पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राम मंदिर निर्माण का समर्थन किया है स कमलनाथ ने कहा कि मैं राम मंदिर निर्माण का समर्थन करता हूँ हम भारतवासी कि आकांक्षा थी कि राम मंदिर बने कमा नाथ ने कहा कि सभी की सहमति से मंदिर का निर्माण हो रहा है स प्रदेश में जहां कोरोना वायरस अब तक 30 हजार से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है। वहीं ये काफी तेजी से प्रदेश सरकार और बीजेपी संगठन के बीच भी अपने पाव पसार रहा है। खुद सीएम शिवराज सिंह समेत कई मंत्री और विधायक अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। साथ ही, ये अब तक संगठन के कई नेताओं को अपना शिकार बना चुका है। नतीजतन जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय को बफर जोन घोषित कर, उसे पूरी तरह सील कर दिया गया है। साथ ही, आगामी आदेश तक कार्यालय में किसी भी तरह की आवजाही प्रतिबंधित रहेगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को मास्क पहनाने वाले को 11000 रुपयों के इनाम देने की घोषणा की थी कल प्रेससवार्ता के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने मास्क लगाया हुआ था इस पर सलूजा का मंत्री नरोत्तम से कहना है कि आप “ देर आये दुरुस्त आये “ पर आपको मास्क लगाते हुए देख अच्छा लगा। सलूजा ने कहा कि कांग्रेस अपनी घोषणा को पूरा करना चाहती है। सलूजा ने नरोत्तम से कहा कि उस व्यक्ति का नाम सार्वजनिक करने का कष्ट करे ताकि हम उसे इनाम की नगद राशि सौंप सके। राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ ने कोरोना टेस्ट कराने से इनकार कर दिया है उनका कहना है कि वह किसान के बेटे हैं और उन्हें इसकी जरूरत नहीं है वही सूत्रों के मुताबिक भारत सिंह कुशवाह होम क्वॉरेंटाइन जरूर है लेकिन उन्होंने भी कोरोना का टेस्ट नहीं कराया है जगदीश देवड़ा और यशोधरा राजे सिंधिया ने भी कोविड-टेस्ट नहीं कराया है इसको लेकर मंत्रालय में चर्चाएं हो रही हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला मध्यप्रदेश अग्रणी राज्य होगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारीयों को छात्रों के लिए डिजिटल शिक्षा शुरू करने और उच्च गुणवत्ता वाले स्कूल विकसित करने के निर्देश दिए. उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का कहना है कि नई शिक्षा नीति में शिक्षा के साथ रोजगार पर भी फोकस है इससे स्कूल - कॉलेज में ड्रॉपआउट कम होगा. स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार इंदर सिंह परमार का कहना है कि नई शिक्षा नीति से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा और शिक्षा के साथ हुनर भी मिलेगा. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देवास के सतवास में फसल रौंदने पहुंचे सरकारी अमले के विरोध में महिला के आत्मदाह करने की घटना पर कहा है कि जो खुद को मामा कहलाते हैं उनके राज्य में आज एक बहन खुद को आग के हवाले कर रही है. कमलनाथ ने कहा कि देवास में जेसीबी के आगे महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में महिला 5ः से अधिक झुलस गई है. कमलनाथ ने विधायक सज्जन वर्मा और अजीता वाजपेई को दौरा करके जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि जून - जुलाई में नकली खाद बीज बेचने वाली एजेंसी का लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही कुछ पर एफआइआर दर्ज करा दी गई है. पटेल का कहना है कि इनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी. वेतन वृद्धि रोकने के सरकार के आदेश से निराश कई कर्मचारी नेताओं की पत्नियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को पोस्टकार्ड भेजकर पीड़ा बताई है. एक महिला ने लिखा हमारी जगह अपने आप को रख कर देखें फिर मालूम होगा घर - परिवार की आर्थिक तंगी क्या होती है. हनी ट्रैप मामले में नियुक्त एसआईटी प्रमुख ने हाईकोर्ट के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के दौरान कहा है कि वह 7 दिन के भीतर हाईकोर्ट में हनी ट्रैप की अब तक की हुई जांच प्रस्तुत कर देंगे. हाईकोर्ट ने समय देते हुए 6 अगस्त को फिर सुनवाई करना निर्धारित किया है. मंदसौर में बुधवार रात एक 5 वर्षीय मासूम की सौतेले पिता ने निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी. दिन पहले बच्चे ने बिस्तर में शौच कर दी थी, इस पर हैवान पिता ने बच्चे के गुप्तांग में झाडू घुसेड़ दी और पटक-पटककर उसकी जान ले ली। वारदात का एक कारण पत्नी के चरित्र पर शंका को भी बताया जा रहा है. आरोपी ने पत्नी को भी चाकू मारकर घायल कर दिया. उसने भागकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया है. महू में शादी के कुछ समय बाद ससुराल वाले अपनी बहू से दहेज में 3 लाख रुपए लाने की मांग करने लगे. वे यह रुपए स्टूडियो खोलने के लिए मांग रहे थे. बहू के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष को काफी समझाया, पुलिस के पास भी गए. पुलिस ने भी उन्हें समझाया, लेकिन वे नहीं माने। इस पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है. झाबुआ में एक प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला को तालीबानी सजा दी गई. घटना का वीडियो सामने आए के बाद पुलिस ने मामले में पति सहित 7 लोगों पर केस दर्ज किया है. वीडियो में महिला पति को कंधे पर बिठाकर सड़क से जाती दिखाई दे रही है. लोग महिला के साथ पीछे से मारपीट भी कर रहे हैं. महिला बार-बार दोबारा ऐसा नहीं करने की बात कहते हुए छोड़ देने की गुहार लगा रही है. उज्जैन में महाकाल क्षेत्र के हरी फाटक ओवरब्रिज के नीचे मिली 24 वर्षीय युवती की मौत का खुलासा हो गया है. हत्यारा युवती का प्रेमी ही निकला. वह रात 2 बजे उसे पैदल ब्रिज पर ले गया था. वहां गोद में उठाया और नीचे फेंककर भाग गया था. गिरफ्त में आए आरोपी सचिन ने पुलिस के सामने गुनाह कबूला लिया है. उसने बताया कि वह चरित्र पर शंका करता था. इसीलिए उसने काजल की हत्या की. जबलपुर में क्राइम पेट्रोल देख कर एक शातिर दिमाग युवक ने शहर के एक कारोबारी से एक करोड़ की फिरौती मांगी है. कर्ज के बोझ तले दबे युवक को जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो उसने अपने पुराने मालिक को ही फोन कर फिरौती के रूप में एक करोड़ रुपये देने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपी और उसके साथ देने वाले एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर में एसटीएफ ने गांजे की तस्करी करने वाली गैंग से 10 किलो गांजा बरामद किया है. इस दौरान टीम ने एक स्कार्पियो और एक बाइक सहित पांच आरोपी गिरफ्तार किए हैं. एसटीएफ के अनुसार पकड़ाए आरोपी शोएब पिता गुल मोहम्मद निवासी बालसमुद, नरेन्द्र पिता कड़वा, भूरू पिता दीदार, सद्दाम पिता बालू खान, सलमान पिता रूबाब सभी बलकवाड़ा जिला खरगौन निवासी है. दोनों ने अपने नाम सलमान पिता रूबाब और सद्दाम पिता बालू खान बताए. उनके पास पोटली में 2750 ग्राम गांजा जब्त किया गया. इंदौर में एक मॉडल की पॉर्न फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार मिलिंद डावर और अंकित चावड़ा से पूछताछ में पता चला है कि दोनों मॉडलिंग की इच्छुक युवतियों को काम दिलाने का झांसा देकर इंदौर में पोर्न फिल्म बनाते थे और उन फिल्मों को मुंबई में लाखों रुपए में बेच देते थे. पुलिस के अनुसार इस रैकेट में बृजेंद्र गुर्जर, राजेश गुर्जर, सुनील जैन, अनिल द्विवेदी, विजयानंद पांडे, अजय गोयल और गजेंद्र सिंह भी शामिल हैं. पोर्न फिल्म मुंबई में बैठे अशोक सिंह व विजयानंद के माध्यम से बेची जाती थी. भोपाल में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के आरोपी प्यारे मियां को 3 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया गया है. प्यारे मियां की इंदौर - देवास - सीहोर में स्थित 46 संपत्तियों का रिकॉर्ड मंगवाया गया है. राजस्व एवं पंजीयन विभाग से इन प्रॉपर्टी के टाइटल स्पष्ट करने की मांग की गई है. ग्वालियर जिले में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय जांच दल ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रीता कुशवाहा के निवास पर स्टिंग ऑपरेशन करके एक दलाल राजेंद्र कुशवाहा को पैसों के साथ रंगे हाथों पकड़ा है. डॉ रीता कुशवाहा पर अवैध रूप से लिंग परीक्षण और गर्भपात का आरोप है. राज्य सरकार ने रिश्वत मांगने के आरोप में ग्वालियर के सहायक श्रम आयुक्त एचसी मिश्रा को निलंबित कर दिया है. बताया जाता है कि मिश्रा ने कौशल विकास प्रशिक्षण योजना में संबंधित एजेंसी से कथित रूप से 8.4 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. भोपाल में बैंक अफसर बनकर खाताधारकों से एटीएम कार्ड की डिटेल में ओटीपी हासिल करके ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन जालसाजों ने छतरपुर के एक रिटायर्ड एएसआई से धोखाधड़ी की थी. इनका सरगना झारखंड में है जिसके खाते में धोखाधड़ी का पैसा जमा कराया जाता था. भोपाल के बागसेवनिया थाने में सतना के कुख्यात गांजा तस्कर अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा को जमानती धाराओं में छोड़ने के आरोप में लाइन अटैच हुए सातों पुलिस कर्मियों की प्राथमिक जांच में उनके बयान विरोधाभासी पाए गए हैं. जस्सा ने सातों पुलिसकर्मियों पर साढ़े आठ लाख रुपए लेने का आरोप लगाया है. इंदौर में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र अग्रवाल ने माणिकबाग रोड पर आइसक्रीम पार्लर चलाने वाले व्यापारी रमेश जगवानी को पहले जमकर पीटा और बाद में 25 हजार रुपए रिश्वत मांगी. व्यापारी किसी तरह 10 हजार रुपए रिश्वत देकर इंस्पेक्टर के चंगुल से छूटा. इस मामले में इंस्पेक्टर को लाइन अटैच कर जांच बिठा दी गई है. दतिया के बरौनी थाने में सहारा समूह के मालिक सुब्रत राय और पूर्व मैनेजर जितेंद्र मेवाफरोश के विरुद्ध कमल किशोर और ऋषभदेव नामक व्यक्तियों ने अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई है. कमल किशोर की लगभग पचास हजार रुपए और ऋषभदेव की लगभग 3 लाख रुपए की पॉलिसी की मैच्योरिटी राशि कंपनी द्वारा नहीं दी गई है. ग्वालियर संभागायुक्त एसबी ओझा ने निर्देश दिया है कि जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को गरिमापूर्ण शालीन और औपचारिक परिधान पहन कर आना होगा. उन्होंने जींस और टीशर्ट पर रोक लगा दी है. भोपाल में निजी अस्पताल ज्यादा मरीज लेने से बच रहे हैं. इसलिए हमीदिया में कोविड गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ गई है और बिस्तर फुल हो गए हैं. अस्पताल के सभी डिपार्टमेंट में ऑपरेशन की प्रतीक्षा सूची एक हफ्ते तक है. कोरोना के इलाज के लिए रेमडेसिविर, टॉसिलिजुमेब दवा और स्टेरॉयड डेक्सामेथासोन का प्रयोग किया जाएगा. सरकार ने इन दवाओं की खरीद शुरू कर दी है. टॉसिलिजुमेब गठिया के इलाज में कारगर है. लेकिन कोरोना के इलाज में भी प्रभावी है. प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 834 और भोपाल में 218 पॉजिटिव मरीज मिले. प्रदेश में जून के मुकाबले जुलाई में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 3 गुना और भोपाल में ढाई गुना हो गई है. जून में 5592 पॉजिटिव मिले थे जुलाई में 17,315 हो गए. सागर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभा को संबोधित किया इस दौरान हजारों लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बगैर इकट्ठा हुए इनमे से अधिकतर मास्क नहीं लगाए हुए थे. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और अन्य जनप्रतिनिधियों ने रक्षाबंधन के 1 दिन पहले रविवार को लॉकडाउन में छूट की अपील की है. गृह मंत्री ने कहा है कि जहां मामले बढ़ेंगे वहां लॉकडाउन जरूरी होने पर लगाया जाएगा. छूट देने के संबंध में वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे. भोपाल में शहर काजी ने अपील की है कि 4 - 5 लोग ही ईद में मस्जिदों पर नमाज पढ़ने जाएं. प्रशासन ने भी उस अफवाह को खारिज किया है जिसमें कहा जा रहा था कि राखी व मिठाई की दुकान खुल सकती हैं. मध्यप्रदेश में गुरुवार को इंदौर में 112, खरगोन में 51, जबलपुर में 49, रीवा में 30, होशंगाबाद में 20, विदिशा में 41, धार में 24, खंडवा में 13, बुरहानपुर में 10, मंदसौर में 17 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इंदौर में कोरोना से स्वस्थ होने की संभावना 99ः से ज्यादा हो गई है. यहां पर 7,328 में से 5,036 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. इस बीच शहर में लॉकडाउन के बाद पहली बार सभी बाजार पूरी तरह खुले हैं.