1#मध्यप्रदेश के #पूर्व #मुख्यमंत्री #कमलनाथ की #योग करते हुए #पिछले #साल की #तस्वीर #ट्विटर पर #पोस्ट होने के बाद #भाजपा ने #उन पर #झूठ #बोलने का #आरोप लगाया. इस पर #कमलनाथ के #मीडिया #समन्वयक #नरेंद्र #सलूजा ने कहा कि यह #प्रतीकात्मक #तस्वीर है, #भाजपा की #आदत #झूठ #परोसने की है. 2#पूर्व #मंत्री और #कांग्रेस #नेता #डॉक्टर #गोविंद #सिंह ने #मुख्य #सचिव #इकबाल #सिंह #बैंस को #पत्र #लिखकर #कांग्रेस छोड़कर #भाजपा में जाने वाले #नेताओं की #अनुशंसा पर #फर्जी तरीके से #मनरेगा के #काम कराए #जाने की #जांच की #मांग की है. 3#राज्यसभा #चुनाव के #बाद अब #मध्यप्रदेश में #एक बार #फिर #मंत्रिमंडल #विस्तार की #कवायद #शुरू हो गई. #25-26 #नामों के #बारे में #केंद्रीय #नेतृत्व से #जल्द #बात की जाएगी. 4#मध्यप्रदेश के #मुख्यमंत्री #शिवराज #सिंह #चैहान ने कहा है कि #संबल #योजना को अब #गरीबों के लिए #संपूर्ण #सुरक्षा #चक्र के #रूप में #बनाया जा रहा है. हर #क्षेत्र की #योजना और #सहायता को #इसी #दायरे में #लाया #जा रहा है. 5#केंद्रीय #इस्पात #मंत्री #फग्गन #सिंह #कुलस्ते ने #बालाघाट की एक #खदान में #चीनी #कंपनी #द्वारा #भारतीय #मजदूरों को #काम पर #नहीं लिए #जाने के #मामले में #कंपनी #प्रबंधन से #बात की है. बाद में #कंपनी के #काम को #बंद #करा दिया गया. 6#सीमा पर #तनाव के बाद भी #मध्य #प्रदेश में #लोक #निर्माण #विभाग सहित #अनेक #सरकारी #ठेकों में #प्रत्यक्ष या #परोक्ष #रूप से #चीन की #सामग्री का #उपयोग #किया जा रहा है. #चीनी #कंपनियां #भारतीय #मजदूरों को #पहले तो #रखती हैं, बाद में #किसी #बहाने से #निकालकर अपने #मजदूरों को #मौका देती हैं. 7#प्रदेश में #बसों का #संचालन #ठप होने के #बाद #संचालक अब #कोर्ट जाने की #तैयारी में हैं. #देश के #7 #राज्यों ने #लॉकडाउन #अवधि का #टैक्स #माफ कर दिया है #लेकिन #मध्यप्रदेश #राजी नहीं है. 8#मध्यप्रदेश में #कोरोना के #500 #मरीजों की #मौत के बाद अब #जाकर #स्वास्थ्य #विभाग की #नींद खुली है और #प्रमुख #सचिव #फैज #अहमद #किदवई #द्वारा सभी #कलेक्टर को#दिशा-#निर्देश जारी कर #स्क्रीनिंग तथा #सेंपलिंग में #बरती #लापरवाही की तरफ #ध्यान #दिलाया गया है. 9#भोपाल में #क्राइम #ब्रांच ने #कोरोना #मरीजों की #हिस्ट्री #निकाल कर #खुलासा किया है कि #संक्रमित के #संपर्क में आने #वाले #लोगों की #औसत #संख्या #10 तक #पहुंची है. #संक्रमित में #सबसे #ज्यादा #41.48ः #21 से #40 साल के #युवा हैं. 10#संक्रमित #विधायक #ओमप्रकाश #सकलेचा के #संपर्क में आने वाले #विधायक #यशपाल #सिंह #सिसोदिया उनकी #पत्नी, #विधायक #दिलीप #कुमार #मकवाना, #देवीलाल #धाकड़, #अनिरुद्ध #माधव और #दिलीप #परिहार की #कोरोना #रिपोर्ट #नेगेटिव आई है.