Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Jul-2020

1#एमपी #बोर्ड की #10वीं के #रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिए गए। #62.84% #स्टूडेंट्स #पास हुए। ये पिछले साल के #रिजल्ट 61.32% से करीब एक प्रतिशत ज्यादा है। #15 #छात्रों ने 10वीं में पहला #स्थान हासिल किया है। इसमें सबसे ज्यादा 5 #छात्र गुना के हैं। वहीं, एक छात्रा #कर्णिका #मनोज #मिश्रा भोपाल की है। 2#मध्य प्रदेश में #कोरोनावायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी #भोपाल में शनिवार सुबह #60 नए #मामले सामने आए। नए मरीजों के साथ #भोपाल में #संक्रमितों की संख्या 3252 हो गई है। यहां अभी तक 105 लोगों की #मौत हो चुकी है। वहीं,# इंदौर में 4810 #संक्रमित और 241 की #मौत हो चुकी है। #राज्य में 14 हजार 357 #केस हो गए हैं। 3#पूर्व #मुख्यमंत्री और #राज्यसभा #सांसद #दिग्विजय सिंह ने कहा कि #शिवराज व #सिंधिया पहले एक दूसरे के बारे में क्या कहते थे सभी ने सुना है, एक #जंगल में #दो #शेर नहीं रह सकते. 4#पूर्व #मंत्री #उमंग #सिंघार ने कहा कि अगर #सिंधिया #टाईगर थे तो अब तक #आस्तीन में क्यों थे. #पूर्व #मंत्री #सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि #कांग्रेस का इतिहास रहा है #टाइगर से खेलने का. 5#ज्योतिरादित्य #सिंधिया ने कहा कि #कॉन्ग्रेस जब तक #सत्ता थी तब वे सत्ता को #लूटने में लगे थे, मैं #सही बात कहता हूं इसलिए अब मुझ पर #चील की तरह #नजर रखे हुए हैं. 6#मंत्री #नरोत्तम #मिश्रा ने कहा कि #भाजपा #जिंदा #टाइगरों की पार्टी है. #पाकिस्तान को सबक सिखाने वाले हमारे #प्रधानमंत्री #भारत - #चीन सीमा पर #जवानों के बीच खड़े हैं. 7#भाजपा #प्रदेश #अध्यक्ष #वीडी #शर्मा ने कहा कि #दिग्विजय ने कमलनाथ सरकार का #शिकार कर लिया, उन्हें यह #स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उनका अगला शिकार #कांग्रेस #संगठन है. 8वहीं #दिग्विजय #सिंह ने #सैलाना में कहा कि 3 माह बाद प्रदेश में फिर से #कांग्रेस #सरकार बनेगी #उन्होंने कहा कि देखते हैं #भाजपा #सरकार के #मंत्री #उप #चुनाव कैसे #जीतते हैं. 9#अपनी #सरकार के 100 दिन पूरे होने पर #वर्चुअल #रैली में #मुख्यमंत्री #शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि #कमलनाथ की सरकार #दलाल, #दंभ, #दुर्भावना, दिग्विजय की 4 डी #सरकार थी. 10#कृषि #मंत्री #कमल #पटेल ने कहा है कि कमलनाथ के केंद्रीय वाणिज्य #मंत्री रहते #राजीव #गांधी #फाउंडेशन को मिले चंदे के बाद #चीन को #आयात में मिली रियायत की #सीबीआई #जांच होनी चाहिए