Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Jun-2020

राज्यसभा की तीन सीटों की वोटिंग आखिरी विधायक के वोट डालने पर पूरी हो गई। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी कोरोना पाजिटिव हैं और वे पीपीई किट पहनकर विधानसभा पहुंचे थे। अब शाम 6 बजे तक तीनों सीटों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी उम्मीदवार बनाए गए हैं। जबकि कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया उम्मीदवार हैं सुबह ठीक 9 बजे मतदान शुरू होते ही पहला वोट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने डाला। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मतदान करने पहुंचे। मतदान के दौरान कोविड-19 बीमारी के संक्रमण से निर्वाचकों एवं निर्वाचन प्रक्रिया से संबद्ध अमले के बचाव के मद्देनजर समुचित ऐहतियात एवं व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित की गई थीं। मतदान में विधानसभा के 206 सदस्‍य हिस्सा लिया। इनमें भाजपा के 107, कांग्रेस के 92, बसपा के दो, सपा का एक और चार निर्दलीय सदस्य शामिल हैं। भाजपा विधायक करीब साढ़े आठ बजे ही विधानसभा परिसर में पहुंच गए थे। वहीं, कांग्रेस विधायक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर इकट्ठे होने के बाद विधानसभा परिसर पहुंच गए हैं। विधानसभा के गेट पर विधायकों की थर्मल सक्रीनिंग के बाद प्रतीक्षाकक्ष में बैठाया गया। यहां उनसे लिखित में उनकी और परिवार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है। मतदान के लिए कांग्रेस विधायकों का श्यामला हिल्स स्थित पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर पहुंचना सुबह 8 बजे ही शुरू हो गया था। इसके बाद कांग्रेस के विधायक 2 बसों से विधानसभा के लिए रवाना हो गए। कमलनाथ खुद बस से विधायकों के साथ विधानसभा गए।