित बच्चियों के साथ दुष्कर्म की 101 घटनाएं हुई हैं। जबकि देशभर में दलित बच्चियों के साथ दुष्कर्म की कुल 1116 घटनाएं हुई हैं। कोरोना संक्रमण के लिहाज से अक्टूबर का महीना आफतभरा हो सकता है। अक्टूबर में इंदौर सहित मध्य प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव केस बढ़ेंगे। इसमें सर्दी का मौसम और त्योहार मुख्य चुनौती होंगे। त्योहारों के दौरान ग्रामीण क्षेत्र से शहरों में और शहरों से गांवों में आवागमन बढ़ेगा तो कोरोना के केस और बढ़ सकते हैं। गुरुवार को इंदौर आए राज्य शासन के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने यह आशंका जाहिर की है। कोरोना से बचाव की तैयारियों की समीक्षा करने आए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुलेमान ने कहा कि अभी तो गर्मी है, लेकिन जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, फ्लू, निमोनिया, टाइफाइड के केस के साथ कोरोना संक्रमण भी बढ़ सकता है।