Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Aug-2020

मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो Ûया है। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वे इंदौर के अरबिंदो अस्तपाल में भर्ती थे। राहत इंदौरी के बेटे और युवा शायर सतलज राहत ने बताया था कि पिता चार महीने से सिर्फ नियमित जांच के लि, ही ?ार से बाहर निकलते थे। उन्हें चार-पांच दिन से बेचैनी हो रही थी। डॉक्टरों की सलाह पर फेफड़ों का ,क्सरे कराया Ûया तो निमोनिया की पुष्टि हुई थी। इसके बाद सैंपल जांच के लि, भेजे Û,, जिसमें वे संक्रमित पा, Û,। राहत को दिल की बीमारी और डायबिटीज थी। उनके डॉक्टर रवि डोसी ने बताया था कि उन्हें दोनों फेफड़ों में निमोनिया था। सांस लेने में तकलीफ के चलते आईसीयू में रखा Ûया था।