राज्य
मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उप चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही भाजपा और कांग्रेस ने एक दूसरे पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं । 3 नवंबर मंगलवार को मतदान होने और 10 नवंबर मंगलवार को ही चुनाव के नतीजे आने को कांग्रेस मंगलकारी मान रही है । पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक पीसी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हनुमान जी के अनन्य भक्त हैं और उन्होंने छिंदवाड़ा में प्रदेश की सबसे ऊंची प्रतिमा भी स्थापित कराई है । इसलिए कमलनाथ जी के लिए मंगलवार का दिन शुभ है ।