Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Jun-2020

मंदसौर। प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर जिला एवं ब्लाॅक कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में गांधी चैराहा पर पेट्रोल एवं डिजल के मूल्य में निरंतर बेतहाशा मूल्य बढोत्तरी को लेकर के विरोध प्रदर्शन किया। कोरोना गाईड लाईन के पालन करते हुये कांग्रेसजनो ने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा निरंतर पंद्रह दिनो से अधिक समय से प्रतिदिन की जा रही मूल्य बढोत्तरी के विरोध में अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार श्री नारायण नांदेडा को दिया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील ने ज्ञापन का वाचन करते हुये कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा कोरोना काल में बदहाल आर्थिक तंगहाली के बावजुद आम नागरिको पर दोहरा भार डाला जा रहा है। इस दौरान पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री महेन्द्रसिंह गुर्जर, शहर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहम्मद हनीफ शेख, सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।