अपने कार्यकाल के दौरान जनता की सेवा मेे कोई कसर नही रखी थी: मधु भगत ओपनिंग पीटूसी नरेंद्र जायसवाल वीओ १- बाालाघाट के जबलपुर एक्सप्रेस कार्यालय में परसवाड़ा के पूर्व विधायक मधु भगत ईएमएसटीवी के कार्यक्रम हमारे मेहमान में शामिल हुये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान अपने क्षेत्र की जनता की सेवा करने में कोई कसर नही छोड़ी थी। बाईट मधु भगत, पूर्व कांग्रेस विधायक वीओ २- गौरतलब है कि मधु भगत ऐसे नेता हैं जिन्होंने एक बार विधायक का चुनाव जीता इसके बाद दो चुनाव लड़े जिसमें सांसद का चुनाव शामिल रहा, हालांकि बाद के दोनो चुनाव हार गये थे। वे मानते हैं कि हार के बाद बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला। बाईट- मधु भगत पूर्व कांग्रेस विधायक वीओ ३- पार्टी में मौजूदा टूट के लिये वे सीधे तौर जहां भाजपा को जवाबदार मानते हैं वहीं उन्होंने कांग्रेस के पूर्व विधायकों की निष्ठा पर सवाल उठाते उन पर निशाना साधा। बाईट- मधु भगत, पूर्व विधायक क्लोसिंग पीटूसी- नरेंद्र जायसवाल