Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Sep-2020

1 मुरैना में शनिवार को भाजपा नेता रघुराज कंषाना के समर्थन में जनसभा आयोजित की गई। इसमें शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंचे। यहां पर जैसे ही सिंधिया मंच पर बोलने के लिए आए। भीड़ में घुस गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले उन्हें काले झंडे दिखाए, इसके बाद सिंधिया वापस जाओ के नारे लगाए। थोड़ी देर बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। सिंधिया ने मंच से कहा कि जिनका दिल काला होता है, वही काले झंडे दिखाते हैं। ये काले झंडे वाले ही भ्रष्टाचार की सरकार चाहते थे। 2 मुरैना की तीन विधानसभाओं में विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमल नाथ व दिग्विजय सिंह ने वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था। विधायक के लिए समय नहीं था, बड़े ठेकेदारों के लिए समय था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को मुरैना, सुमावली और जौरा विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं। 3 पूर्व सीएम कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में उपचुनाव के प्रचार का आगाज मॉं बगुलामुखी के दर्शन एवं पूजन-अर्चन साथ ही कर दिया है। आगर के नलखेड़ा स्थित माता बगुलामुखी मंदिर पहुंचे कमलनाथ का आगर हेलीपैड पर आगर के प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह एवं स्थानीय नेताओं ने स्वागत किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने माता बगलामुखी मंदिर में माता की पूजा अर्चना कर कहा कि मां से मध्यप्रदेश की जनता की ख़ुशहाली की कामना की है। कमलनाथ ने आगर मालवा विधानसभा के बड़ौद में कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े के पक्ष में चुनावी आमसभा को संबोधित किया । 4 प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को गृह प्रवेशम् कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 1.75 लाख लोगों को उनके सपनों का घर मिल गया। शनिवार को वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुड़े। इस दौरान उन्होंने तीन लोगों से बातचीत भी की। पीएम मोदी से बातचीत के दौरान ग्वालियर के नरेंद्र नामदेव ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने और तीन तलाक की प्रथा पर रोक लगाने का भी जिक्र किया और इन दोनों मुद्दों को सुलझाने के लिए पीएम का आभार जताया। 5 महू में शनिवार को करीब 50 करोड़ का राशन घोटाला सामने आने के बाद गरीबों के राशन पर डाका डालने वालों में खलबली मच गई। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद महू एसडीएम और उनकी टीम ने इतने बड़े घोटाले का खुलासा किया है। अनाज घोटाले के तार बालाघाट, मंडला और नीमच से भी जुड़े पाए गए हैं। राशन की हेराफेरी मामले में परिवहनकर्ता मोहनलाल अग्रवाल के अलावा बेटे मोहित और तरुण, सहयोगी आयुष अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल सहित 4 राशन दुकान संचालक और सोसायटी के प्रबंधक पर किशनगंज और बडगोंदा थाने में केस दर्ज करवाया गया है। इसके अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका को भी तलाशा जा रहा है।कलेक्टर मनीष सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने राशन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। 6 शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना के तहत प्रदेश में बने आवासों के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया । पीएम मोदी ने कोरोना के चलते ऑनलाइन ही 175000 परिवारों को गृह प्रवेश कराया । इसी कड़ी में मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने अपने सरकारी आवास पर पीएम नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया । और अपनी विधानसभा के अंतर्गत मेंडोरी गांव में बने पीएम आवास योजना के परिवारों को फीता काटकर उन्हें गृह प्रवेश कराया । इस दौरान प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि आज के दिन प्रदेश के लाखों गरीबों को छत मिला है और उनके पक्के घर का सपना साकार हुआ है । वही जिन हितग्राहियों ने गृह प्रवेश किया । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया । 7 राजधानी भोपाल में सब कुछ खुलने के बाद कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। कोरोना संक्रमण अब हर गली-मोहल्ले में फैल रहा है। यहां एक सप्ताह में दूसरी बार 265 नए पॉजिटिव मरीज मिले। शनिवार को सुबह वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के ओएसडी सतीशचंद्र दुबे की कोरोना से मौत हो गई। वह चिरायु अस्पताल में भर्ती थे, इसकी पुष्टि स्वास्थ्य अधिकारियों ने की है। वहीं बसपा विधायक रामबाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 8 इंदौर में शुक्रवार रात कोरोना ब्लास्ट हुआ। पहली बार एक दिन में साढ़े 300 मरीज सामने आए। रिपोर्ट के अनुसार 341 नए मरीज मिले। वहीं, 7 की मौत भी हुई। लगातार बढ़ रहे एक्टिव मरीज ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। अभी 4776 मरीज हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। कुछ होम आइसोलेशन में भी हैं। 9 इंदौर में बढ़ रही कोरोना महामारी को लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को रेसीडेंसी कोठी में व्यापारियों से बात की। विजयवर्गीय ने कहा कि लॉकडाउन करना, दुकानें बंद करना अब इसकी आवश्यकता नहीं है, जरूरी है तो जागरूकता की। हमें इस प्रकार से माइंड को सेट करना होगा कि कोरोना भी रहेगा और हम भी रहेंगे। इसलिए प्रोटोकॉल का पालन करें। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला - कहा कमलनाथ ने 15 महीनों में इतने मुद्दे दिए हैं कि एक-एक विधानसभा में 50-50 हजार वोट से हारेंगे। वे ना तो अच्छे प्रशासक हैं, ना ही अच्छे वक्ता। समाज में उनका कोई असर नहीं है। 10 राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) रविवार को भोपाल के 26 परीक्षा केंद्रों में होगी। परीक्षा में करीब 10 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राजधानी से बाहर के जिलों से करीब 2000 अभ्यर्थी परीक्षा देने आएंगे। वहीं भोपाल से करीब 7-8 हजार छात्र नीट की परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा एक 2 से 5 बजे की एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी। कोरोना को देखते हुए परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले विद्यार्थियों को 12 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी। 11 पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आज दतिया के पीताम्बरा पीठ में पीताम्बरा माई के सपत्निक दर्शन किये। उन्होंने मंदिर प्रांगण में स्थापित देवी-देवताओं के श्रद्धापूर्वक दर्शन किये। इस अवसर पर दतिया महाराज व सेवड़ा विधायक श्री घनश्याम सिंह जी विशेष रूप से उपस्थित थे। 12 उपचुनाव में मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट सांवेर से कांग्रेस-भाजपा दोनों ओर से जुबानी तीर चलाए जा रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू ने कलश यात्रा निकालने वालों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- मैं मानता हूं कि श्राद्धपक्ष में जिन्होंने कलश यात्रा निकाली, उनका ही श्राद्ध हो जाएगा। 13 दिग्विजय सिंह का कद कांग्रेस की सियासत में एक बार फिर से बढ़ गया है। जबकि प्रदेश के किसी दूसरे नेता को इसमें शामिल नहीं किया गया है। मध्यप्रदेश में 15 साल बाद मिली सत्ता को महज 15 महीने में गंवाने के बावजूद कांग्रेस की सेंट्रल वर्किग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) में प्रदेश के नेताओं को जहब नही मिली है। पार्टी ने शुक्रवार को नई कमेटी में मध्यप्रदेश से केवल दिग्विजय सिंह को स्थाई सदस्य बनाया है। 14 शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में बने पीएम आवास योजना के तहत हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया । लेकिन इसे लेकर भाजपा द्वारा प्रसारित किए जा रहे आंकड़ों पर कांग्रेस ने सवालिया निशान उठाए हैं । कांग्रेस के युवा विधायक कुणाल चौधरी ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 200000 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराने की बात कह रहे हैं । तो वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी द्वारा 175000 हितग्राहियों को गृह प्रवेश का ट्वीट किया गया है । इससे यह साफ जाहिर होता है कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने आंकड़ों की बाजीगरी करते हुए गरीबों का हक छीना है । इसलिए उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है , और उन्हें तत्काल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए । 15 कोरोना संकटकाल में मरीजों के लिए एम्स से अच्छी खबर है। अब उन्हें एम्स में कोरोना के साथ दूसरी बीमारियों का इलाज भी मिल सकेगा। एम्स में डेडीकेटेड कोविड अस्पताल होने से स्टाफ का बड़ा हिस्सा कोरेाना मरीजों के लिए काम कर रहा था। वहीं सामान्य मरीज भी डर के चलते एम्स नहीं जा रहे थे। कोरेाना के बीच दूसरी बीमारियों के मरीजों को उपचार मुहैया कराने के लिए एम्स भोपाल में अब ओपीडी (बाह्यरोगी विभाग) एहतियात के साथ 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी। एम्स भोपाल के अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लक्ष्मी प्रसाद ने बताया की कोरोना के अलावा की दूसरी बीमारियों के मरीजों के लिए 15 सितंबर से ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 16 पिछले दिनों धमाकेदार बारिश करने वाला मानसून थोड़ा कमजोर जरूर पड़ा है,लेकिन यह आने वाले दिनों में एक बार फिर आफत की बारिश कर सकता है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर करीब 30 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली चमकने अथवा बिजली गिरने की आशंका जताई है।