1 मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा मंगलवार को हो सकती है। आज इस संदर्भ में चुनाव आयोग ने शाम को बैठक बुलाई है। इस बैठक में मप्र सहित देशभर की 65 सीटों पर उपचुनाव होना है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के उपचुनावों में भाजपा की अपनी सत्ता बचाने और कमलनाथ की छह महीने पहले खोई सत्ता वापस पाने की लड़ाई है। साथ ही, इस उपचुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया की साख भी दांव पर लगी है। क्योंकि, जिन 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें 16 सीटें सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की है। 2 कोरोना काल में अपने परिवार से दूर रहकर दिन रात ड्यूटी करने वाले कोरोना योद्धाओं का सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्मान किया । कार्यक्रम राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित हुआ । जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 महामारी काल में योगदान देने वाले चिकित्सा क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं से सीधा संवाद किया । और सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को सेवा सम्मान एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया । इस दौरान कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहे । 3 पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती कोरोना वायरस से पीडि़त हैं। सोमवार को उमा भारती को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी खुद उमा भारती ने दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि मैं एम्स ऋषिकेश में भर्ती हो गई हूं, इसके तीन कारण हैं। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन काफी चिंतित हैं, बीती रात को मुझे बुखार हुआ था। मेरी एम्स में जांच-पड़ताल होने के बाद यदि मुझे सकारात्मक रिपोर्ट मिली तो मैं परसों लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में पेश होना चाहती हूं। 4 पत्नी की बेरहमी से पिटाई करने वाले आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा पर गाज गिर गई है। शिवराज सरकार ने उन्हें डीजी के पद से हटा दिया है। पुरुषोत्तम शर्मा आज से करीब ठीक 1 साल पहले भी सुर्खियों में थे। उस वक्त हनीट्रैप में केस की जांच के दौरान इनका नाम उछला था। विवाद एसटीएफ के गाजियाबाद वाले फ्लैट को लेकर हुआ था। शर्मा उस वक्त एसटीएफ के सुप्रीमो थे। तब उन्होंने कहा था कि मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। पुरुषोत्तम शर्मा के वायरल वीडियो पर सीएम शिवराज सिंह चौहान सख्त हैं। उन्होंने कहा कि कार्य मुक्त कर दिया गया है। 5 आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में महिला आयोग ने संज्ञान लिया है । महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने वीडियो जारी करते हुए यह बयान दिया कि पुरुषोत्तम शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की है और उसका जो वीडियो वायरल हुआ है । उस पर महिला आयोग ने स्वयं संज्ञान लिया है । साथ ही इस पूरे मामले में उन्होंने कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही है । इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उस पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है । 6 आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा का वीडियो वायरल हुआ है । जिसमें वह अपनी पत्नी को पीटते नजर आ रहे हैं । और यह वीडियो उनके बेटे ने बना कर मुख्य सचिव और डीजीपी को भी भेजा है । बताया जा रहा है कि पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी ने उन्हें किसी और महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ा था । जिसके बाद अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने उनके साथ मारपीट की थी । इस पूरे मामले को लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि अगर उनके पास लिखित में शिकायत आती है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी । 7 सतना के सिंहपुर इलाके में पुलिस हिरासत में एक आरोपी की मौत के मामले में वहां के एसपी रियाज इकबाल को हटा दिया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी और एक आरक्षक को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। हिरासत में आरोपी की मौत के बाद सिंहपुर में बवाल कटा रहा। आरोपी की मौत थाना प्रभारी की सर्विल रिवॉल्वर की गोली लगने से हुई। पुलिस कह रही है कि आरोपी ने सर्विस रिवॉल्वर छीन कर खुद को गोली मार ली। लेकिन गांव वालों का कहना है कि उसकी हत्या की गई। नारायण पुर गांव के सरपंच के घर से तीन महिने पहले सोने चांदी के जेवर और रायफल चोरी हो गए थे। 8 मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले एक बार फिर सियासत के केंद्र में राम मंदिर आ गया है। शिवराज सरकार में राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समर्थकों का राम मंदिर को लेकर वीडियो वायरल होने के बाद अब खुद मंत्री गोविंद राजपूत का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बातचीत में यह ऐलान किया है कि वह रामशिला लेकर अयोध्या जाएंगे और यह काम वह दिवाली के तुरंत बाद करने वाले हैं। इतना ही नहीं गोविंद सिंह राजपूत ने राम के नाम पर वोट मांगने को लेकर कांग्रेस के आरोपों का भी जवाब दिया है। राजपूत की मानें तो कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। भगवान राम मेरे आराध्य हैं और मैं उनकी पूजा करता हूं, अगर इससे कांग्रेस को कोई परेशानी है तो फिर बनी रहे। 9 विधानसभा में एक दिवसीय सत्र में कैग की रिपोर्ट आने के बाद अब प्रदेश में खलबली मच गई है। आंगनबाड़ी कर्मचारियों की सैलरी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने के खुलासे के बाद भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने आ गई हैं। कैग रिपोर्ट में बड़े भ्रष्टाचार के संकेत मिले हैं। कांग्रेस जिम्मेदार विभाग के मंत्री और उनके अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रही है। जबकि बीजेपी का कहना है कि इस मामले की पहले जांच की जाएगी और जांच में जो भी दोषी होगा उसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। 10 नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह सोमवार को प्रदेश मुख्यालय पहुंचे । जो उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के चलते चुनाव कराए जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यह संवैधानिक बाध्यता है । और जब कोरोना काल में बिहार में चुनाव हो रहे हैं । तो राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया । 11 राजधानी की विशेष अदालत ने नाबालिग बच्ची से गैंगरेप के मामले में 8 लोगों को दोषी मानते हुए पांच को अंतिम सांस तक जेल में रखने (आजीवन कारावास) और एक महिला प्रियंका चौहान समेत तीन को 20-20 साल जेल की सजा सुनाई है। सोमवार को विशेष न्यायाधीश कुमुदनी पटेल ने ये फैसला सुनाया। बच्ची से देह व्यापार कराने वाली प्रियंका सिंह चौहान को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने सबूतों कमी के चलते होटल मालिक समेत 3 को बरी कर दिया है। अदालत ने एक आरोपी सनी तिवारी को बरी करते हुए लिखा कि पुलिस ने सनी तिवारी की जांच में गंभीर लापरवाही बरती गई है। 12 यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने हबीबगंज से छह अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। यह सभी ट्रेनें हबीबगंज रेलवे स्टेशन के रास्ते गोरखपुर से बांद्रा, लोकमान्य तिलक टर्मिनस और पनवेल के बीच चलाई जाएंगी। पहली ट्रेन सोमवार-मंगलवार रात 2.40 बजे हबीबगंज स्टेशन पर गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाते समय रुकेगी। 13 मध्य प्रदेश में उपचुनाव में हाइटेक ईवीएम से वोटिंग कराए जाने को लेकर भाजपा और कांग्रेस में टकराव शुरू हो गया है। कांग्रेस ने हाइटेक ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है और बैलेट पेपर से वोटिंग कराने की मांग की है। वहीं भाजपा का कहना है कि कांग्रेस इस उपचुनाव में जीत नहीं पाएगी। यही कारण है कि इस बार भी कांग्रेस ईवीएम पर हार का ठीकरा फोडने की प्लानिंग कर रही है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि अपडेट ईवीएम के जरिए चुनाव कराना शंका पैदा करता है। क्योंकि पहले कई ऐसे चुनाव हो चुके हैं, जिसमें गड़बड़ी की बात सामने आई थी। इसलिए कांग्रेस मांग करती है कि 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बैलेट पेपर से वोटिंग कराई जाए। कांग्रेस को जवाब देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि सरकार में रहते हुए कांग्रेस ने जनता के लिए कुछ नहीं किया और अब उपचुनाव में जनता उसका जवाब देगी। 14 जागरूक अधिकारी कर्मचारी संघ समन्वय कल्याण समिति द्वारा सोमवार को पूरे प्रदेश में कलम बंद हड़ताल की गई । यह कलम बंद आंदोलन लंबित चार सूत्रीय मांगों को लेकर किया गया । समिति के प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया ने बताया कि इस आंदोलन के तहत पूरे प्रदेश के 5 लाख से अधिक अधिकारी कर्मचारी कलम बंद आंदोलन में शामिल रहे । जिससे पूरे प्रदेश में शासकीय कामकाज पूरी तरह से ठप्प रहा । समिति के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया । तो फिर वह चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेंगे । 15 नए मंडी मॉडल एक्ट और वेतन वृद्धि , पेंशन सहित अन्य मांगों को लेकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड की हड़ताल लगातार जारी है । मंडी बोर्ड की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते प्रदेशभर की सभी मंडियों में कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है । जिससे सरकार को रोजाना करोड़ों रुपए की हानि हो रही है । संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड के प्रांतीय उपाध्यक्ष मोहम्मद असलम ने बताया कि जब तक सरकार उनकी मांगों का निराकरण नहीं करती । तब तक उनका यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी । 16 प्रदेशिक कृषक बीज उत्पादक संघ की लंबित मांगों का अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है । जिससे उत्पादक संघ के पदाधिकारियों में सरकार के खिलाफ खासी नाराजगी है । संघ के कोषाध्यक्ष विवेक पाटीदार ने बताया कि वह अपनी लंबित मांगों के संबंध में कई बार शासन और प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुके हैं । लेकिन अभी तक उनकी मांगों का कोई निराकरण नहीं हुआ है । संघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि - अगर जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का सरकार ने निराकरण नहीं किया । तो फिर वह सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे ।