1#प्रधानमंत्री नरेंद्र #मोदी ने मध्य प्रदेश के #रीवा में बने #अल्ट्रामेगासोलर प्लांट राष्ट्र को समर्पित किया। #पीएममोदी ने कहा- मध्य प्रदेश साफ-सुथरी और सस्ती बिजली का हब बन जाएगा। हमारे मध्यम और गरीब परिवारों को होगा। किसानों को होगा और आदिवासियों को इससे फायदा होगा। हमारी संस्कृति में सूर्य का विशेष महत्व रहा है। उन्होंने एक संस्कृत श्लोक के जरिए बताया कि, 'जो उपासना के योग्य सूर्य हैं, वो हमें पवित्र करें।' पीएम मोदी ने कहा कि रीवा में ऐसा ही अहसास हो रहा है। 2#उत्तरप्रदेश के कुख्यात बदमाश #विकास दुबे का आज सुबह #कानपुर के पास एनकाउंटर हो गया। उसके मारे जाते ही मध्यप्रदेश की राजनीति में फिर से घमासान मच गया है। पूर्व मुख्यमंत्री #दिग्विजयसिंह ने एक बार फिर सरकार और मुख्यमंत्री #शिवराजसिंहचौहान पर निशाना साधते हुए आरोप लगाते हुए कहा- जिसका शक था वह हो गया। अब राजनीतिक राज पर पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है। उसके सरेंडर से लेकर एनकाउंटर तक की कार्रवाई संदेह के घेरे में है। उसकी सीबीआई जांच होनी ही चाहिए। 3पूर्व मुख्यमंत्री #कमलनाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इधर-उधर की बातें ना करें. कर्ज माफी पर झूठ बोलने से पहले यह बताएं कि किसानों की कर्ज माफी के तीसरे चरण की जो प्रक्रिया शुरू होने वाली थी उसे कब शुरू करेंगे. कमलनाथ ने कर्ज माफी के सिलसिले में शिवराज सरकार से 4 सवाल पूछे हैं. 4इस बीच शिवराज ने कमलनाथ से चौथा सवाल पूछा है कि अधिक कर्ज वाले किसानों का 2 लाख रुपए भी माफ क्यों नहीं किया. उन्होंने दिमनी विधानसभा की वर्चुअल रैली में कहा कि डिफाल्टर किसानों को सरकार कर्ज से मुक्ति दिलाएगी 5#मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा के #उपचुनाव के लिए #कांग्रेस पार्टी में प्रत्याशियों के चयन को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है. इस संबंध में प्रदेश के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव #मुकुलवासनिक एक-दो दिन में अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंप देंगे. 6दिग्विजय सिंह के पुत्र और पूर्व मंत्री #जयवर्धनसिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष में #भोपाल में कांग्रेसियों द्वारा लगाए गए पोस्टर में उन्हें भावी मुख्यमंत्री बताया गया है. 7भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष #जेपीनड्डा और #ज्योतिरादित्यसिंधिया के बीच विभाग के बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बनने के बाद गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक निरस्त कर दी गई. 825 करोड़ रुपए के सैनिटाइजर बिना टैक्स दिए बेचने के मामले में गिरफ्तार #सोमडिस्टलरीज के डायरेक्टर #जगदीश अरोरा, उनके भाई अजय अरोरा और विनीत सिंह को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया जहां से तीनों को 24 जुलाई तक केंद्रीय जेल भेज दिया गया. 94 माह से बंद पड़ी निजी बसों के चलने की संभावना दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है. ऑपरेटर 310 करोड़ रुपए टैक्स माफ करने और किराए में 50% वृद्धि की मांग कर रहे हैं, फाइल राज्य सरकार के पास पेंडिंग है. दैनिक भास्कर 10प्रदेश में शराब के ठेके होने के बावजूद विवाद थमा नहीं है. आबकारी विभाग ने नए ठेके तो कर दिए हैं लेकिन लॉकडाउन की वजह से दुकान छोड़ने वाले पुराने ठेकेदारों ने दुकानों को खाली नहीं किया है. इसलिए अब ताले तोड़ने पड़ रहे हैं.