गुरुवार को भोपाल की मध्य विधानसभा के 12 नंबर क्षेत्र के पुराने ईश्वर नगर में बाढ़ प्रभावितों व गरीबों को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और क्षेत्र के विधायक आरिफ मसूद ने कच्चे अनाज का वितरण किया। वहीं उन्होने गोविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र के वार्ड 74 में रेल कोच फैक्ट्री के पास हलवाई समाज व अन्य ज़रूरत मंद लोगों को राशन समाग्री वितरित की। इस अवसर पर कांग्रेस के युवा नेता और साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र झूमरवाला साहू सहित कांग्रेस कार्य़कर्ता उपस्थित रहे । गौरतलब है कि कोरोना महामारी के संकट काल के दौरान लगे लॉक डाउन के शुरुआती दिनों से आज तक दिग्विजय सिंह अपने साथियों के साथ लगातार भोपाल लोकसभा क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों को पक्का व कच्चा अनाज वितरित कर रहे हैं।