Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Sep-2020

1 मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव करीब आते ही सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की सबसे करीबी और शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी का वीडियो विवादों में आ गया है। चुनाव प्रचार के दौरान वे कह रही हैं कि हम जिस कलेक्टर को फोन करेंगे, वह सीट जिता देगा। बताया जा रहा है कि वीडियो बुधवार का है। इमरती किसी प्रत्याशी के प्रचार में गई थीं। उधर, कांग्रेस ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग में की है। 2 भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहे हैं। गुरुवार सुबह पार्टी के कार्यकर्ता पीसीसी कार्यालय में पकौड़े तलकर अपना प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पीसीसी के पास ही पूर्व मंत्री रामपाल सिंह के बंगले के पास बाइक सवार घायल होकर गिर गया। उसे मिर्गी का दौरा पड़ा था। युवक को घायल देख विधायक कुणाल चौधरी समेत अन्य कार्यकर्ता मदद के लिए भागे और युवक को अस्पताल पहुंचाया। घायल के सिर पर गंभीर चोट आना बताई जाती। ऐसे में वह कुछ बता भी नहीं सका। ऐसे में उसकी पहचान नहीं हो सकी है। 3 राजधानी में बेरोजगार युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रहे हैं। भोपाल के नीलम पार्क में शहर के 70 बेरोजगार युवाओं ने अर्धनग्न होकर अपनी डिग्रियों को गले में लटकाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने जो बैनर ले रखा था, उसमें लिखा था- न मैं चोर, न चौकीदार, साहब मैं तो बेरोजगार हूं। 4 मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर सियासी घमासान चरम पर पहुंच गया है। कांग्रेस ने भाजपा की चुनाव आयोग से शिकायत करके सरकार में शामिल 14 मंत्रियों को हटाने की मांग की। कांग्रेस ने इसमें डबरा से भाजपा प्रत्याशी और महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी के बयान का हवाला देने के साथ ही ग्वालियर में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के कांग्रेस कार्यकर्ता से उलझने के मामले का हवाला भी दिया है। 5 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को पोषण महोत्सव की शुरुआत कर दी। भोपाल के अंकुर हायर सेकेंडरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिवराज ने कहा कि कुपोषण से लड़ने के लिए हम पोषण सरकार बनाएंगे, जिसमें सरकार और समाज मिलकर काम करेंगे। हर गांव में एक श्पोषण मटकाश् रखा जाएगा, जिसमें गांव का प्रत्येक परिवार थोड़ा-थोड़ा योगदान देगा तो इससे बड़ा परिवर्तन हो सकता है। इस मटके से मिलने वाले खाद्य पदार्थों और सब्जियों का उपयोग पोषण आहार बनाने में किया जाएगा। 6 मध्यप्रदेश की सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए एक राहत भरी योजना की घोषणा की है। सरकार ने एलान किया है कि अगर प्रदेश का कोई सरकारी कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाता है तो वो अपना इलाज किसी भी निजी अस्पताल में करा सकता है, इसका भुगतान सरकार करेगी। सरकार की घोषणा के मुताबिक सरकारी कर्मचारी और उनके परिजन कोरोना का इलाज निजी अस्पतालों में करवा सकेंगे। 7 प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया बीते माह में दो बार कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। ऐसे में उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह इस दिशा में लोगों को जागरूक करें और जिन कारणों से संक्रमण से दूरी बनाई जा सकती है इसके प्रति लोगों को जागरूक करें। लेकिन यह क्या मंत्री खुद ही संक्रमण से नजदीकी बना रहें हैं। दरअसल सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया गुरुवार को होशंगाबाद पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने सर्किट हाउस के एक हिस्से में पौधरोपण किया। इस कार्यक्रम की तस्वीर सामने आई है उसमें शामिल अधिकतर लोग बिना मास्क हैं खुद मंत्री भदौरिया के मुंह पर भी मास्क नहीं है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग ताक पर रखकर सभी लोग पास-पास खड़े हैं। 8 भोपाल सहित प्रदेश में संचालित प्राइवेट यात्री बसों का किराया 25 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। नतीजन, यात्रियों को महंगा सफर करना पड़ेगा। बस ऑनर्स एसोसिएशन ने परिवहन विभाग को किराया बढ़ाने को लेकर अपने तर्कों सहित मांग पत्र सौंपा है। इसमें 50 फीसदी तक किराया बढ़ाने की मांग की गई है। अगले एक-दो दिन में किराया बोर्ड की मीटिंग कर उन पर विचार किया जाएगा। वर्तमान में 730 में से अब तक 170 बसों का ही संचालन हो रहा है। उनमें भी यात्रियों की कमी चल रही है और बस ऑपरेटरों को भी घाटा हो रहा है। 9 पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश का सबसे बड़ा भूमाफिया बताया है । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि ग्वालियर और शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हजारों एकड़ जमीन पर कब्जा कर रखा है । जो जनता की जमीन है । 10 मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को उन्हीं के गढ़ में घेरने में लगी हुई है। जिसके तहत कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित ओर नेताओं के साथ मिलकर ज्योतिरादित्य सिंधिया कई बड़े ओर गंभीर आरोप लगाएं है। केके मिश्रा ने कहा जब भी सिंधिया कमलनाथ से मिले सिर्फ ब्लैकमेलिंग की बात की । 11 मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उनको घेर कर झूमा झटकी करने वाले कांग्रेसियों को संदेश दिया है कि, इस तरह उनको जनसेवा के मार्ग पर कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकाल में जनता से किए वादे पूरे नहीं कर सकी, इसलिए जनता को देने के लिए उनके पास कोई जवाब नहीं है, परिणामस्वरूप इस स्तर की राजनीति पर उतारू हो गई है। 12 गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ पर निशाना साधा है । उन्होंने कमलनाथ के 35 दिन बाद विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा , कि वह कहा करते थे कि पूरे 5 साल सरकार चलेगी । लेकिन नहीं चली । कांग्रेस ने कहा था सरकार बनने के बाद 10 दिन में कर्जा माफ कर दिया जाएगा । लेकिन आज तक किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ । क्योंकि कांग्रेसी झूठ बोलने की आदी है । 13 नर्मदा विकास विभाग के राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह सीहोर मे शासकीय खेलकूद संस्थान आवासीय परिसर पर मुख्यमंत्री के वेबकास्ट कार्यक्रम में शामिल हुवे इस अवसर पर उन्होने सामग्री वितरण में शामिल होकर लाड़ली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत छात्रवृत्ति एवं प्रमाण पत्र वितरण, जिला स्तरीय समेकित स्वास्थ्य एवं पोषण कार्ययोजना का विमोचन, ग्राम,वार्ड, नगरीय निकाय स्तरीय समेकित स्वास्थ्य एवं पोषण कार्ययोजना का विमोचन किया और साथ ही कुपोषित बच्चों को मिल्क पाउडर का वितरण,किया 14 मध्य प्रदेश में 28 सीटों के विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तैयारी तेज कर दी है। आयोग के सूत्रों से मिले संकेत के अनुसार संभवतरू सितंबर के अंतिम सप्ताह में आचार संहिता की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। नवंबर के प्रथम सप्ताह में मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 15 चुनाव आयोग जहां चुनाव कराने की तैयारी में जुटा हुआ है, वहीं राजनीतिक पार्टियों ने मैदान में मोर्चा संभाल लिया है। कांग्रेस ने जहां 15 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिया है, वहीं बसपा ने 8 सीटों पर। उधर भाजपा के 25 प्रत्याशी लगभग तय हैं। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले शिवराज सरकार के दो मंत्री तुलसी राम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत इस्तीफा दे सकते हैं। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए दोनों नेताओं ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था। वे विना विधानसभा सदस्य के मंत्री हैं। इनका छह महीने का कार्यकाल अगले महीने 20 अक्टूबर को पूरा हो रहा है। 16 भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक महीने की बच्ची का शव घर में ही 500 लीटर की पानी की टंकी में पड़ा मिला। ऊपर से ढक्कन लगा हुआ था। अब तक की पूछताछ के बाद अब पुलिस को इस मामले में बच्ची की 21 साल की मां पर संदेह है। घटना के वक्त सिर्फ महिला ही घर पर थी। उसने ही बेटी के बुधवार सुबह 11 बजे गायब होना बताया था। परिजन और पुलिस को घंटों की तलाश करने के बाद मासूम मिली थी। 17 राजधानी भोपाल में रंगदारी टैक्स वसूलने का मामला सामने आया है। आरोपी गुंडे ने विष्णु चाइनीस फास्ट फूड चेन के मालिक को रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी है। आरोपी ने पैसे और सामान नहीं देने पर खाद्य विभाग से छापा मरवाने की तक धमकी दी। रेस्टोरेंट संचालक ने इसकी शिकायत हबीबगंज पुलिस से की है। शहर में उनके 7 से अधिक आउटलेट हैं। उन्होंने उसका कॉल रिकॉर्ड किया है। 18 बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम अब 20 सितंबर को बनेगा। इससे हल्की बारिश जिले में होने के आसार हैं। इसके पहले तेज बारिश होने की उम्मीद नहीं है। अभी गरज चमक के साथ रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है। जिले में अभी तक 50 इंच बारिश हो चुकी है। पिछले साल इस समय तक 64 इंच बारिश हुई थी। यानी 14 इंच बारिश भी कम है। बारिश अभी 15 दिन और रहेगी। बुधवार की रात को अचानक मौसम बदला। कहीं कहीं बिजली चमकी और कहीं-कहीं बूंदा-बांदी हुई। मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला के अनुसार अब बंगाल की खाड़ी में नए सिस्टम ज्यादा नहीं बन रहे हैं। अभी गरज-चमक का मौसम रहेगा।