1#मध्य #प्रदेश में #कोरोना के #156 #नए #केस #सामने आए। #संक्रमितों की #संख्या #11582 हो गई है। #इनमें #8748 #स्वस्थ #होकर #घर #लौट चुके हैं। #बीते #24 #घंटे में #7008 #सैंपल की #जांच #रिपोर्ट आई। #6852 #निगेटिव रहे। #65 #सैंपल #रिजेक्ट हुए। #9 #मौतों की #पुष्टि हुई। #मरने #वालों की #कुल #संख्या #495 हो गई। 2#मध्य #प्रदेश के #पूर्व #मुख्यमंत्री #कमलनाथ ने #चेतावनी #दी है कि #कांग्रेस #कार्यकर्ताओं को #प्रताड़ित करने वाले #अधिकारियों का #ध्यान #रखा जाए #क्योंकि समय #बदलते देर #नहीं लगती. #उन्होंने कहा कि #हमारा #लक्ष्य #24 #विधानसभा #सीटों के #होने वाले #उपचुनाव में #कांग्रेस को #जीत #दिलाने का #होना चाहिए. 3#मध्यप्रदेश में #राज्यसभा #चुनाव में #भारतीय #जनता #पार्टी के #ज्योतिरादित्य #सिंधिया एवं #सुमेर #सिंह तथा #कांग्रेस के #दिग्विजय सिंह #विजयी रहे हैं. 4#दिग्विजय को #57 #सिंधिया को #56 और #सुमेर #सिंह को #55 #वोट मिले. #फूल #सिंह #बरैया #36 #वोट के साथ #चुनाव हार गए. 5#गृह #मंत्री #नरोत्तम #मिश्रा के #बंगले पर #शुक्रवार को #भाजपा के #नेता और #केंद्रीय #मंत्री #नरेंद्र #सिंह #तोमर ने 1 घंटे #एकांत #वार्ता की. #तुलसी #सिलावट, #गोविंद #सिंह #राजपूत, #संजय #पाठक, #अशोक #रोहाणी,#हरिशंकर #खटीक और #रमेश #मेंदोला भी #उप #चुनाव पर #चर्चा #करने पहुंचे. 6#मध्यप्रदेश #भाजपा के #पूर्व #अध्यक्ष #राकेश #सिंह ने कहा है कि #भारतीय #जनता #पार्टी #प्रदेश में #विधानसभा #उपचुनाव में सभी #24 #सीटें #जीतेगी. #उन्होंने कहा कि #ज्योतिरादित्य #सिंधिया का #चंबल-#ग्वालियर ही #नहीं #पूरे #मध्यप्रदेश में #उपयोग किया #जाएगा. 7#मध्यप्रदेश के #मुख्यमंत्री #शिवराज #सिंह #चैहान ने #शुक्रवार को #लद्दाख में #भारत - #चीन #सीमा पर #शहीद #रीवा के #दीपक #सिंह के #अंतिम #संस्कार में #अर्थी को #कंधा #दिया और कहा कि #भारत #चीन की #कायराना #हरकत का #मुंहतोड़ #जवाब #देगा. #उन्होंने कहा कि #हम #सब #मिलकर #चीनी #सामानों का #बहिष्कार करेंगे. 8#मध्यप्रदेश के #पूर्व #नेता #प्रतिपक्ष #अजय #सिंह ने #सुझाव दिया है कि #शहीदों के #नाम पर #जनता #कोष #गठित #किया जाए. #उन्होंने कहा कि #इसके लिए हर #खाताधारक से #प्रतिमाह #एक #रुपए इस #कोष में #ट्रांसफर हो. 9#इंदौर में #दोपहर में #गृह #मंत्रालय के #नाम से #जारी #आदेश को #लेकर #डीआईजी #हरिनारायणचारी #मिश्र ने सभी #अफसरों और #टीआई को #50 तरह के #चाइनीज #ऐप तुरंत #डिलीट करने का #आदेश #जारी कर दिया, #लेकिन #बाद में इसे #वापस लेते हुए कहा कि #पुलिस #मुख्यालय #नए #सर्कुलर के साथ #आदेश #जारी करेगा. 10#लॉकडाउन के #दौरान #घाटा उठाने #वाले #मध्यप्रदेश के #निजी #बस #ऑपरेटर #टैक्स #माफी और #किराया #बढ़ाने की #मांग पर #अड़े हुए हैं. #सरकार ने #8 #जून से #बसों के #संचालन की #छूट दे दी है #लेकिन किसी #तरह की #रियायत से #इनकार #कर दिया है.