1 मै प्रदेश की जनता से अपील करता हूं प्रदेश में लोकतंत्र,प्रजातंत्र व संविधान की रक्षा के लिए आगे आये।आप प्रदेश का कैसा भविष्य चाहते है ,वोट से बनी सरकार या नोट से बनी सरकार ,यह आपको तय करना है।इनका बस चलेगा तो पंचायत का चुनाव भी नहीं करायेंगे ,बोली लगाकर आपके सरपंच का चुनाव भी हो जाएगा।क्या आप प्रदेश का ऐसा भविष्य चाहते हैं , क्या आप ऐसा लोकतंत्र चाहते हैं ? नहीं तो प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए आप आगे आए “ उक्त संबोधन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज मंदसौर की सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के सीतामऊ क्षेत्र में एक विशाल जनसभा में देते हुए कहा कि हमारी सभाओं में भीड़ आयी हुई होती है , लायी हुई या सरकारी भीड़ नहीं होती है और आपका इतना बड़ा जनसैलाब देखकर मुझे ताकत ,बल व शक्ति मिली है। 2 मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ सरगर्मी तेज हो गई है। बुधवार को भाजपा वरिष्ठ नेता भोपाल पहुंच गए हैं। यहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ बैठक होगी। जिसमें उप चुनाव की रणनीति पर विचार किया जाएगा। सीएम हाउस में होने वाली बैठक विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के टिकटों के बंटवारे पर चर्चा होगी। हालांकि, भाजपा की तरफ से 25 सीटों पर प्रत्याशी लगभग तय हैं। उसके बावजूद उभर रहे असंतोष को दूर करने और अंदर खाने सामंजस्य बनाने और मनमुटाव को भी दूर करने की कोशिश होगी। असंतुष्टों को साधने के लिए नेताओं को जिम्मेदारी दी जा सकती है। 3 मध्य प्रदेश में उपचुनाव का बिगुल बज चुका है । प्रदेश की 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे । मंगलवार को मतदान होने और मंगलवार को ही नतीजे आने को कांग्रेस पार्टी मंगलकारी मान रही है । इसे लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसा है । उन्होंने कांग्रेस पार्टी की भक्ति को राजनीतिक भक्ति बताया है । 4 बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि इस फैसले से यह पता चलता है कि तत्कालीन सरकारों ने किस तरह से सीबीआई जैसी संस्था का का दुरुपयोग किया । और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इसका यही हश्र होना था । आईए आपको सुनाते हैं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान ।। 5 उपचुनाव में कांग्रेस एक बार फिर किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा लेकर जनता के बीच जा रही हैं । इसे लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है । उन्होंने कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिन्होंने आम चुनाव के बाद 10 दिनों के अंदर सरकार बनने पर किसानों की कर्ज माफी की बात कही थी । उन्होंने पूरे 15 महीने में किसानों की कर्ज माफी नहीं की । और उनके नेता राहुल गांधी ने कहा था कि अगर मध्य प्रदेश में किसानों का 10 दिनों के अंदर कर्जा माफ नहीं हुआ , तो वह मुख्यमंत्री बदल देंगे । इससे यह पता चलता है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में कितना अंतर है । 6 प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने चुनावी घोषणाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला बोला। श्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता को अब मूर्ख नहीं बना पाएंगे शिवराज। पिछले कई समय से ग्वालियर चंबल के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर हजारों करोड रुपए की विकास योजनाओं की घोषणा तथा भूमि पूजन करते फिर रहे शिवराज और सिंधिया जनता को कितना झूठ और परोसेंगे? 7 मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उप चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही भाजपा और कांग्रेस ने एक दूसरे पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं । 3 नवंबर मंगलवार को मतदान होने और 10 नवंबर मंगलवार को ही चुनाव के नतीजे आने को कांग्रेस मंगलकारी मान रही है । पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक पीसी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हनुमान जी के अनन्य भक्त हैं और उन्होंने छिंदवाड़ा में प्रदेश की सबसे ऊंची प्रतिमा भी स्थापित कराई है । इसलिए कमलनाथ जी के लिए मंगलवार का दिन शुभ है । 8 राज्य शासन के गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के 2007 बैच के अधिकारी सचिन अतुलकर सेनानी 7 वीं वाहिनी विसबल, भोपाल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, कार्यालय आईजी ग्वालियर जोन को अपने वर्तमान कार्य के साथ- साथ डीआईजी ग्वालियर जोन का चालू कार्यभार संभालने के आदेश जारी किये है। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के अधिकारी गौतम सिंह प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल तथा आयुक्त रेशम, मध्यप्रदेश भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ उप सचिव, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग का प्रभार सौंपा है। 9 प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सभाकक्ष में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की 19 वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प भेंटकर कांग्रेसजनों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनका पुण्य समरण किया। पुष्पांजलि कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी, सज्जन सिंह वर्मा, पी.सी. शर्मा, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर, प्रकाश जैन, महामंत्री राजीव सिंह, डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान, मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा, मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता, अवनीश भार्गव, प्रवक्तागण जे.पी. धनोपिया, आनंद तारण, राम पाण्डेय, विक्की खोंगल, अवनीश बुंदेला सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे। 10 विधानसभा उपचुनाव की तारीखें आने के साथ ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पत्र लिखकर कांग्रेस प्रत्याशियों को ज्यादा से ज्यादा मतों से जिताने के लिए जुट जाने का आग्रह किया है। उन्होंने लिखा है कि अब भाजपा को सबक सिखाने का समय आ गया है। मध्यप्रदेश से पूरे देश में यह संदेश जाना चाहिए कि लोभी विधायकों द्वारा दलबदल कर जबरन उपचुनाव थोपने की परिपाटी को जनता ने सिरे से नकार दिया है। जैसा मध्यप्रदेश में हुआ वैसा पूरे देश में दोबारा न हो, वरना सरकार गिराने का खेल और सौदेबाजी की राजनीति पूरे देश को बर्बाद कर देगी। 11 सीहोर में 55 वर्षीय किसान नन्नू लाल वर्मा ने आज अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली म्रतक किसान नन्नू लाल वर्मा की 6 एकड़ जमीन थी फसल पूरी तरह से खराब हो गई थी बैंकों और सोसाइटी के तार करीबन 7 लाख का कर्ज था परिवार में पत्नी के अलावा 3 बेटे है 2 बेटों की शादी हो गई है बड़े बेटे संतोष का कहना है कि पिताजी पर 7 लाख से ज्यादा का कर्ज था फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी थी फसल बीमे की राशि अभी तक नही मिली जिसके चलते पिताजी परेशान थे और कर्ज एवं खराब फसल के चलते फाँसी लगाई 12 पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में सिक्योरिटी गार्ड्स ने दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। ये युवक अपने साथियों के साथ फार्मा कंपनी की फैक्ट्री में चोरी की नीयत से घुसे थे। इनमें से दो युवकों को गार्डों ने पकड़ लिया और लाठी-डंडे से जमकर पीटा। मारपीट के बाद मौके से कंपनी में तैनात छह गार्ड भाग निकले। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में पूछताछ की। सूत्रों की माने तो पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। 13 मध्य प्रदेश में पत्नी की पिटाई मामले में स्पेशल डीजी के पद से हटाए गए पुरुषोत्तम शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। इस कार्रवाई के खिलाफ वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अपना पक्ष रखेंगे। साथ ही अपीलेट कमेटी में पुनर्विचार के लिए अपील करेंगे। पुनर्विचार हुआ तो ठीक, नहीं तो फिर पुरुषोत्तम शर्मा कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।