राज्य
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में एक किसान ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इसे लेकर कांग्रेस ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं । जिस पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा कि इस पूरी घटना में मृतक किसान के बेटे का बयान सामने आया है । जिसमें वह खुद कह रहा है कि उनके पिता की मन की स्थिति ठीक नहीं थी । लेकिन कांग्रेस को सिर्फ हर विषय पर राजनीति और ट्वीट करना है ।