बाबरी विध्वंस केस में 28 साल बाद आखिरकार फैसले की घड़ी निकट आ गई है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत 30 सितंबर को इस केस में अपना फैसला सुनाएगी. इसको देखते हुए मध्य प्रदेश के दो बड़े नेताओं पर सबकी निगाहें टिक गई हैं. इनमें से एक हैं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और दूसरे हैं बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया. ये दोनों भी बाबरी केस में आरोपी बनाए गए थे. लिहाजा 30 सितंबर को आने वाले फैसले में इनके भविष्य का भी फैसला होगा. ग्वालियर जिले के डबरा में पदस्थ एसडीएम राघवेंद्र पांडेय का कोरोना वायरस से निधन हो गया. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान आज सुबह वे कोरोना से जंग हार गए. जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह पहले कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्होंने कोविड-19 चेकअप कराया था. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद वे एक सप्ताह से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे. अतिथि विद्वानों को अभी नियमितीकरण नहीं किया जाएगा और न ही अभी तक इस संबंध में राज्य सरकार ने कोई योजना बनाई है. इस बात की जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने विधानसभा सत्र में जीतू पटवारी के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दिया है. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अतिथि विद्वानों की नियमितीकरण करने जा रही थी. इसके लिए तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने राज्य सरकार को 15 मार्च 2020 को पत्र लिखा था. इंदौर में लॉकडाउन के साथ 24 मार्च को बंद हुए धर्मस्थलों के दरवाजे 189 दिन बाद मंगलवार काे आम भक्तों के लिए खोल दिए गए। कलेक्टर मनीष सिंह ने साेमवार शाम आदेश जारी कर कहा कि आमजन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ, मास्क लगाकर दर्शन, प्रार्थना कर सकते हैं। मंदिर के पट खुलते ही सुबह से ही भक्ताें का मंदिर पहुंचने का सिलसिला शुरू हाे गया। इंदाैर में खजराना गणेश, रणजीत हनुमान मंदिर, बड़ा गणपति सहित सभी मंदिराें में भक्ताें ने अपने आराध्य के दर्शन किए। प्रदेश सरकार ने गेंहू के बाद अब धान खरीदी की तैयारी में जुट गई है। सरकार ने इस साल 40 लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य तय किया है। 25 नवंबर से धान खरीदी का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसे लेकर सरकार ने तैयारी करना शुरू कर दिया है। वहीं पंजीयन का काम 15 अक्टूबर तक होगा। उपचुनाव से ठीक पहले तीखे बयाजनबाजी का दौर शुरू हो गया। इसी के तहत कांग्रेस के पूर्व विधायक आर.के दोगने का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कमलनाथ पर एफआईआर दर्ज कराने को लेकर बयान देते हुए कहा है कि, अगर ऐसा होता है तो प्रदेश में आग लग जाएगी। प्रदेश से अब तक मानसून की विदाई नहीं हुई है. प्रदेश में अभी भी मानसून कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी करा रहा है. प्रदेश से 22 सितंबर को मानसून की विदाई होनी थी. 22 सितंबर के बाद भी अब तक मानसून की विदाई नहीं हुई है. राज्य में तय समय से एक दिन पहले ही मानसून ने दस्तक दी थी. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में मानसून मध्य प्रदेश से विदा हो सकता है. सितंबर के बाद अक्टूबर के महीने में मानसून की विदाई हो सकती है. प्रदेश में ठंड ने भी दस्तक दे दी है. भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के अप्रत्यक्ष प्रणाली से नगर निगम के महापौर और नगर पालिका व नगरपरिषद में अध्यक्ष को चुनने का फैसला पलट दिया है। इसके साथ ही निकायों का वार्ड परिसीमन चुनाव के दो महीने के बजाय छह महीने पहले करने का संशोधन भी किया गया है। अब महापौर का चुनाव जनता ही करेगी। इस संबंध में अधिनियम में जरूरी संशोधन कर अध्यादेश जारी कर दिया गया है। प्रदेश में ‘गंदगी भारत छोड़ो- मध्य प्रदेश’ अभियान में नगरीय निकायों में किए गए कार्यों के आधार पर की गई रैंकिंग में इंदौर नगर निगम नंबर 1 रहा। इसकी घोषणा सोमवार को ही नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने करते हुए सोशल मीडिया पर इंदौर को बधाई दी। अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया अगस्त में 15 दिन चलाए गए इस अभियान में ऑनलाइन 5.77 लाख लोगों से फीडबैक लिया गया। इसमें 5 लाख से अधिक जनसंख्या वाले निकायों में इंदौर प्रथम रहा। छोटे शहरों में देवास, पीथमपुर व राघोगढ़ अव्वल रहे। 1 से 5 लाख जनसंख्या में पीथमपुर, 25 हजार से एक लाख में राघोगढ़ और 25 हजार से कम की श्रेणी में मूंगावली ने बेहतर प्रदर्शन किया। यदि आप वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बात करते हुए पकड़े जाते हैं, तो अब एक से लेकर पांच हजार रुपए तक जुर्माना भरना पड़ेगा। सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार इस एक्ट को एक अक्टूबर से लागू करने की बात कही गई है। हालांकि मप्र में इसे इंडोर्समेंट के बाद लागू करने की जानकारी एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर अरविंद सक्सेना ने दी है। डीएसपी ट्रैफिक पराग खरे के अनुसार अब तक मोबाइल पर बात करते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालक के खिलाफ धारा-21 (25)/177 सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 500 रुपए का जुर्माना किया जाता है। अब नया प्रावधान लागू होने पर ट्रैफिक पुलिस उसी के अनुसार कार्रवाई करेगी। राजभवन ने सोमवार देर शाम डॉ. रेणु जैन को देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त कर दिया। पिछले साल नवंबर में ही यूनिवर्सिटी को नेक की ए प्लस ग्रेड दिलवाने का फ़ायदा उन्हें मिला। 26 सितंबर को ही राजभवन में कुलपति चयन कमेटी ने 20 दावेदारों के इंटरव्यू लिए थे। डॉ. जैन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण भोपाल नहीं जा पाईं, लेकिन उन्होंने ऑनलाइन इंटरव्यू दिया था। इसी से अंदाजा लगाया जा रहा था कि उन्हें दोबारा कुलपति बनाया जा सकता है। प्रदेश में पन्ना और छतरपुर की खदानों में निकलने वाले हीरे को ग्वालियर में तराशने के लिए प्रोसेसिंग यूनिट लगेगी। इस यूनिट में प्रदेश में मिलने वाले कच्चा आयरन और लाइम स्टोन को भी तैयार किया जाएगा। यह बात केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कही। उ्न्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सकें, इसके लिए ग्वालियर के साथ ही इंदौर और जबलपुर में प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। उपचुनाव के पहले नेताओं की पार्टी में आवाजाही जारी है। कांग्रेस को सोमवार को दो बड़े झटके लगे। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सदस्य और करैरा की पूर्व विधायक शकुंतला खटिक ने कांग्रेस के सभी पदों से त्यागपत्र देकर भाजपा का दामन थाम लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने मूल सिंद्धांतों से भटक गई है और यहां पर सच्चे और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने नई दिल्ली में सिंधिया के समक्ष भाजपा ज्वाइन किया। मध्य प्रदेश पुलिस में डीजी रैंक के अफसर पुरुषोत्तम शर्मा को पत्नी से मारपीट मामले में आज शाम साढ़े 5 बजे तक अपना जवाब देना है। मुख्यमंत्री के इस मामले में नाराजगी जताए जाने के बाद मंत्रालय की तरफ से उन्हें एक नोटिस भेजा गया था। इसमें उन्हें मंगलवार शाम तक का समय दिया गया है। जवाब नहीं देने की स्थिति में शासन उनके खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाई करेगा। वीडियो सामने आने के बाद पत्नी ने अब तक कहीं शिकायत नहीं की, लेकिन शासन पहले ही शर्मा को पद से हटा चुकी है। ऐसे में अब उनके खिलाफ और सख्ती करने के मूड में आ गई है। भाजपा ने उपचुनाव की 28 सीटें की जिम्मेदारी 19 मंत्री, 25 लोकसभा और दो राज्यसभा सांसद के साथ 90 विधायकों को अलग-अलग टीमें बनाकर सीटें सौंप दी हैं। ये टीम पूरे चुनाव का संचालन करेगी। टीम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व प्रहलाद पटेल के साथ पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व लोकसभा में मुख्य सचेतक राकेश सिंह व वरिष्ठ सांसद नंदकुमार सिंह चौहान शामिल हैं। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के निर्देश पर यह टीम बनी है। राजस्थान एवं पंजाब के कुछ हिस्साें से मानसून की विदाई शुरू हाे गई। अब मप्र से भी दाे तीन दिन में इसकी विदाई शुरू हाे जाएगी। इससे पहले ही भाेपाल समेत मप्र में ठंडक ने भी 33 दिन पहले दस्तक दे दी। देर रात से सुबह तक ठंडक महसूस हाेने लगी, क्याेंकि रात का तापमान भी कम हाेने लगा। भाेपाल में रात का तापमान 22.2 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले 48 घंटे में इसमें 2 डिग्री की कमी आई। अभी तक रेलवे, यात्रियों की संख्या और आय को लेकर ट्रेनों की समीक्षा करता रहा था, लेकिन अब वह ट्रेनों के स्टॉपेज (ठहराव) की समीक्षा करने में भी जुट गया है। रेलवे बोर्ड ने जबलपुर मंडल समेत देशभर के 63 रेल मंडल की सीमा में आने वाले रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज की समीक्षा करने के निर्देश दिए। मुख्य तौर पर रात 12 से सुबह 4 बजे के बीच रेलवे स्टेशनों पर रुकने वाली ट्रेनों की समीक्षा करने कहा गया। जबलपुर रेल मंडल के कमर्शियल विभाग ने जब इसकी समीक्षा की तो पता चला कि ज्यादातर स्टॉपेज जनप्रतिनिधि और सामाजिक-धार्मिक संगठन की मांग पर दिए गए हैं। वहीं कुछ ऐसे स्टेशन हैं, जहां रात में लंबी दूरी की ट्रेनें रुकती हैं। भ्रष्टाचार के मामले में लोकायुक्त पुलिस की जांच के घेरे में आए बड़नगर के प्रभारी सीएमओ रहे कुलदीप किंशुक के सभी 56 बैंक खातों की जानकारी जांच अधिकारियों को मिल गई है। इन बैंक खातों में 2.62 करोड़ रुपये जमा मिले हैं। अब जांच अधिकारी किंशुक की बेनामी संपत्ति के बारे में पता लगा रहे हैं। आफिसरों का कहना है कि उसके खिलाफ फर्जी फर्म बनाने को लेकर धारा 420 के तहत भी केस दर्ज किया जा सकता है। कोरोना ने एक दिन अपनी गति धीमी कर फिर से रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को जहां 198 पॉजिटिव मरीज मिले थे वहीं मंगलवार को एक बार फिर संक्रमितों का आंकडा सितंबर में चौथी बार 300 पार हो गया। इससे पहले 19, 23 व 27 सितंबर को 300 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले थे। मंगलवार को शहर में 329 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इसमें जहांगीराबाद क्षेत्र से 3 मरीज मिले हैं। पुलिस अकादमी ऑफिस जहांगीराबाद से 2 संक्रमित मिले है। टीटीनगर थाने से एक जवान संक्रमित पाया गया है।