राज्य
सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में किसान की आत्महत्या करने को लेकर राजनीति गरमा गई है । पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भाजपा पर मृतक किसान के बेटे को बहला-फुसलाकर झूठे बयान दिलवाने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में औसतन 1 दिन में 34 लोग आत्महत्या करते हैं । जिसमें किसान बेरोजगार से लेकर अन्य तबके के लोग शामिल हैं । उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतक किसान सहित अन्य बाढ़ पीड़ित सभी किसानों को उनकी फसलों का मुआवजा तुरंत दिया जाए ।