1#देश में पहली बार #मध्यप्रदेश के भोपाल से जिला #प्रशासन, #नगर निगम और #स्वास्थ्य अमले की टीम ने शनिवार से #'किल #कोरोना #अभियान#' की शुरुआत हो गई है। हालांकि #प्रदेश में यह #अभियान 1 जुलाई से #शुरू किया जाएगा। अगले दो दिन तक सुबह 7 बजे से 2 हजार से अधिक #कोरोना #वारियर्स शहर में 5 लाख की #आबादी को #कवर करेंगे। 2#कांग्रेस अध्यक्ष #कमलनाथ ने कोषाध्यक्ष #गोविंद #गोयल का #इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अब यह #जिम्मेदारी #प्रकाश #जैन को सौंपी गई है. 3#गोयल के #इस्तीफे को #दिग्विजय - #कमलनाथ के बीच दरार का नतीजा बताया जा रहा है. उप #चुनाव से पहले कांग्रेस की #भीतरी #गुटबाजी फिर उभर रही है. 4#पूर्व #मुख्यमंत्री #दिग्विजय #सिंह के गत 20 फरवरी को #आईपीएस #मीट में दिए भाषण के #सोशल #मीडिया पर #वायरल होने के बाद #भाजपा ने पूछा है कि #दिग्विजय किस #हैसियत से #मीट में बुलाए गए. 5#कांग्रेस नेता और #दिग्विजय #सिंह के अनुज #लक्ष्मण #सिंह ने कहा है कि आने वाले उपचुनाव में जो सर्वे सामने आ रहे हैं उसमें भाजपा और #कांग्रेस #बराबर सीट #जीत रही है. 6#जीतू #पटवारी के ट्वीट पर #राज्यसभा #सांसद #विवेक #तन्खा ने कहा है कि पटवारी #खेद व्यक्त कर चुके हैं अब आगे इस मामले में #बोलना सिर्फ #राजनीति होगी. 7#मनावर सीट से #कांग्रेस #विधायक डॉ #हीरालाल #अलावा ने आरोप लगाया है कि #कमलनाथ सरकार गिराने के लिए #विधायकों की #हॉर्स #ट्रेडिंग के दौरान भाजपा #नेताओं ने उन्हें भी 100 करोड़ रुपए का #ऑफर दिया था. 8#पूर्व #विधायक और #अपेक्स #बैंक के पूर्व अध्यक्ष #भंवर #सिंह #शेखावत ने भाजपा के राष्ट्रीय #महामंत्री #कैलाश #विजयवर्गीय पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 2018 के #विधानसभा चुनाव में #भाजपा को हराने में #कैलाश की #महत्वपूर्ण भूमिका थी. 9#भाजपा के #राष्ट्रीय उपाध्यक्ष #प्रभात #झा ने कहां है कि #राजीव #गांधी #फाउंडेशन को #चीन से राशि मिलने के मामले में तत्कालीन #वाणिज्य #मंत्री के तौर पर #कमलनाथ की बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने पूछा कि #कमलनाथ #स्पष्ट करें कि वह #चीन के एजेंट है या उनकी #निष्ठा भारत के प्रति है. 10#केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री #नरेंद्र #सिंह #तोमर ने मध्य प्रदेश की #ग्रामीण #सड़कों के लिए #3322 #करोड़ 92 लाख रुपए की #मंजूरी दी है. इससे 377 सड़कों और 167 #पुलों का #निर्माण होगा.