Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Sep-2020

1 गरीबों को अमानक चावल वितरण मामले में सरकार ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए मामले की ईओडब्ल्यू द्वारा जांच कराने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चावल घोटाले से संबंधित मामलों की समीक्षा करने के बाद यह ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उपभोक्ताओं को गुणवत्ता विहीन चावल प्रदाय करने का मामला गंभीर है। इसकी ईओडब्ल्यू से जांच करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने गुरूवार को इस संबंध में उच्च स्तरीय बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं। 2 सांवेर में मंगलवार को प्रेमचंद गुड्डू के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर सोशल डिस्टेंसिंग टूटने और भीड़ जमा करने के मामले में पुलिस कार्रवाई का गुरुवार को कांग्रेसियों ने जमकर विरोध किया। गुस्साए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मैं पुलिस-प्रशासन को चेताना चाहता हूं कि समय बदलने वाला है। यह सरकार 42 दिन की और है। सिलावट 7 से 8 दिन के और मंत्री बचे हैं। जिस-जिस अधिकारी कर्मचारी ने अपना दायित्व का सही तरीके से नहीं निभाया। भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया, वे याद रखें, मैं तो थोड़ा सरल आदमी हूं, लेकिन प्रेमचंद गुड्डू की चक्की बहुत बारीकी आटा पीसती है। यह बात याद रखना, आगे से यह गलती ना हो। पुलिस ने धारा 188, 269 और 270 के तहत मास्क नहीं लगाने, बिना अनुमति बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र करने पर 34 कांग्रेस नेताओं पर नामजद कार्रवाई की है। 3 मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 1672 मामले सामने आए हैं। यह 1 दिन में सबसे बड़ी संख्या है। इसके पहले सर्वाधिक 1558 मरीज 3 दिन पहले मिले थे। 23722 मरीजों की जांच में इतने पॉजिटिव मिले हैं। कुल सैंपल में 7 फीसद पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं कोरोना से 30 मरीजों की मौत हुई है। भोपाल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा होते जा रहा है। बारिश के बाद तेजी से बुखार आने की शिकायत बढी है। इसके चलते कराए जा रहे टेस्ट पॉजिटिव पाए जा रहे है। गुरुवार को भी राजधानी में अब तक के सबसे ज्यादा 259 पॉजिटिव मरीज मिले है। इसे मिलाकर शहर में अब संक्रमितों की संख्या 11326 हो गई है। 4 भोपाल में नवाबी दौर की सदर मंजिल में भोपाल के इतिहास को संजोने वाला म्यूजियम बनाया जाएगा। ये पूरी तरह से भोपाल के इतिहास को समर्पित संग्रहालय होगा। इसके साथ ही 175 साल पुराने मोती महल को संवारने को लेकर संस्कृति विभाग एक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराने जा रहा है, जिससे इस पुरानी इमारत को बचाया जा सके। गुरुवार को संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला, कलेक्टर और स्मार्ट सिटी सीईओ इन दोनों इमारतों के निरीक्षण के लिए पहुंचे। बता दें कि मोती महल का एक हिस्सा भारी बारिश के चलते 3 दिन पहले भरभरा कर गिर गया था। जिससे नीचे पार्क की गईं कई कारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। 5 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले सीहोर में किसान की खुदकुशी को लेकर भोपाल में राजनीति गरमा गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आमने-सामने आ गए हैं। कमलनाथ ने कहा है कि सीहोर में एक किसान ने फसल खराब होने पर आत्महत्या कर ली। इस पर शिवराज ने पलटवार किया और कहा- क्या श्झूठ और भ्रम्य ही कांग्रेस की श्राजनीत्यि है? लंबे समय से बीमार किसान बाबूलाल के कई ऑपरेशन हुए और उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। ना कोई कर्ज था, ना फसल खराब हुई थी। उनकी मृत्यु पर आपकी यह संवेदनहीन राजनीति क्या आपको शोभा देती है? 6 राजधानी भोपाल में कोरोना के कहर के बीच एक वीडियो सामने आया है। इसमें दफ्तर में एसडीएम के नहीं मिलने पर लोगों ने उनकी कुर्सी के सामने ही समस्या का ज्ञापन पढ़ा। ये सभी लोग गरीबी रेखा के राशन कार्ड बनवाने के लिए नरेला क्षेत्र के एसडीएम मनोज वर्मा से मिलने पहुंचे थे। मामला बुधवार दोपहर का है। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला कुछ लोगों के साथ भोपाल एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां नरेला विधान सभा क्षेत्र के वार्ड -76 के गरीबों से एसडीएम मनोज वर्मा नहीं मिले। नतीजतन, कांग्रेस नेता शुक्ला ने उनकी खाली कुर्सी को ज्ञापन सुनाया और उनके कार्यालय में ज्ञापन इस उम्मीद के साथ छोड़कर लौट आए कि जिला प्रशासन जल्द ही गरीबों की मदद करेगा और उनके राशन कार्ड बन जाएंगे। 7 मध्यप्रदेश में सत्ता की सबसे बड़ी जंग की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं और अंदर ही अंदर चुनावी चौसर पर मुहरे फिट हो गए हैं। प्रचार कार्य का बिगुल भी फूंका जा चुका है। इंतजार है तो बस तारीखों की घोषण की। भाजपा और कांग्रेस चुनावी जंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दोनों पार्टियां चुनावी चौसर में मोहरे फिट करने लगी हैं। कांग्रेस का फोकस मिशन-27 पर है तो भाजपा को तलाश है केवल बहुमत हासिल करने की जो केवल 9 सीट दूर है। अगर भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल हो जाता है तो कांग्रेस अपने आप सत्ता से दूर रह जाएगी। भाजपा चुनावी प्रचार शुरु कर चुकी है, वहीं कमलनाथ अगले हफ्ते से प्रचार कार्य में लग जाएंगे। फिलहाल वें योग्य उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में लगे हुए हैं। 8 भाजपा में शामिल होने के बाद दूसरी बार ग्वालियर पहुंचे राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुरूवार को अनोखे तरीके से विरोध किया गया। सिंधिया के विरोध में गुरुवार को कुछ युवा 22 बागी पूर्व विधायकों के पुतले लेकर पहुंचे। बुंदेलखंड के टीकमगढ़ जिले स्थित ओरछा से ये युवक लोकतंत्र बचाओ बैनर के तले ग्वालियर पहुंचे थे। जैसे ही पुलिस को यह खबर लगी तो उन्हें तुरंत पकड़ लिया गया। ज्योतिरादित्य सिंधिया इससे पहले भाजपा के महासदस्यता अभियान के लिए ग्वालियर आए थे। तब कांग्रेसियों ने आरोप लगाया था कि पार्टी से धोखा देने पर आम जानता के विरोध के डर से वे पूरी सरकार के साथ अपने ही घर आए है। गुरुवार को सिंधिया निजी कार्यक्रम में शामिल होने यहां पहुंचे हैं। उनके स्वागत के लिए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी व हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में आए कार्यकर्ता तो दिखे परंतु भाजपा का कोई बड़ा नेता या कार्यकर्ता नजर नहीं आया। 9 मध्य प्रदेश में होने वाले विस उपचुनाव के लिए सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ कांग्रेस ने अलग-अलग मोर्चा और प्रकोष्ठों के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं। युवा मतदाताओं से संबंधित मुद्दे उठाने और बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस पूरे देश में अभियान चला रही है। आगामी उपचुनाव के मद्देनजर इस अभियान की शुरुआत करने के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी मध्य प्रदेश की दौरे पर आ रहे हैं। श्रीनिवास बीवी 4 सितंबर शुक्रवार को भोपाल पहुंचेंगे। मध्य प्रदेश की अपनी यात्रा के दौरान वो राजधानी भोपाल पहुंचकर मीडिया से रूबरू होंगे और फिर रायसेन जिले से चुनाव अभियान का शंखनाद करेंगे। 10 प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी सात सितंबर को प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए पात्र 37 लाख से ज्यादा नए उपभोक्ताओं को पात्रता पर्ची और खाद्यान्न वितरण के महाअभियान की शुरुआत करेंगे। पहले यह तीन सितंबर से प्रस्तावित था, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी के निधन के दिन से सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक है। इस कारण तय किया गया है कि महाअभियान अब सात सितंबर से 15 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तरुण कुमार पिथौड़े ने बताया कि प्रदेश के सभी 52 जिलों में एक साथ खाद्यान्न पर्ची के वितरण का महाअभियान होगा। महाअभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सभी मंत्री, सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर करेंगे। 11 कलेक्टर अविनाश लवानिया ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों, विशेषकर स्लम एरिया और बस्तियों में डेंगू लार्वा, मलेरिया के रैपिड टेस्ट, ब्लड स्लाइड कलेक्शन और कोरोना से बचाव की जानकारी आदि का कार्य व्यापक स्तर पर सुनिश्चित किया जाए। आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के लार्वा के लिए 33 टीमों ने जांच का कार्य किया है, जिनके द्वारा 1334 घरों का सर्वे और जांच की गई। जांच में 105 घरों में लार्वा पाया गया। जिसे टेमोफॉस डाल कर नष्ट किया गया। 12 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में एक किसान ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इसे लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं । जिस पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा कि इस पूरी घटना में मृतक किसान के बेटे का बयान सामने आया है । जिसमें वह खुद कह रहा है कि उनके पिता की मन की स्थिति ठीक नहीं थी । लेकिन कांग्रेस को सिर्फ हर विषय पर राजनीति और ट्वीट करना है । 13 मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के अंतर्गत अब तक 84 से शिकायत निवारण शिविर लगाये जा चुके हैं। इन शिकायत निवारण शिविरों में 704 शिकायतें प्राप्त हुईं हैं। इनमें से 578 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। शेष शिकायतों का निराकरण जल्द ही कर दिया जाएगा। शिकायत निवारण शिविरों में मुख्यतरू विलंब से बिलों का वितरण, बिल प्राप्त न होना, अधिक बिल राशि, मीटर वाचन देरी से होना, गलत रीडिंग होना, ऑनलाइन बिल जनरेट न होना, ऑनलाइन की गई पेमेंट न दिखना, विद्युत प्रदाय, नवीन कनेक्शन, भार वृद्धि तथा अन्य शिकायतें प्राप्त हुई हैं। गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यथा संभव शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया जाये। 14 गुरुवार को भोपाल की मध्य विधानसभा के 12 नंबर क्षेत्र के पुराने ईश्वर नगर में बाढ़ प्रभावितों व गरीबों को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और क्षेत्र के विधायक आरिफ मसूद ने कच्चे अनाज का वितरण किया। वहीं उन्होने गोविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र के वार्ड 74 में रेल कोच फैक्ट्री के पास हलवाई समाज व अन्य जरूरत मंद लोगों को राशन समाग्री वितरित की। इस अवसर पर कांग्रेस के युवा नेता और साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र झूमरवाला साहू सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।