कल रेहटी के सलकनपुर में बुदनी विधानसभा में बिगत दिनों नर्मदा में आई भीषण बाढ़ के बाद मुख्यमंत्री और उनके पुत्र लगातार क्षेत्र में दौरे किए ओर सम्पर्क में रहे उसी सिलसिले में आज बाढ़ राहत समीक्षा बैठक रखी गई जिसमे मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान शामिल हुए साथ ही क्षेत्र का सभी नेता और कलेक्टर अजय गुप्ता सभी अधिकारी ने हिस्सा लिया बैठक का मकसद था हर बर्ग गरीब और सभी तरह के नुकसान कच्चे मकान पक्के मकान ,गाय, भेस,बकरी, खेत की फसल इन सब का सही सही सर्वे कर जल्द से जल्द राशि उप्लध कराया जाए जिसमे सभी भाजपा मंडल ओर छोटे से छोटे कार्यकता गांव गाँव ओर घर घर जा कर देखे ब प्रशासन को अवगत कराएं की कोई घर या कोई नाम तो छुटा तो नही साथ ही कर्तिकेय सिंह ने कहा में बिना बताए (बिनाप्रशासनिक अमले ओर नेताओ )केभी किसी भी गांव जाऊंगा ओर देखूंगा की सही सर्वे हुआ या नही वही कलेक्टर अजय गुप्ता ने भी सभी बतया की किस तरह राहत पैकेज दिया जएगा किस का क्या मूल्य शासन द्वरा दिया जाएगा बैठक में सभी मंड़ल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष एवं बरिष्ठ नेता उपस्थित थे