Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Jun-2020

1 मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मिली जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना के चार और पॉजिटिव प्रकरण सामने आये हैं। नये कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में आशीर्वाद त्रिमूर्ति नगर का 29 वर्षीय युवा, इंदिरा हाई स्कूल के माढ़ोताल निवासी 60 वर्षीय महिला एवं इसी क्षेत्र में रहने वाला 45 वर्षीय पुरुष तथा पुराना पुल मंसूराबाद निवासी 30 वर्षीय महिला शामिल हैं। 2 प्रदेश में आये दिन सामने आ रहे अवैध रेत उत्खनन मामलों पर सफाई देते हुए पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सांसद राकेश सिंह ने कहा है कि कांग्रेस के समय प्रदेश में रेत, शराब और भू माफिया पनपा था। उसके दुष्परिणाम आज भी जनता झेल रही । वहीं पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि पर उन्होंने केंद्र सरकार का बचाव करते हुए कहा कि पेट्रोल के दाम पेट्रोल कंपनियों की परिस्थितियों पर छोड़े गए हैं जो कभी घटते हैं कभी बढ़ते हैं।इसमें सीधे तौर पर सरकार का कोई लेना-देना नहीं।उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के पास ना तो कोई नीति है और ना ही कोई सिद्धांत। बाईट - राकेश सिंह, सांसद 3 कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना संक्रमण के लिहाज से हाईरिस्क के रूप में चिन्हित व्यक्तियों का सप्ताह में कम से कम दो बार स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। यादव को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित भी मौजूद थे। 4 नगर निगम में दान के अनाज में किस तरह अधिकारी-कर्मचारी बंदरबांट कर रहे हैं इसका खुलासा आज उस वक्त हुआ जब पिछले तीन-साढ़े तीन माह से बसें बंद होने से दाने-दाने को मोहताज बस ड्राइवर और कंडेक्टर को नगर निगम द्वारा अनाज की किट दी गई। किट में ऊंट के मुंह में जीरा के सामान लगभग ढाई रुपये का सामान जिसमें एक किलो आटा, आधा किलो चावल, एक पाव तेल, आधा किलो दाल थी जिसे लेने से ड्राइवर कंडेक्टरों ने मना कर दिया और आइएसबीटी में सबने मिलकर विरोध भी जताया। 5 किसी जरूरतमंद को यदि सड़क पर नोट की गड्डी मिल जाये तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता... कुछ ऐसा ही नगर निगम में भ्रष्ट अधिकारियों के साथ हुआ। सबसे पहले सेनिटाइज, मास्क खरीदी में वारे-न्यारे किये इसके बाद भोजन बांटने में भी खेल किया। कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ सफाई कर्मियों के अलावा कोरोना कार्य में लगे कर्मचारियों को सेनेटाइज और मास्क खरीदी में गोलमाल की चर्चा जमकर सरगर्म है। 6 निजी बस आपरेटर एवं प्रदेश सरकार की लड़ाई का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। वह अब नये परमिट जारी करने पर पाबंदी लगा दी गई है। इससे जबलपुर मे कई बस संचालक को नुकसान उठाना पड़ सकता है। सूत्रो का कहना है कि प्रदेश सरकार तीन माह का टैक्स माफ करने पर राजी नही हो रही है। मध्यप्रदेश निजी बस आपरेटर एसोसिएशन से उसकी वार्ता विफल हो गई है। बस आपरेटर आधी सवारी भरने भी तैयार नही है। अब उन्होने डीजल दाम बढोत्तरी को देखते हुए बीस से 30 प्रतिशत रेट बढाने की भी मांग रखी है। यहां दो सिस्टम से बस संचालन होता है। पहले सपनि से अनुबंधित और दूसरा परमिट सिस्टम। आरटीओ परमिट जारी करता है। परमिट में प्रति सीट के हिसाब से टैक्स लगता है। सपनि से अनुबंध वाली निजी बस में मासिक यात्री फीस देनी पडती है। 7 साइंस कॉलेज के समीप स्थित एक खंडहरनुमान क्वाटर में आज सुबह एक युवक की सड़ी-गली लाश फांसी पर लटकी मिली। लाश की स्थिति देख अनुमान लगाया जा रहा है कि लाश लगभग तीन दिन पुरानी हो चुकी थी। लाश से आ रही तीव्र दुर्गंध और कीड़े देख किसी की लाश के पास जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी इसके बाद सूचना मिलने पर गरीब नवाज कमेटी के सैय्यद इनायत अली अपने साथियों के साथ पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए शव को नीचे उतार पुलिस की मौजूदगी में शव को पीएम के लिए भिजवाया। मृतक की पहचान सोनू चौहान पिता अज्जू चौहान के रूप में हुई। 8 शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर स्वरूप प्रदान करने तथा रूके हुए अद्योसंरचना एवं विकास कार्यो को गति प्रदान करने के संबंध में संभागायुक्त एवं नगर पालिक निगम जबलपुर के प्रशासक महेशचन्द्र चौधरी ने कलेक्टर भरत यादव, निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष कुमार पाठक एवं नगर निगम के अन्य विभागीय प्रमुखों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यो की विभागवार समीक्षा करते हुए प्रगति की जानकारी ली। 9 सोनकर समाज की महिलाओं ने मंगलवार को शिव पार्वती मंदिर भर्तीपुर में कोरोना वायरस के चलते सेनेटाइजर और मास्क का वितरण किया । महिलाओं ने मंदिर में फुट सेनेटाइजर मशीन भी भेंट की है जो मंदिर प्रांगण में लगाई गई है । वहीं महिलाओं ने लगवान घाटी में शहीद हुए 20 सैनिकों को मौन धारण कर श्रद्दांजलि भी दी ।