Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Sep-2020

कल रेहटी के सलकनपुर में बुदनी विधानसभा में बिगत दिनों नर्मदा में आई भीषण बाढ़ के बाद मुख्यमंत्री और उनके पुत्र लगातार क्षेत्र में दौरे किए ओर सम्पर्क में रहे उसी सिलसिले में आज बाढ़ राहत समीक्षा बैठक रखी गई जिसमे मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान शामिल हुए साथ ही क्षेत्र का सभी नेता और कलेक्टर अजय गुप्ता सभी अधिकारी ने हिस्सा लिया बैठक का मकसद था हर बर्ग गरीब और सभी तरह के नुकसान कच्चे मकान पक्के मकान ,गाय, भेस,बकरी, खेत की फसल इन सब का सही सही सर्वे कर जल्द से जल्द राशि उप्लध कराया जाए जिसमे सभी भाजपा मंडल ओर छोटे से छोटे कार्यकता गांव गाँव ओर घर घर जा कर देखे ब प्रशासन को अवगत कराएं की कोई घर या कोई नाम तो छुटा तो नही साथ ही कर्तिकेय सिंह ने कहा में बिना बताए (बिनाप्रशासनिक अमले ओर नेताओ )केभी किसी भी गांव जाऊंगा ओर देखूंगा की सही सर्वे हुआ या नही वही कलेक्टर अजय गुप्ता ने भी सभी बतया की किस तरह राहत पैकेज दिया जएगा किस का क्या मूल्य शासन द्वरा दिया जाएगा बैठक में सभी मंड़ल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष एवं बरिष्ठ नेता उपस्थित थे