राज्य
सरकार द्वारा लाए जा रहे नए मॉडल एक्ट को लेकर संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड में भारी नाराजगी है । जिसे लेकर गुरुवार को संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश भर के मंडी कर्मचारी ने कलम बंद हड़ताल पर रहे । प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने राजधानी भोपाल के मंडी बोर्ड स्थित कार्यालय पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया । और सरकार से नए मॉडल एक को वापस लेने की मांग की । साथ ही कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नया मॉडल एक्टर वापस नहीं लिया गया तो आने वाले विधानसभा सत्र के दौरान वह विधानसभा का घेराव करेंगे ।