Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Sep-2020

भाजपा में शामिल होने के बाद दूसरी बार ग्वालियर पहुंचे राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया का गुरूवार को अनोखे तरीके से विरोध किया गया। सिंधिया के विरोध में गुरुवार को कुछ युवा 22 बागी पूर्व विधायकों के पुतले लेकर पहुंचे। बुंदेलखंड के टीकमगढ़ जिले स्थित ओरछा से ये युवक लोकतंत्र बचाओ बैनर के तले ग्वालियर पहुंचे थे। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए 22 पूर्व विधायकों के पुतले रस्सी से बांधकर घसीट कर लगे जा रहे थे। जैसे ही पुलिस को यह खबर लगी तो उन्हें तुरंत पकड़ लिया गया। अर्धनग्न हालात में पुतले लाए इन युवाओं का कहना था कि वह लोकतंत्र बचाने के लिए प्रदर्शन करना चाहते हैं। सिंधिया की ओर इशारा करते हुए कहा कि राजा महाराजाओं को लोकतंत्र और आम जनता की भावनाओं से कोई मतलब नहीं।