Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Sep-2020

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बंगले के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन ने महारानी लक्ष्मी बाई समाधि के सामने ही रोक लिया । आंदोलन की खबर पाकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर वहां पहुंचे और आंदोलनरत लोगों को आश्वासन दिया कि समाधान योजना के तहत आंकलित खपत और आधे बिल माफ करने जैसी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न तोमर ने सड़क पर बैठकर आंदोलन कर रहे माकपा कार्यकर्ताओ से बातचीत की और कहा कि वह जनता के सेवक है और बिजली बिल की परेशानी को दूर किया जाएगा। माकपा का आरोप है कि लोगों को आंकलित खपत के नाम पर लंबे चौड़े बिल दिए जा रहे हैं । मंत्री प्रधुम्न तोमर ने भरोसा दिलाया है कि यह गरीबो की सरकार है इसलिए उनकी परेशानी को जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।