Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Sep-2020

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में एक किसान का आत्महत्या मामला तुल पकड़ता जा रहा है.पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर लिखा- सीएम के गृह ज़िले में किसान ने आत्महत्या की. पूरा ज़िला प्रशासन मामा जी की सेवा में लगा है. न किसानों का सर्वे हो रहा है और न मुआवज़ा मिल रहा. बीमा की तो उम्मीद ही छोड़ दो क्योंकि मामा और उसके कृषि मंत्री में कंपनियों से कमीशन को ले कर विवाद चल रहा है. कोरोना संक्रमित व संदिग्धों की देखभाल के लिए हर जिले में कमांड कंट्रोल रूम बनेंगे। यहां से होम आइसोलेशन व होम क्वारेंटाइन वाले हर व्यक्ति की निगरानी होगी। दिन में कम-से-कम दो बार उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाएगी। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए दिए। राजसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अगस्त में ग्वालियर में हुए शो के जवाब में अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का भी मेगा शो होगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा ने दावा किया गया था कि 76 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली। BJP के बाद अब कांग्रेस की बारी है। इस इलाके में 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। अब कमलनाथ भी सिंधिया के गढ़ से उप चुनाव के लिए प्रचार का शंखनाद करने जा रहे हैं।सूत्रों के अनुसार कमलनाथ का दौरा कार्यक्रम तैयार हो रहा है। 10 से 12 तारीख के बीच वो ग्वालियर में एक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इसकी तैयारियां की जा रही है। उन्होंने निजी अस्पतालों में इलाज कराने वालों के लिए निर्देश दिए कि अधिकारी देखें कि वहां प्रोटोकॉल का पालन हो और वे मनमानी फीस न वसूले। प्राइवेट हॉस्पिटल के पास सभी संसाधन और मेडिकल सुविधा उपलब्ध हों। प्रदेश में उप चुनाव से पहले ग्वालियर चंबल अंचल में अवैध हथियारों की आवक शुरू हो गई है. खास बात ये है कि तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए लक्ज़री कार से तस्करी कर रहे हैं. ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की खबर के आधार पर एक्सयूवी कार में से 7 हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 देसी पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए तस्कर झाबुआ और धार से हथियार लेकर आते थे और ग्वालियर चंबल अंचल में 20 से 25 हज़ार की कीमत पर खपाते थे. बीते बुधवार को पुलिस ने इसका खुलासा किया. गरीबों को घटिया चावल बांटने के मामले में कल ही सीएम ने सख्ती दिखाई थी. जिसके बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने बालाघाट के जिला प्रबंधक को निलंबित किया गया था. जबकि गुणवत्ता जांच के लिए मंडला में संविदा पर नियुक्त किए गए इंस्पेक्टर के खिलाफ सख्ती दिखाई गई थी. फूड इंस्पेक्टर को भी निलंबित कर दिया था. ध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने बुधवार को कहा कि राज्य के निजी अस्पताल कोरोना के इलाज के नाम पर मनमानी वसूली नहीं कर सकते. हाईकोर्ट ने यह आदेश शाजापुर के एक गरीब वृद्ध मरीज को निजी अस्पताल में इलाज का शुल्क न चुका पाने के कारण पलंग से बांधे जाने के मामले में सुनवाई के दौरान दी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि प्रदेश में गरीब तबके के मरीजों का इलाज हो सके, इसके लिए विस्तृत गाइडलाइन भी निर्धारित करने पर विचार किया जा रहा है. प्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में आरोपी लड़की के साथ इंदौर जेलर केके कुलश्रेष्ठ की अकेले में मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो को लेकर भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में संज्ञान लिया गया है. मामले की जांच करने के लिए डीजी जेल संजय चौधरी ने डीआईजी संजय पांडेय को इंदौर भेजा है. जिला जेल के जेलर केके कुलश्रेष्ठ औऱ आरोपी श्वेता विजय जैन के बीच हो रही बातचीत के दो फोटो किसी ने वायरल कर दिए हैं. जो फोटो वायरल हो रहा है वह महिला कैदी वार्ड के बाहर का है. वहां पर कुलश्रेष्ठ कुर्सी पर बैठे हैं औऱ श्वेता खड़ी होकर बात कर रही है. अब ये फोटो चर्चा का विषय बना हुआ है. नियमानुसार कोई पुरुष अधिकारी महिला वार्ड में महिला कैदी से अकेले बात नहीं कर सकता है. प्रदेश में खाद्यान्न पर्ची वितरण का कार्यक्रम अब 7 सितंबर से प्रारंभ होगा । इसके पहले ये योजना 3 सितंबर से शुरु होनी थी। CM शिवराज खाद्यान्न पर्ची वितरण योजना शुरू करने वाले थे । बता दें कि ये योजना मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों में एक साथ शुरू की जाएगी । पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण योजना शुरु करने की तारीख में परिवर्तन किया गया है। भोपाल में तीन दिन धूप निकलने के बाद गुरुवार सुबह-सुबह बारिश हो गई। महज आधे घंटे में ही राजधानी में 1.1 मिमी पानी गिर गया। यह बारिश ग्वालियर से सतना की तरफ जा रही ट्रफ लाइन के कारण हुई। इसके साथ ही 1 जून से अब तक इस सीजन में कुल 1180 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 268 मिमी अधिक है। अभी सीजन का एक महीना बचा हुआ है। दिन का अधिकतम पारा 33.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। यह सामान्य से करीब 4 डिग्री अधिक रहा। रात के तापमान में भी उछाल हुआ। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा।