Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
खेल
15-Sep-2020

भारत और चीन के बीच विवाद का असर बैडमिंटन पर भी पड़ रहा है। इसका कारण यह है कि भारत सरकार ने चीन से आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है जबकि बैडमिंटन के लिए शटल्स की आपूर्ति भी चीन के रास्ते से ही होती थी पर अब अब प्रतिबंध के कारण इनके स्टॉक में भारी कमी हो गई है। देश भर के बैडमिंटन खिलाड़ी यहां तक की नैशनल कैंप में अभ्यास करने वाले खिलाड़ी भी चीन की योनिक्स शटल्स का इस्तेमाल करते हैं जिसकी आपर्ति अब रुक गयी है। लिवरपूल के डिफेंडर ट्रेंट एलेक्जेंडर आर्नल्ड का मानना है कि अगर इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) विजेता उनकी टीम को अपना खिताब आगे भी बरकरार रखना है तो उसे अपने खेल में लगातार सुधार करते रहना होगा। लीवरपूल टीम ने 30 साल बाद ईपीएल का खिताब अपने नाम किया था और अब नए सत्र के पहले मैच में उसका सामना लीड्स युनाइटेड से होगा। एलेक्जेंडर ने कहा, "यह अंकतालिका में ऊपर आना या ज्यादा गोल करने पर ही निर्भर नहीं करता है। कप्तान रोहित शर्मा की मुम्बई इंडियंस अपना पांचवां खिताब जीतने के इरादे से 19 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के सामने उतरेगी। सीएसके को इस बार अनुभवी तेज गेंदबाज लसित मलिंगा और अच्छे स्पिनरों की कमी खलेगी। टीम अबुधाबी की धीमी पिचों पर अपने अधिकतर मैच खेलेगी और ऐसे में हालातों से तालमेल बनाना उसके लिए जरुरी रहेगा। ऐसे में कप्तान रोहित और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी के ऊपर टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी होगी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित अंतिम ग्यारह टीम का चयन किया है। चोपड़ा ने इस टीम में आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल को नहीं रखा है। यह इसलिए भी हैरान करने वाला फैसला है क्योंकि वो गेल ही हैं जिनके नाम आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ पारी (175 रन) दर्ज है। यहीं नहीं इस बार गेल के पास टी-20 फॉर्मेट में 1000 छक्कों का आंकड़ा हासिल का बेहतरीन अवसर रहेगा। यह एक रिकॉर्ड है जो शायद ही कोई तोड़ सके। भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम के डिफेंडर संजय ने कहा है कि उन्हें सीनियर हॉकी टीम के डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह से काफी कुछ सीखने को मिला। संजय पिछले वर्ष सुल्तान जोहोर टूर्नामेंट में रजत पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के उपकप्तान रहे थे। संजय ने कहा, मैं जूनियर स्तर पर अपने प्रदर्शन को लेकर खुश हूं पर मैं निश्चित रूप से अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाना चाहता हूं और उम्मीद है कि एक दिन मुझे भारतीय सीनियर टीम की ओर से भी खेलने का मौका मिलेगा। भारतीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर संदेश झिंगन ने कहा कि टीम का अंतिम लक्ष्य आगामी फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना है। संदेश ने मान कि यह लक्ष्य आसान नहीं है, इसलिए टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को नियमित रूप से एएफसी एशियाई कप में भाग लेने के साथ ही फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 से शीर्ष 50 में पहुंचना होगा। झिंगन ने कहा कि हमारा अंतिम लक्ष्य विश्व कप के लिये क्वालीफाई करना है पर इसके लिए कुछ कदम हमें उठाने होंगे जैसे नियमित रूप से एएफसी एशियाई कप में खेलना, शीर्ष 100 में पहुंचना, फिर शीर्ष 50 में पहुंचना। बीते कुछ वर्षों में दिल्ली कैपिटल्स ने युवा खिलाड़ियों में बहुत निवेश किया है। बीते साल जब युवा खिलाड़ियों में निवेश ने फायदा पहुंचाना शुरू किया और टीम बीते साल तीसरे स्थान तक पहुंची थी, टीम प्रबंधन ने दो सीनियर खिलाड़ियों रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे को टीम में लाने का फैसला किया। टीम का मानना है कि अश्विन के आने से जहां टीम की स्पिन गेंदबाजी आक्रमण को धार मिलेगी। मुंबई की टीम अपने साथ नेट बोलरों को भी यूएई ले गई है, जो वहां उनकी टीम के बल्लेबाजों को बैटिंग प्रैक्टिस में सहयोग करेंगे। नेट बोलरों में एक नाम महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन का भी है। सोमवार को मुंबई इंडियंस के युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर ने अर्जुन और अपने साथी खिलाड़ियों के साथ पूल सेशन का एक फोटो अपने टि्वटर पर पोस्ट किया तो कुछ फैन्स को यह रास नहीं आया। मुंबई के खेमे में अर्जुन की तस्वीर देखकर वह भड़क गए और अर्जुन की मौजूदगी को उन्होंने 'नेपोटिज्म' (भाई-भतीजावाद) करार दे दिया। नेपाल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ललित भंडारी एक सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. खबरों है कि रविवार को ललित भंडारी की बाइक और एक ट्रक की टक्कर हो गई. ये हादसा कंचनपुर में झालारी मार्केट के पास हुई. हादसे में बुरी तरह जख्मी ललित भंडारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. ललित भंडारी के हाथ और पांव में गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि उनके दोनों हाथों और एक पांव का ऑपरेशन किया जाएगा. कोरोना को मात देने के बाद पहली बार मैदान पर लौटे पेरिस सेंट जर्मेन के स्‍टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार जूनियर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. दरअसल पेरिस सेंट जर्मेन और मार्शेले के बीच खेले गए एक मुकाबले में उनकी टीम विपक्षी टीम से भिड़ गई. नौबत हाथपाई तक आ गई. पीएसजी स्टार नेमार को सीधे लालकार्ड मिला जो सेंटर हाफ अलवारो गोंजालेस से भिड़ गए थे. नेमार सहित कुल पांच खिलाड़ियों को लाल कार्ड मिला. पिछले नौ साल में मार्शेले के हाथों यह पीएसजी की पहली हार है.