Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Jun-2020

1#कांग्रेस में #क्रास #वोटिंग की #आशंका के #बीच #मध्यप्रदेश की #राज्यसभा #चुनाव की #तीन #सीटों पर #आज #सुबह #वोटिंग #शुरू हो गई। इसमें #भाजपा की दो और #कांग्रेस की #एक #सीट #पक्की #मानी जा रही है। #सुबह #करीब 9 बजे #पूर्व #मुख्यमंत्री #कमलनाथ #शासकीय #निवास से #दो #बसों में अपने #विधायकों को #लेकर #वोटिंग के लिए #विधानसभा पहुंच गए। 2#मध्यप्रदेश के #पूर्व #मुख्यमंत्री #कमलनाथ #आगामी #उपचुनाव तक #मध्यप्रदेश #विधानसभा में #नेता #प्रतिपक्ष #बनाए जा सकते हैं. #पूर्व #मंत्री #सज्जन #सिंह #वर्मा ने कहा है कि #कमलनाथ ही #नेता #प्रतिपक्ष की #भूमिका #निभाएंगे इस #बात को #लेकर कोई #संशय नहीं है. 3#मुरैना #जिले की #सुमावली #सीट से #भाजपा के #टिकट पर #विधानसभा #चुनाव #लड़े #अजब #सिंह #कुशवाहा #कांग्रेस में #शामिल हो गए हैं. उन्होंने #पूर्व #मंत्री #बाला #बच्चन के साथ #प्रदेश #अध्यक्ष #कमलनाथ के #निवास पर पहुंचकर #सदस्यता #ग्रहण की. 4#पूर्व #विधायक #रजनीश #सिंह को #मध्यप्रदेश #कांग्रेस #सेवा #दल का #अध्यक्ष #नियुक्त #किया गया है. उनकी #नियुक्ति #कांग्रेस #सेवा #दल के #राष्ट्रीय #अध्यक्ष #लाल #जी #देसाई ने की. 5#कांग्रेस #विधायक #लक्ष्मण #सिंह #दूसरे दिन भी #बैठक और #माॅक #पोल से #गायब रहे. #विधायक #के.#पी. #सिंह ने कहा कि #लक्ष्मण #सिंह #सीनियर #नेता हैं इसलिए #उनको #ट्रेनिंग की #जरूरत नहीं. 6#भाजपा के #वरिष्ठ#नेता #विक्रम #वर्मा ने कहा है कि #पार्टी में जो #3सिंधिया #समर्थकों की #भीड़ बढ़ रही है उनसे #भाजपा के #मूल #कार्यकर्ताओं का #समन्वय #कैसे होगा. #वर्मा #चुनाव #संचालन #समिति की #बैठक में #बोल रहे थे. 7#बैठक में #केंद्रीय #मंत्री #नरेंद्र #सिंह #तोमर की मौजूदगी में #मुख्यमंत्री #शिवराज #सिंह #चैहान और #भाजपा #प्रदेश #अध्यक्ष #वीडी #शर्मा ने कहा कि #चुनाव ना #केवल #संभालना है #बल्कि #जिताना भी है. 8#टिकट कटने से #आहत #पूर्व #मंत्री #दीपक #जोशी #वरिष्ठ #नेताओं से #मुलाकात के #बाद भी नहीं माने हैं. उन्हें #प्रहलाद #पटेल #प्रदेश #भाजपा #कार्यालय लेकर #आए थे. 9#केंद्रीय #कृषि #मंत्री #नरेंद्र #सिंह #तोमर ने कहा है कि #प्रवासी #मजदूरों को उनके #गांव #क्षेत्रों में #आजीविका #उपलब्ध #कराने के #उद्देश्य से #20 #जून से #प्रारंभ हो #रहे #देशव्यापी #गरीब #कल्याण #रोजगार #अभियान में #मध्यप्रदेश के #24 #जिले शामिल हैं. 10#मध्यप्रदेश #सरकार ने #भोपाल #कलेक्टर #तरुण #पिथोड़े को #डायरेक्टर #फूड बनाते हुए #2009 #बैच के #आईएएस #अधिकारी #अविनाश #लवानिया को #भोपाल का #नया #कलेक्टर बनाया है. #लवानिया #गृह #मंत्री #नरोत्तम #मिश्रा के #दामाद हैं.