1 चुनाव आयोग ने मंगलवार को 10 राज्यों की 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। मप्र, छत्तीसगढ़, गुजरात और उत्तरप्रदेश समेत 10 राज्यों की 54 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, बिहार की एक लोकसभा सीट और मणिपुर की दो विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। मप्र में 28 सीटों पर पर 3 नवंबर को मतदान होगा। 10 नवंबर को चुनाव नतीजे आएंगे। चुनाव की अधिसूचना 9 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इसके साथ ही नामांकन का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर रखी गई है। 19 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 10 नवंबर को होगी। 2 मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। इसके साथ प्रदेश के 19 जिलों में आचार संहिता लागू हो गई है। अब जिन सीटों पर चुनाव हैं, वहां सभी तरह के सरकारी निर्माण कार्यों के भूमिपूजन, लोकार्पण और शिलान्यास पर रोक लग जाएगी। उपचुनाव के दौरान कोई नई घोषणा नहीं हो पाएगी। हालांकि, जो काम पहले से चल रहे हैं, उनमें कोई रुकावट नहीं आएगी। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ 28 विधानसभा सीटों के 19 जिलों में सरकारी घोषणाओं, भूमिपूजन, लोकार्पण और शुरू होने वाले अन्य सरकारी प्रोजेक्ट पर रोक लग जाएगी। इसके बाद चुनाव आयोग सरकार के हर एक मूवमेंट पर नजर रखेगा। 3 केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी पार्टी है कोई प्रायवेट लिमिटेड कंपनी थोड़े ही है, पार्टी के लोग विचार कर रहे हैं। भाजपा विचार कर चुकी है केवल घोषित करना वो कर देंगे, तोमर ने कहा है कि कांग्रेस के बारे में मैं बात करना नहीं चाहता, भारतीय जनता पार्टी अपने कैंडिडेट घोषित करेगी, सब कार्यकर्ता काम में लगेंगे, विकास के आधार पर हम चुनाव लड़ेगे और सभी सीटों पर जीतेंगे। कांग्रेस के जल्दी प्रत्याशी घोषित करने पर कहा, कांग्रेस भी अपने पूरे प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है लेकिन प्रत्याशी ढूंढ रहे हैं उधार ले रहे हैं। 4 मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले शिवराज कैबिनेट ने मंगलवार को बैठक कर बड़े फैसले लिए। कैबिनेट की बैठक में उपचुनाव वाली सीटों पर लोगों को अच्छे दिनों का एहसास कराने की कोशिश हुई है। बैठक में पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं और सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। शिवराज कैबिनेट में प्रदेश के 17 हजार पटवारियों को लैपटॉप देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। शिवराज सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार के पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने के जवाब में अब प्रदेश के पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक आयोग का दर्जा देने का ऐलान किया है। इसके तहत अब पिछड़ा वर्ग आयोग को केंद्र के आयोग की तरह अधिकार होंगे। 5 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डीजी पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा पत्नी को पीटने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। अब उनकी बेटी देवांशी गौतम खुलकर पिता के समर्थन में आ गई है। उसका कहना है कि उसकी मां मानसिक तौर पर बीमार है। वो अपने घर को भी न सिर्फ आग लगाने की कोशिश कर चुकी है बल्कि खुद को मारने के प्रयास भी कर चुकी हैं। देवांशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस मामले में पत्र भी लिखा है। 6 मध्य प्रदेश पुलिस में डीजी रैंक के अफसर पुरुषोत्तम शर्मा को शासन ने निलंबित कर दिया है। पत्नी से मारपीट मामले में शासन को अपना जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह महिला प्रताड़ना नहीं बल्कि पुरुष प्रताड़ना का केस है। उसने बेटी तक पर हमला किया। मैंने उसके नाम मकान की रजिस्ट्री की है। एफडी कराई है। यह मेरी निजता का हनन है। इस मामले में शासन ने उन्हें मंगलवार शाम 5 बजे तक जवाब देने को कहा था। 7 राजधानी भोपाल में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ है। भोपाल कोरोना के 329 नए मरीज मिले हैं, जो अब तक राजधानी में एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा है। वहीं सेंट्रल जेल के पास स्थित महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस और रिसर्च में कोविड-19 के इलाज की सुविधा शुरू हो गई है। इस अस्पताल में कोविड -19 के इलाज के लिए 60 बिस्तरों का एक वार्ड बनाया गया है। जहां कोरोना से संक्रमित लोगों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा। 8 केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने हाल में केंद्रीय मोटर व्हीकल रूल्स 1989 में कई तरह के बदलाव किए हैं। केंद्र की ओर से अधिसूचित नए नियम 1 अक्टूबर 2020 से लागू हो रहे हैं। मंत्रालय के मुताबिक, आईटी सर्विसेस और इलेक्ट्रॉनिक मॉनिटरिंग के जरिये ट्रैफिक रूल्स को बेहतर तरीके से पूरे देश में लागू किया जा सकता है। नए नियमों के मुताबिक, अब किसी भी वाहन को सिर्फ डाक्युमेंट्स चेक करने के लिए सड़क पर नहीं रोका जा सकता है। इससे लोगों को सड़क पर रुककर डॉक्युमेंट्स चेक कराने की परेशानी और शर्मिंदगी से निजात मिल जाएगी। 9 लॉकडाउन के साथ 24 मार्च को इंदौर में बंद हुए धर्मस्थलों के दरवाजे 189 दिन बाद मंगलवार को आम भक्तों के लिए खोल दिए गए। कलेक्टर मनीष सिंह ने सोमवार शाम आदेश जारी कर कहा कि आमजन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ, मास्क लगाकर दर्शन, प्रार्थना कर सकते हैं। मंदिर के पट खुलते ही सुबह से ही भक्तों का मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। इंदौर में खजराना गणेश, रणजीत हनुमान मंदिर, बड़ा गणपति सहित सभी मंदिरों में भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन किए। 10 उप चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही भाजपा - कांग्रेस दोनों में ही पार्टियों में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं । प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने चुनाव की तारीखों का स्वागत करते हुए कहा कि जिस दिन से उपचुनाव की स्थितियां बनी थी , भाजपा ने उसी दिन से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी थी । उसके साथ ही बूथ स्तर तक लगातार कार्यक्रम आयोजित किए गए और महा जनसंपर्क अभियान के तहत अब तक 11 लाख लोगों से भाजपा सीधे संवाद कर चुकी है । और अब 2 अक्टूबर गांधी जयंती से लेकर 10 अक्टूबर तक मंडल स्तर पर सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा । 11 मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में कैबिनेट ने कई अहम निर्णय लिए । जिसमें चंबल पेयजल जिला आवर्धन योजना को मंजूरी दी गई । इस योजना के मंजूरी मिलने से चंबल का पानी मुरैना पहुंचेगा और इससे मुरैना में पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी । इसके अलावा भी कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई । जिसकी गृह एवं जेल मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने विस्तार से जानकारी दी । 12 राजधानी भोपाल के करौंद स्थित बेरसिया रोड पर चलती कार में अचानक आग लग गई । घटना मंगलवार शाम की है । जब वाहन चालक अपनी कार से बैरसिया से भोपाल की तरफ आ रहे थे । तभी अचानक बेरसिया रोड स्थित नवी बाग पर उनकी कार में अचानक आग लग गई । गाड़ी में आग लगती देख कार में सवार यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई । और उनकी आंखों के सामने ही कार धू धू कर जल गई । हालांकि इस पूरी घटना में कोई हताहत नहीं हुआ । आइए आपको दिखाते हैं चलती गाड़ी में कैसी लगी आग । 13 उपचुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान पर कांग्रेस ने सवालिया निशान खड़े किए हैं । पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस दिन बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था उसी दिन मध्य प्रदेश के उप चुनाव की तारीखों का भी हो ऐलान होना था । लेकिन प्रदेश में ट्रांसफर और पोस्टिंग की दुकान चल रही थी । इसलिए मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा देरी से की गई । और भाजपा ने ट्रांसफर और पोस्टिंग को गोरख धंधा बना लिया है । 14 संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही । अनिश्चितकालीन हड़ताल के पांचवें दिन मंडी बोर्ड के अधिकारी कर्मचारियों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया । इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मंडी मॉडल एक्ट को वापस लेने की मांग की । हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार की हठधर्मिता के चलते अभी तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ है । जिसके कारण किसानों का नुकसान हो रहा है । इसके लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है । 15 मध्य प्रदेश सरकार ने इस बार 40 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए किसानों का पंजीयन 15 अक्टूबर तक होगा। खरीद 25 नवंबर से शुरू होगी और एक माह से अधिक समय तक चलेगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का रिकार्ड बनाने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार धान की भी अब तक की सबसे बड़ी खरीद करने की तैयारी में जुटी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि, सहकारिता और खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सावधानियों पर जोर दिया जाए। 16 मध्य प्रदेश में अभी भी मानसून कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी करा रहा है। प्रदेश से 22 सितंबर को मानसून की विदाई होनी थी। राज्य में तय समय से एक दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दी थी। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में मानसून मध्य प्रदेश से विदा हो सकता है। भोपाल से मानसून 5 अक्टूबर तक रवानगी ले सकता है तो वहीं 48 घंटों में उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभाग से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में ठंड ने भी दस्तक दे दी है।