Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Sep-2020

शिवराज सरकार पर मोदी सरकार की टेढ़ी नजर प्रदेश में घटिया चावल वितरण घोटाले में शिवराज सरकार को बड़ा झटका लग सकता है. केंद्र सरकार ने बालाघाट, मंडला और जबलपुर समेत प्रदेश के 10 जिलों में जानवरों को खिलाने वाला चावल मिलने पर नाराजगी जताई है. सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार राज्य को लगभग 200 करोड़ का राशि रोक सकती है. इसका सीधा असर सरकार के राजकोष पर पड़ेगा.प्रदेश की अफसरों की लापरवाही से प्रदेश सरकार को यह नुकसान उठाना पड़ सकता है. हालांकि अभी इस पर किसी तरह का कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर प्रदेश को चिंता में डाल दिया था। इसके बाद एक पड़ोसी राज्य के हाथ खींचने के बाद दूसरे पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ ने बड़ी राहत दी है, छत्तीसगढ़ सरकार ने मदद के लिए हाथ बढ़ा दिए। छत्तीसगढ़ ने जबलपुर के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर्स की सप्लाई शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चैहान ने पीएम आवास योजना के तहत 1.75 लाख गरीबों को मकान में गृह प्रवेश कराया । प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान भी ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़े सीएम शिवराज ने कहा है कि 3 साल में मध्य प्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा। प्रदेश में आज 2240 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83619 हो गई है। वहीं प्रदेश में आज 30 संक्रमितों की मौत हो गई। जिसके बाद अब मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1691 हो गया है। तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शहर में बाजार खुले रहने के समय में कटौती कर दी गई है। शहर के प्रमुख बाजारों की ज्यादातर दुकानें अब शाम 6 बजे बंद हो जाएंगी। प्रशासन ने तो ऐसा कोई आदेश नहीं दिया, लेकिन कारोबारियों ने खुद ही इसका फैसला ले लिया है। शुक्रवार को एक-एक कर कई प्रमुख व्यापारी एसोसिएशन ने इसकी घोषणा कर दी। देश में ड्रग्स की सुर्खियों के बीच प्रदेश से भी चिंताजनक खबर आयी है. ड्रग्स तस्करों (ैउनहहसमत) की नजर प्रदेश के युवाओं पर है. खासतौर सो वो अमीर घरों की लड़कियों को अपना निशाना बना रहे हैं. क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही एक गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनका रैकेट बर्स्ट किया है. भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया.इनके पास से तमाम तरह के ड्रग्स और हथियार बरामद किए गए हैं. आरोपियों का नेटवर्क देश भर में फैला है लेकिन इसे ऑपरेट इंदौर से किया जा रहा था. नीट की परीक्षा कल यानि 13 सितंबर को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. मध्य प्रदेश के छात्रों को परीक्षा सेंटर पर जाने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा. ये ट्रेन अनूपपुर से भोपाल के बीच शनिवार और रविवार को एक-एक ट्रिप लगाएगी. इंदौर शहर रोज कोरोना के संक्रमितों की संख्या के मामले में रिकॉर्ड बना रहा है। शुक्रवार को 2,838 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे गए थे जिनमें से सबसे ज्यादा 341 संक्रमित मरीज मिले हैं। इधर, कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही शुक्रवार को सबसे ज्यादा सात मौतें हुई हैं। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या 451 तक पहुंच चुकी है। अब शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। नवजात बच्चों को बेचने वाले गिरोह से जुड़े तीन और आरोपितों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो माह और दो साल के दो बच्चे भी बरामद किए हैं। आरोपितों में नर्सिंग होम के रिसेप्शनिस्ट खंडवा रोड पर निवासी अमित पुत्र मदन हाड़े, बच्चा बेचने वाली मालवा मिल निवासी मधु उर्फ मेहनाज पुत्र युसूफ खान और बच्चों को खरीदने वाली आंबेडकर नगर की रीत ठाकरे उर्फ रीत मकवाने पत्नी हरि सिंह शामिल है। इंदौर जिले का सांवेर विधानसभा क्षेत्र जल संसाधन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री तुलसी सिलावट के भविष्य का पैमाना बनेगा। उपचुनाव में सिलावट सांवेर से भाजपा उम्मीदवार बन सकते हैं। पिछले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर यह सीट करीब तीन हजार मतों के अंतर से भाजपा के डॉ. राजेश सोनकर को हराकर जीती थी, लेकिन अब कांग्रेस ने उनकी राह रोकने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। प्रदेश के 24 जिलों में अतिवृष्टि और बाढ़ से साढ़े नौ हजार करोड़ रुपये की फसल और अधोसंरचनाओं को नुकसान पहुंचा है। 11.30 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में 11 लाख 34 हजार किसानों की फसलें प्रभावित हुईं हैं। 60 हजार मकान बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए हैं। आठ हजार 442 गांवों में नुकसान हुआ है। सड़क, बिजली के खंभे, पुल-पुलिया सहित अन्य संपत्तियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। प्रारंभिक आकलन के बाद प्रतिवेदन केंद्र सरकार को भेज दिया है। (तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इंदौर में बाजार खुले रहने के समय में कटौती कर दी गई है। शहर के प्रमुख बाजारों की ज्यादातर दुकानें अब शाम 6 बजे बंद हो जाएंगी। प्रशासन ने तो ऐसा कोई आदेश नहीं दिया, लेकिन कारोबारियों ने खुद ही इसका फैसला ले लिया है। शुक्रवार को एक-एक कर कई प्रमुख व्यापारी एसोसिएशन ने इसकी घोषणा कर दी। प्रधानमंत्री आवास योजना के दो लाख घरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान शनिवार को गृह प्रवेश कराएंगे। इसके साथ प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिन को भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मनाने जा रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने जिन गरीबों से छत छीन ली थी, प्रधानमंत्री उन गरीबों को अपने घर की सौगात देंगे। स्वास्थ्य संचालनालय ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर प्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत 170 अस्पतालों को कोरोना मरीजों का इलाज करने को कहा है। इसके तहत इन अस्पतालों के 20ः बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किए गए हैं। इन 170 अस्पतालों में 59 भोपाल के हैं। यानी जो भी आयुष्मान कार्डधारक संदिग्ध या पॉजिटिव कोरोना मरीज इन अस्पतालों में इलाज के लिए जाते हैं, उन्हें अस्पताल भर्ती करने से मना नहीं कर सकेंगे। यदि कोई नॉन आयुष्मान पेशेंट यहां इलाज कराता है तो उसे भुगतान करना होगा। प्रदेश के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 21 सितंबर से लगने लगेंगी। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए। उन्होंने बताया कि केंद्र की स्कूल री-ओपनिंग गाइडलाइन के अनुरूप एसओपी का पालन किया जाएगा। भोपाल में 79 सरकारी, एमपी बोर्ड से संबद्ध 200 और सीबीएसई से संबद्ध 132 हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल हैं। गाइडलाइन के मुताबिक 9वीं-12वीं के बच्चों को स्कूल आने के लिए अभिभावकों से लिखित अनुमति लाना जरूरी है। कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए जरूरी ‘मेडिकल ऑक्सीजन’ अब सीधे हवा से ली जाएगी। हर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने ‘ऑक्सीजन कंसनट्रेटर’ मशीन भेजी है, जो सीधे हवा से प्रतिमिनट पांच लीटर मेडिकल ऑक्सीजन बनाएगी। एक मशीन दो मरीजों के काम आ सकती है। एक जिले में कम से कम दो और अधिकतम 20 मशीनें दो दिनों में रवाना की गई हैं। शनिवार को 400 और मशीनें जिलों व मेडिकल कॉलेजों में जाएंगी। सरकार का ऐसा मानना है कि किसी भी इमरजेंसी में यह मशीन मरीज को लाभ दे सकती हैं। मेडिकल ऑक्सीजन की संभावित दिक्कत को देखते हुए केंद्र ने मप्र को एक हजार मशीनें दी हैं। ग्वालियर-चंबल अंचल में भाजपा का चुनावी सभाएं शुक्रवार को जिले की पोहरी और करैरा में हुई। अब भाजपा भी कांग्रेस के आरोपों का जवाब उसी के अंदाज में देती नजर आई। अब तक पूर्व विधायकों को गद्दार कहकर संबोधित करने वाले कांग्रेस नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ पोहरी में पहली बार राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तगड़ा पलटवार किया। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि ये विधायक (इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए) गद्दार हैं। लेकिन मैं कांग्रेस को कहना चाहता हूं, ये विधायक गद्दार नहीं हैं, कांग्रेस का मुख्यमंत्री गद्दार है। ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी तरह से शिवराज की शरण में चले गए हैं। वह कहते हैं कि अन्याय व गरीब के लिए तलवार निकालेंगे। लेकिन ग्वालियर चंबल संभाग में हो रहे अवैध रेत उत्खनन के लिए वह तलवार नहीं निकालेंगे। फर्जी कंस मामा व सिंधिया से पूछता हूं। आपको शर्म नहीं आती। माफ किए गए बिजली के बिलों की वसूली हो रही है। समय आ गया है, आपको उपचुनाव में गद्दारों के खिलाफ वोट देना है। यह बात राज्यसभा सांसद व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को सनकुआं धाम पर नदी बचाओ यात्रा के समापन अवसर पर कही। बालाघाट, मंडला और जबलपुर समेत प्रदेश के 10 जिलों में जानवरों को खिलाने वाला चावल मिलने पर केंद्र सरकार ने नाराजगी जताई है। इसका खमियाजा राज्य सरकार को भुगतना पड़ सकता है, और केंद्र से इस चावल की खरीदी की मिलने वाली लगभग 200 करोड़ रुपए की राशि अटक सकती है। केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में डिप्टी कमिश्नर विश्वजीत हालदार ने चावल के 32 नमूनों की जांच में पाए गए पोल्ट्री ग्रेड चावल की रिपोर्ट उनके मंत्रालय को भी सौंपी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार देर रात जेईई मेन-2 का रिजल्ट जारी कर दिया। 24 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है। इसमें सबसे ज्यादा आठ स्टूडेंट्स तेलंगाना के हैं। इंदौर के आकर्ष जैन 99.99 परसेंटाइल के साथ एमपी टॉपर रहे, जबकि लड़कियों में श्रीया मोघे 99.98 परसेंटाइल के साथ अव्वल रहीं। देर रात तक जेईई एडवांस्ड के लिए कटऑफ जारी नहीं की गई थी। पिछले साल जनरल कैटेगरी का कटऑफ स्कोर 89.75 था, जबकि ओबीसी का कटऑफ 74 था। राजधानी की सायबर क्राइम ब्रांच ने हाईटेक जालसाज गिरोह के मुखिया समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो युवतियां शामिल हैं। यह गिरोह फर्जी वेबसाइट के माध्यम से लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर उनसे ठगी करता था। गिरोह का मुखिया अपनी मंगेतर के साथ मिलकर अब तक 10 हजार लोगों से 10 करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है। क्राइम ब्रांच को अब तक ऐसी 12 वेबसाइट का पता चल चुका है और ठगी का शिकार हुए एक हजार लोगों से संपर्क कर चुकी है। भदेरा गांव के रामदयाल रावत ने 2 किलो 100 ग्राम वजन की मौसंबी उगाई है। रावत बताते हैं कि उनके भाई सरदार सिंह सेना में कैप्टन हैं। उन्होंने इजराइल से मौसंबी की पौध लाकर दी थी। हालांकि उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक एके राजपूत का कहना है कि यहां की जलवायु मौसंबी के लिए अनुकूल नहीं है और 500 ग्राम से अधिक वजनी मौसंबी तो संभव नहीं है। इस पर रावत का दावा है वे हमारे गांव आएं। उन्हें बता देंगे कि यहां ऐसी कई मौसंबी लगी हैं। रावत 20 किलो का कटहल और आधा किलो का नींबू भी उगा चुके हैं।