Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Jul-2020

1#मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद #विभागों का वितरण बुधवार को होने की संभावना है. मुख्यमंत्री #शिवराजसिंहचौहान 2 दिन बाद #दिल्ली से लौट आए हैं और उन्होंने गुरुवार को #कैबिनेट की बैठक आयोजित की है. 2#विभाग आवंटन में हो रही देरी पर कटाक्ष करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री #कमलनाथ ने कहा है कि सौदा हो रहा है, सौदे से सरकार बनी, #मंत्रिमंडल बना और सौदे से ही विभाग बटेंगे. 3मध्यप्रदेश के #मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को करेरा की #वर्चुअलरैली को संबोधित करते हुए पार्टी में नए और पुराने भाजपाइयों के बीच की दूरियों को मिटाने की बात कही. उन्होंने कहा कि दरार खत्म कर दो दिलों की दूरियां मिटाओ 4राज्यसभा सांसद #ज्योतिरादित्यसिंधिया और 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें पराजित करने वाले गुना - शिवपुरी सीट से सांसद के पी यादव के बीच फिर #दोस्ती हो गई है. दोनों ने एक दूसरे की प्रशंसा की है. 5केंद्रीय मंत्री #नरेंद्रसिंहतोमर ने चंबल घड़ियाल अभ्यारण से #रेतउत्खनन करने की मंजूरी देने के लिए केंद्रीय #वनमंत्रालय को पत्र लिखा है. तोमर के इस कदम को आगामी #उपचुनाव में मतदाताओं को लुभाने की कोशिशों के रूप में देखा जा रहा है. 6मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री #शिवराजसिंहचौहान ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए #वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टरों से कहा है कि जिन लोगों को अनाज नहीं मिला है उन्हें #अनाज देना सुनिश्चित किया जाए. 7#राज्यसरकार के सर्कुलर को कोर्ट में चुनौती के बाद हाईकोर्ट से निजी स्कूलों को राहत मिली है वह फीस ले सकेंगे. स्कूल फीस से संबंधित सभी याचिकाएं अब #जबलपुरहाईकोर्ट में सुनी जाएंगी 8मध्य प्रदेश की राजधानी #भोपाल में बुधवार को 44 नए #कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं 32 लोग #स्वस्थ होकर लौटे हैं। शहर के सबसे पॉश इलाके #अरेराकॉलोनी से एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है। #मैनिट संस्थान से जुड़े दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट #पॉजिटिव आई है। अरविंद विहार, बाग मुगलिया से दो लोग कोरोना #संक्रमित मिले हैं। 9वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री #विक्रमवर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्हें इंदौर के #मेदांताअस्पताल में भेजा गया है. वहीं 14 कर्मचारियों में संक्रमण फैलने और एक की मौत के बाद 13 जुलाई से भोपाल में मंत्रालय बंद हो सकता है 10भोपाल में #लोफ्लोरबस शुरू ना होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. #ऑटो वालों को मोटा किराए देने की मजबूरी है. इस दौरान #सोशलडिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है