Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Jun-2020

1 पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के खिलाफ रेत व्यवसायी राजेश पाठक ने प्रशासन से एक शिकायत की है, इसमें पूर्व सांसद पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ खैरलांजी के ग्राम गुनई रेत घाट पर रेत खनन के काम में लगे मजदूरों के साथ मारपीट कर हंगामा मचाया। इस संबंध में पत्रकार वार्ता के दौरान पाठक ने मांग की कि मामले में पूर्व सांसद और उनके साथियों पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिये। 2 खैरलांजी के गुनई रेतघाट में अपने कुछ साथियों के साथ पूर्व सांसद कंकर मुंजारे पर डंपर चालको और जेसीबी आपरेटरों से मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है है कि वे अपने ११ साथियों के साथ गुनई रेत घाट पहुंचे थे, जिसके बाद से अब तक पूर्व सांसद मुंजारे की गिरफ्तारी नही हो सकी है। इस पूरे मामले में अभी तक एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है और गाड़ी को जप्त कर लिया गया है। बता दे की पूर्व सांसद के द्वारा अवैध उत्खनन को लेकर कलेक्टर को भी शिकायत की गई थी। अजय लिल्हारे की शिकायत पर पूर्व सांसद मुंजारे समेत अन्य लोगो के खिलाफ धारा खैरलांजी थाने में धारा 147, 148, 294, 323, 327, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूर्व सांसद की तलाश में जुटी हुई है। 3बिरसा तहसील के किसान संगठन के द्वारा शुक्रवार को किसानों की विभिन्न समस्याओ को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बिरसा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और किसानो की समस्या का निराकरण किये जाने की मांग की है। संगठन के पदाधिकारियो ने बताया कि किसानो के हित में संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फायदा किसानों को नही मिला है जबकि जबरन किसानों से बीमा राशि वसूली जा रही है। ओलावृष्टि उपज क्षतिग्रस्त होने के बाद भी मुआवजा नही मिल पाया है। 4 कोरोना महामारी में जिले में धीरे-धीरे संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में प्रशासन के द्वारा संक्रमण को बढऩे से रोकने के लिये प्रयास किये जा रहे है।शुक्रवार को आईसीएमआर लैब जबलपुर से 11 सेंपल एवं बालाघाट की लैब में टेस्ट किये गये 10 सेंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है ऐसे कुल मिलाकर 21 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस प्रकार जिले में वर्तमान में कोरोना पाजेटिव कुल 8 मरीज है, जिनका उपचार डेडिकेटिेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरीए बालाघाट में किया जा रहा है। 5 कटंगी ब्लाक के अंर्तगत महकेपार चौकी परिसर में गुरूवार को चौकी प्रभारी, शांति व सुरक्षा समिति तथा वन विभाग की संयुक्त पहल पर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान यहां फलदार व छायादार पौधे लगाकर पुलिस व जनसमुदाय ने पर्यावरण सुरक्षा का सामूहिक संकल्प लिया। कार्यक्रम में चौकी प्रभारी ब्रजेश मिश्रा, पूर्व सरपंच लक्ष्मीकांत अग्रवाल, कोडबी सरपंच विजय मेश्राम, कोयलारी सरपंच विजय सोनवाने, गोरेघाट सरपंच रमन बिठले, कन्हडग़ांव सरपंच रेवा गर्दे एवं व वन विभाग से परिक्षेत्र सहायक गोपाल मैराल, भेजेन्द्र सिंह गर्दे, नुपेन्द्र बिसेन का विशेष सहयोग रहा।