Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Jun-2020

1#मध्यप्रदेश के #पूर्व #मुख्यमंत्री #कमलनाथ ने #भारतीय #जनता #पार्टी के #राष्ट्रीय अध्यक्ष #जेपी #नड्डा की #मोदी #सरकार के 1 वर्ष #पूर्ण होने पर #वर्चुअल #रैली की आलोचना करते हुए कहा है कि #कोरोना #महामारी में #भाजपा का #प्रचार #बेहद #शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि #मजदूरों के #पलायन, #लॉकडाउन की #परेशानियों पर #चर्चा की #बजाए #370 तीन #तलाक जैसे #मुद्दों पर #बात की जा रही है. 2#मध्यप्रदेश के #पूर्व #मंत्री #जीतू #पटवारी द्वारा #महिलाओं को लेकर किए गए विवादित #ट्वीट पर #शिकायत के बाद #राष्ट्रीय #महिला #आयोग व #बाल #आयोग ने #कार्रवाई करते हुए #पटवारी को #नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. 3#पूर्व #प्रधानमंत्री #इंदिरा #गांधी पर विवादित #टिप्पणी करने वाले #भाजपा #नेता #संबित #पात्रा के मामले का #संज्ञान भी राष्ट्रीय #महिला #आयोग ने लिया है. 4#कांग्रेस #छोड़ #भाजपा में गए #प्रभु #राम #चौधरी को #डिस्पोजल #प्लेट और #भाजपा #संभागीय #संगठन मंत्री #आशुतोष #तिवारी को #स्टील की #थाली में #भोजन देने का #चित्र #वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इसे #दलित का #अपमान बताया. 5#वहीं इस बारे में #प्रभु #राम #चौधरी का कहना है कि #तिवारी का व्रत था इसलिए उन्हें #स्टील के बर्तन में #भोजन दिया गया #कांग्रेस #सरासर #गलत कर रही है. पत्रिका 6#इमरजेंसी की #बरसी #25 जून को #भारतीय #जनता #पार्टी ने #भाजपा दफ्तर में #ब्लैक #पोस्टर में #आपातकाल की #मुश्किलों पर केंद्रित #चित्र #प्रदर्शनी लगाई. इस अवसर पर #मुख्यमंत्री #शिवराज #सिंह #चौहान भाजपा #प्रदेश अध्यक्ष #विष्णु #दत्त #शर्मा सहित सभी दिग्गज नेता #उपस्थित थे. 7#बोर्ड #ऑफिस #चौराहे पर हुए #प्रदर्शन को लेकर #एमपी #नगर पुलिस ने #भाजपा #विधायक #कृष्णा #गौर और कांग्रेस विधायक #आरिफ #मसूद समेत 14 लोगों के खिलाफ #केस #दर्ज किया है. 8#भू #माफिया #जीतू #सोनी 2 माह से #राजकोट से 16 किलोमीटर दूर एक #फार्म हाउस में #फरारी काट रहा था. उसका #भाई एक #रिश्तेदार के घर #छुपा था. #जीतू #छापे से पहले ही #भाग गया. 9#मध्यप्रदेश में #सहकारी #बैंकों में शीर्ष #पद पर #नियुक्तियों के लिए #सरकार #को-#ऑपरेटिव एक्ट में #बदलाव करने जा रही है, इसके बाद #सांसद व #विधायक #अपेक्स #बैंक से लेकर #सहकारी #बैंकों के #प्रशासक बन सकेंगे. 10#भोपाल #नगर #निगम को #2 #हिस्सों में #बांटने का #प्रस्ताव #सरकार ने #वापस ले लिया है. #इंदौर #नगर #निगम व 9 #अन्य #नगर #पालिकाओं की #सीमा #वृद्धि के #प्रस्ताव भी #वापस लिए गए हैं.