राज्य
जागरूक अधिकारी कर्मचारी संघ समन्वय कल्याण समिति द्वारा सोमवार को पूरे प्रदेश में कलम बंद हड़ताल की गई । यह कलम बंद आंदोलन लंबित चार सूत्रीय मांगों को लेकर किया गया । समिति के प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया ने बताया कि इस आंदोलन के तहत पूरे प्रदेश के 5 लाख से अधिक अधिकारी कर्मचारी कलम बंद आंदोलन में शामिल रहे । जिससे पूरे प्रदेश में शासकीय कामकाज पूरी तरह से ठप्प रहा । समिति के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया । तो फिर वह चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेंगे ।