राज्य
प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है । कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 15 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है । जिसमें दिमनी से रविंद्र सिंह तोमर , अंबाह से सत्य प्रकाश सिकरवार , गोहद से मेवाराम जाटव , ग्वालियर से सुनील शर्मा , डबरा से सुरेश राजे , भांडेर से फूल सिंह बरैया , करेरा से पृजीलाल जाटव , बमोरी से कन्हैयालाल अग्रवाल , अशोकनगर से श्रीमती आशा दोहरे , अनूपपुर से विश्वनाथ सिंह , सांची से मदन लाल चौधरी अहिरवार , आगर से विपिन वानखेड़े , हाटपिपलिया से राजवीर सिंह बघेल , नेपानगर से रामकृष्ण पटेल , और सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है ।