Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Aug-2020

CHHINDWARA TOP BIG NEWS : जेवर बेचने की फिराक में चोर पकड़ाए 1-शासकीय जमीन पर कब्जा करने के मंसूबे पर निगम ने फेरा पानी, निगम छेत्र के वार्ड 24 में बने पीएम आवास के पास की लाखों की भूमि पर फेंसिंग कर किये जा रहे अतिक्रमण को निगम ने हटाया। 2- रामाकोना के पास नाले के कारण36 घण्टे तक जाम में फंसे युवक को आया लकवा का अटैक, उपसरपंच की मदद से मिला उपचार, परिवार सहित जा रहे थे विलासपुर 3- अतिवर्षा से खराब हुई फसलों को लेकर कांग्रेस सेवादल शाषन से करेगा मुआवजे की मांग, मकके सहित कई फसलें हो चुकी है खराब 4- जेवर बेचने की योजना बनाते 3 चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, जिले भर में आधा दर्जन चोरियों में शामिल चोरों से 16 तोला सोना सहित 10 लाख का सामान बरामद 5- शिक्षा के लिए अब भी किया जा रहा ऑनलाइन प्रशिक्षण का प्रयास, 204 स्कुलो के 500 शिक्षको ने 2 दिनों तक लिया गणित समूह की विशेष पढ़ाई का प्रशिक्षण