Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Jun-2020

1#गृह एवं #स्वास्थ्य #मंत्री #नरोत्तम #मिश्रा गुरुवार को अचानक #इंदौर पहुंचे। वे सीधे #अरबिंदो #अस्पताल पहुंचे, जहां #पीपीई #किट पहनकर #कोविड #वार्ड में दाखिल हुए। उनके साथ #जल #संसाधन #मंत्री #तुलसी #सिलावट भी वार्ड में पहुंचे। #गृहमंत्री ने यहां पूरे #वार्ड का #निरीक्षण किया और #कोराेना #मरीजों से बात कर #इलाज के साथ #अन्य #संबंधित जानकारी ली। 2#मध्यप्रदेश के #पूर्व #मुख्यमंत्री #कमलनाथ ने कहा है कि #आज पूरे #देश में सबसे महंगा #पेट्रोल #मध्यप्रदेश में है. पहली बार #डीजल #पैट्रोल से #महंगा हुआ है. #विपक्ष में रहकर #मूल्य #वृद्धि पर #विरोध करने वाले #मौन हैं. 3#पेट्रोल - #डीजल की कीमतों में #लगातार #वृद्धि के विरोध में #मध्यप्रदेश के #पूर्व #मुख्यमंत्री #दिग्विजय #सिंह ने भोपाल में #समर्थकों के साथ #साइकिल चला कर #प्रदर्शन किया. वहीं पूरे #प्रदेश में अनेक जगह #जिला #मुख्यालय पर #प्रदर्शन करके #कांग्रेस ने #विरोध जताया है. 4#पूर्व #मंत्री और #कांग्रेस #नेता #जीतू #पटवारी द्वारा दिए गए बयान '#पुत्र के #चक्कर में 5 #पुत्री पैदा हो गई' को #महिला #विरोधी बताते हुए #मुख्यमंत्री #शिवराज #सिंह #चौहान ने #सोनिया #गांधी से उन्हें पार्टी से #बाहर करने की #मांग की है. 5#वहीं राज्य #महिला #आयोग की अध्यक्ष #शोभा #ओझा ने बयान को #दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि #नेता किसी भी #पार्टी के हो उन पर #पुरुष #प्रधान #समाज की #विचारधारा हावी होती है. 6#मध्यप्रदेश में #मंत्रिमंडल #विस्तार के सिलसिले में #मुख्यमंत्री #शिवराज #सिंह #चौहान 1 - 2 दिन बाद #दिल्ली जा सकते हैं. वहां उनकी #चर्चा #केंद्रीय #मंत्री #नरेंद्र #सिंह #तोमर एवं #भाजपा अध्यक्ष #जेपी #नड्डा, #महासचिव #कैलाश #विजयवर्गीय से होगी. 7#मध्यप्रदेश में #भाजपा अध्यक्ष #जेपी #नड्डा की #वर्चुअल #रैली आज #आयोजित की गई है. इसमें एक #करोड़ लोगों को #जोड़ने का #लक्ष्य रखा गया है. 8#टैक्स #चोरी के मामले में #आरोपी और एक #समाचार #पत्र के मालिक #किशोर #वाधवानी की #अधिमान्यता खत्म करते हुए उनसे विज्ञापनों के #रिकवरी का #आदेश दिया गया है. 9#माफिया #अभियान में फरार हुए #सवा #लाख के #इनामी #जीतू #सोनी के #फरार भाई #महेंद्र #सोनी को #क्राइम #ब्रांच ने #गुजरात में गिरफ्तार किया है. उसे #इंदौर लाया जा रहा है. 10#मंगलवार से सक्रिय हुए #मानसून ने बुधवार को पूरे #मध्यप्रदेश को #कवर कर लिया. 7 #जिले में #सामान्य से 200 या 300 प्रतिशत अधिक #बारिश हो चुकी है. 20 #जिलों में सामान्य से 100% या उससे ज्यादा #पानी #बरस चुका है.