राज्य
उपचुनाव में कांग्रेस एक बार फिर किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा लेकर जनता के बीच जा रही हैं । इसे लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है । उन्होंने कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिन्होंने आम चुनाव के बाद 10 दिनों के अंदर सरकार बनने पर किसानों की कर्ज माफी की बात कही थी । उन्होंने पूरे 15 महीने में किसानों की कर्ज माफी नहीं की । और उनके नेता राहुल गांधी ने कहा था कि अगर मध्य प्रदेश में किसानों का 10 दिनों के अंदर कर्जा माफ नहीं हुआ , तो वह मुख्यमंत्री बदल देंगे । इससे यह पता चलता है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में कितना अंतर है ।