Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Jul-2020

1#मध्य प्रदेश में पिछले तीन महीने में कोरोना को काफी हद तक #सरकार #नियंत्रित करने में सफल रही है। #कोरोना #नियंत्रण की दिशा में #मध्यप्रदेश देश के अन्य #राज्यों के लिये उदाहरण बना है। #मध्यप्रदेश की गतिविधियों को हाल ही में #प्रधानमंत्री #नरेन्द्र #मोदी ने भी सराहा है। #मुख्यमंत्री #चैहान ने संतोष जाताते हुए कहा कि अगले चरण में #प्रदेश को कोरोना से पूर्ण #मुक्ति दिलाने के लिये #श्किल #कोरोनाश् #अभियान चलाया जा रहा है। 2#मध्यप्रदेश #कांग्रेस #अध्यक्ष #कमलनाथ ने कहा है कि शिवराज #विपक्ष में थे तो गरीबों के #अंतिम #संस्कार को लेकर खूब दावे करते थे लेकिन #सीधी जिले में एक #आदिवासी परिवार की #युवती की मौत होने पर #परिवार को ना #शव #वाहन मिला और ना ही #अंतिम #संस्कार के लिए #आर्थिक मदद. 3वहीं #भाजपा #सरकार के 100 दिन पूरा होने पर #काला #दिवस मना रही कांग्रेस के पूर्व मंत्री #सज्जन #सिंह #वर्मा, #जीतू #पटवारी, #पीसी #शर्मा और #पूर्व #स्पीकर एनसी #प्रजापति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि प्रधानमंत्री #अंबानी - #अडानी को सरकार #गिराने का #ठेका देते हैं. 4#प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी के भाषण में चीन का कोई जिक्र नहीं होने पर राहुल गांधी द्वारा #तंज कसने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने #ट्वीट करके कहा कि #श्यूं ही #दिल #खोलकर #आप #बात #करें कभी अपनों से भी #सवाल करें.श् दैनिक भास्कर 5#मुख्यमंत्री के #ट्वीट के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष #कमलनाथ ने #ट्वीट किया कि #श्यार रहजनों से भी तो आपने #खूब यारी निभाई है. जाकर उनके आगे खूब #झोलियां #फैलाई है.श् 6#मध्यप्रदेश के #मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि प्रदेश में #मंत्रिमंडल #विस्तार एक-दो दिन #बाद होगा. #शिवराज सिंह चैहान #दिल्ली से #लौट आए हैं. बताया जाता है कि #मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों के #अलावा नए #मंत्रियों को शामिल करने पर #पेंच फंस गया है. 7#ज्योतिरादित्य #सिंधिया अपने कोटे से एक भी #मंत्री कम करने के पक्ष में नहीं हैं. #कांग्रेस से #भाजपा में आए #बिसाहू लाल सिंह, #एंदल सिंह कंसाना #हरदीप डंग और# रणवीर जाटव को भी #पार्टी मंत्री बनाने का #भरोसा दे #भाजपा चुकी है. 8#मंत्रीमंडल #गठन को लेकर गृह मंत्री #नरोत्तम मिश्रा #दिल्ली में डटे हुए हैं. उन्हें तथा #तुलसी सिलावट को #उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा है. #भूपेंद्र सिंह और #संजय पाठक को #भाजपा #कार्यालय बुलाने से कयासों को बल मिला है. 9#उत्तर प्रदेश की #राज्यपाल #आनंदी #बेन #पटेल बुधवार को दोपहर बाद #भोपाल आ रही हैं। वे शाम 4.30 बजे मप्र के प्रभारी #राज्यपाल की #शपथ लेंगी। इससे पहले #प्रभारी #राज्यपाल को लेने के लिए मध्य #प्रदेश #शासन का एक विशेष #विमान #भोपाल से #लखनऊ भेजा जाएगा। 10#इंदौर में #सिगरेट और #पान मसाले की बिक्री के दौरान 700 करोड़ रुपए से अधिक की #टैक्स #चोरी करने वाले #व्यापारी किशोर वाधवानी को 13 जुलाई तक फिर से #जेल भेज दिया गया है