Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Jun-2020

मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के बाद अब बीजेपी के भी एक विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही एकदम हड़कंप मच गया. सकलेचा नीमच की जावद सीट से विधायक हैं और शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए भोपाल आए थे ऐसे में विधायकों में घबराहट फैल गयी जो चुनाव के दौरान उनके संपर्क में आए थे. विधायकों ने कोरोना टेस्ट कराने के लिए अस्पताल पहुंचना शुरू कर दिया है. l इसके साथ ही ओमप्रकाश सकलेचा दो दिन से लगातार भोपाल में सक्रिय थे. वो गुरुवार को राज्यसभा चुनाव के सिलसिले में भोपाल में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में भी शामिल हुए थे. इस बैठक में बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और सीएम शिवराज सहित सभी विधायक मौजूद थे.उनके साथ संगठन के बीजेपी प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, भी थे बैठक में थे. इसके साथ ही सकलेचा डिनर में भी शामिल हुए थे. उसमें बीजेपी के साथ एसपी, बीएसपी और निर्दलीय विधायक भी मौजूद थे. इसके ठीक अगले दिन शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए वो विधानसभा भवन आए थे और अपना वोट डाला था. इन दो दिन में वो दर्जनों लोगों के संपर्क में रहे.